कावासाकी निंजा 650 मोटरसाइकिल को लेकर आया बड़ा अपडेट, विदेश में लांच हुई नए कलर में

कावासाकी निंजा 650 न्यू कलर ऑप्शन
कावासाकी निंजा 650 न्यू कलर ऑप्शन
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

कावासाकी निंजा 650 मोटरसाइकिल में आप लोगों को कई सारे फीचर दिए जाते हैं इसमें आप लोगों को वर्तमान में भारत में टोटल एक ही कलर ऑप्शन उपलब्ध है जो की लाइम ग्रीन कलर है.

लेकिन अभी हाल ही में खबर आ रही है कि इस निंजा 650 मोटरसाइकिल का नया वर्जन दूसरे देशों में लॉन्च कर दिया गया है जो की 2025 कावासाकी निंजा 650 मोटरसाइकिल है. इस मोटरसाइकिल के डिजाइन और इंजन में कोई बताओ ना करते हुए कंपनी ने केवल नए कलर ऑप्शन में से लांच किया है।

कावासाकी निंजा 650

अगर इस मोटरसाइकिल की बात करें तो इसमें आप लोगों को निंजा 650 का KRT न्यू वर्जन वी देखने के लिए मिलता है जैसे अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है यह एक रेसिंग बाइक होने के साथ-साथ बेहतर ग्राफिक्स के साथ कंपनी ने ऐसे साल 2012 में सबसे पहले लांच किया था.

अगर फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में आप लोगों को 649 सीसी के इंजन के अलावा 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और 6 स्पीड गियर बॉक्स 196 किलोग्राम कुल वजन तथा 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी मिल रही है। ‌ फ्रंट और रियर बैक डिस्क 17 इंच के एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर उपलब्ध है.

कावासाकी निंजा 650 इंजन डीटेल्स

निरंजन क्षेत्र 50 में आपको 649 सीसी का पावरफुल bs6 इंजन दिया गया है जो की 8000 आरपीएम पर 67.3 बीएचपी की पावर और 6700 आरपीएम पर 64 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. इसमें दावे के मुताबिक 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और 450 किलोमीटर की रेंज तथा 210 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिल रही है..

कावासाकी निंजा 650 फीचर्स

अगर फीचर्स की बात कर तो इस मोटरसाइकिल में टीएफटी कलर डिस्प्ले, एलइडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रेक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राईडिंग मोड और डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम, के अलावा डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर, और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर भी दिया गया है.

कावासाकी निंजा 650 न्यू कलर ऑप्शन

इससे पहले भारत में जापानी बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी निंजा 650 का केवल लाइम ग्रीन कलर ऑप्शन ही उपलब्ध था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो अभी हाल ही में कंपनी इसके दो नए कलर को विदेशों में लॉन्च कर दिया है.. इसमें कंपनी ने ऑरेंज कलर के साथ ही के KRT संस्करण भी लॉन्च कर दिया है।

कावासाकी निंजा 650 कीमत

इस मोटरसाइकिल को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि निंजा 650 को भारत में 840920 ऑन रोड , दिल्ली कीमत है. जबकि आप इसे EMI प्लान पर खरीद सकते हैं इसके लिए अगर आप मिनिमम रुपए 40447 डाउन पेमेंट जमा करते हैं, तो बैंक के द्वारा आपको 768500 का लोन उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसके बाद यह बाइक आप 10% ब्याज की दर से आने वाले 3 सालों के लिए 27751 रुपए की प्रति महीने ईएमआई पर खरीद सकते हैं.

FeatureDetail
Engine649cc BS6
Power67.3 bhp at 8000 rpm
Torque64 Nm at 6700 rpm
Mileage30 kmpl (claimed)
Range450 kilometers (claimed)
Top Speed210 kmph (claimed)
DisplayTFT Color Display
LightingLED Lighting
ConnectivityBluetooth Connectivity
Traction ControlYes
Riding ModesMultiple
BrakesDual Channel ABS
Instrument ClusterDigital (Odometer, Speedometer, Fuel Gauge, Tachometer, Trip Meter)
Other IndicatorsGear Indicator, Low Fuel Indicator, Low Oil Indicator, Low Battery Indicator, Service Reminder Indicator
Color Options (India)Lime Green
Color Options (Global)Lime Green, Orange, KRT Edition
Price (On-Road, Delhi)₹8,40,920
EMI (Down Payment)₹40,447 (minimum)
EMI (Loan Amount)₹7,68,500
EMI (Monthly)₹27,751 (3 years, 10% interest)


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.