न्यू मॉडल Kawasaki Ninja 650 बाइक जल्द होगी लॉन्च, कीमत में भी होगा बदलाव

Kawasaki Ninja 650 Price
Kawasaki Ninja 650 Price
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Kawasaki Ninja 650: अगर आप 650 सीसी के अंतर्गत आने वाली Kawasaki निंजा कि इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो आप लोगों को बता देना चाहते हैं कि इस मोटरसाइकिल की कीमत के साथ ही कंपनी एक नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसकी कीमतों में बदलाव होने का रुमाल है।

हालांकि 2025 में कंपनी न्यू मॉडल कावासाकी निंजा 650 का नया बाद लांच कर सकती है. इसके अलावा इस मॉडल में आप लोगों को दोनों कलर ऑप्शन के साथ ही ₹15000 अधिक कीमत होने का अनुमान भी लगाया गया है. इस मॉडल में मल्टीपल कलर ऑप्शन के अलावा पावरफुल इंजन और कई सारे फीचर्स में बदलाव होने का अभी अनुमान है.

Kawasaki Ninja 650 Price

कंपनी की इस मॉडल की कीमत की बात करें तो भारत में अभी फिलहाल इसको जो पुराना मॉडल है इसकी कीमत 8 लाख 8,08,948 रुपए ऑन रोड प्राइस कीमत है. लेकिन जो नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है इसकी कीमत में ₹10000 अधिक होने का भी अनुमान है. इसके अलावा आपको बताओ नहीं कि आप लोग इस मोटरसाइकिल को फाइनेंस प्लान के अंतर्गत किस्तों में भी खरीद सकते हैं.

Kawasaki Ninja 650 Mileage

इसमें आप लोगों को 649 सीसी का पैरेलल ट्विन पावरफुल इंजन दिया जा रहा है यह इंजन 8000 आरपीएम पर 67.3 बीएचपी की पावर और 6700 आरपीएम पर 64 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम में इसमें आप लोगों को 30 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के अलावा कंपनी 450 किलोमीटर की रेंज और 210 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड भी देने वाली है।

Kawasaki Ninja 650 फीचर्स

इसमें आप लोगों को डिजिटल फीचर्स दिए गए हैं कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, एवरेज स्पीड इंडिकेटर, डिजिटल टेकोमीटर, कॉल एसएमएस अलर्ट, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो तेल इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर , मोबाइल एप कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन, एलईडी हेडलाइट, एलईडी ब्रेक लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल भी दिया गया है.

कावासाकी निंजा 650 के स्पेसिफिकेशन

जबकि Kawasaki Ninja 650 में आप लोगों को लाइन ग्रीन कलर ऑप्शन के अलावा स्पेसिफिकेशन के रूप में 6 स्पीड गियरबॉक्स, चैन ड्राइव ट्रांसमिशन, लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम, असिस्ट और स्लिपर क्लच, 15 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 2.3 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी, डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर वीक डिस्क तथा 17 इंच के एलॉय व्हील्स के अलावा इस बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं.

CategoryDetails
ManufacturerKawasaki
ModelKawasaki Ninja 650
Engine649cc parallel-twin engine
Power67.3 BHP @ 8000 RPM
Torque64 Nm @ 6700 RPM
Mileage30 km/l
Range450 km
Top Speed210 km/h
Current Model Price₹8,08,948 (on-road price)
New Model Price Estimate (2025)₹8,18,948 (on-road price, estimated)
EMI OptionAvailable
Features– Digital Instrument Console
– Digital Odometer
– Digital Speedometer
– Digital Fuel Gauge
– Hazard Warning Indicator
– Average Speed Indicator
– Digital Tachometer
– Call/SMS Alert
– Gear Indicator
– Low Fuel Indicator
– Low Oil Indicator
– Low Battery Indicator
– Mobile App Connectivity
– Automatic Headlight On
– LED Headlight
– LED Brake Light
– LED Turn Signal
Specifications– Color Options: Lime Green, Multiple Colors
– Gearbox: 6-speed
– Transmission: Chain Drive
– Cooling System: Liquid Cooled
– Clutch: Assist and Slipper Clutch
– Fuel Tank Capacity: 15 liters
– Reserve Fuel Capacity: 2.3 liters
– Braking System: Dual Channel ABS
– Brakes: Front and Rear Disc
– Wheel Size: 17 inches (Alloy Wheels)
– Tyres: Tubeless