दिवाली पर लॉन्च होगी Kawasaki की 400cc की पावरफुल बाइक, मिलेगा 26 kmpl का माइलेज

Kawasaki Z400
Kawasaki Z400
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group


Kawasaki
हाई रेंज वाली प्रीमियम बाइक बनाने में सबसे टॉपर आता है हालांकि इसकी बाइक्स रॉयल एनफील्ड और जावा जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों को टक्कर देती है. परंतु आज हम किस आर्टिकल में कावासाकी की एक और लेटेस्ट अपकमिंग 400 सीसी की स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल के बारे में बताने वाले हैं जिसका नाम Kawasaki Z400 होने वाला है ।

यह एक एडवेंचर और भारत कैटेगरी की बाइक लग रही है. जिसकी वजह से इसमें आपको 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज के साथ ही 112 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड जैसे कई सारे एडवांस फीचर भी मिलने वाले हैं। ‌ फीचर्स के बारे में जानकारी आपको आगे दे दी गई है हालांकि अगर आप इस बाइक के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो उस पूरे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं.

Kawasaki Z400 लॉन्च डेट और कीमत

आधिकारिक तौर पर इस बाइक के संबंध में हमारे पास कोई भी जानकारी नहीं है लेकिन कावासाकी Z400 अपकमिंग बाइक की बात करें तो ऐसे भारतीय मार्केट में नवंबर 2024 के आसपास यानी की दिवाली के अवसर पर लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत की बात करें तो भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 4 लाख रुपए एक्स शोरूम के आसपास होने का अनुमान है.

400 सीसी का मिलेगा इंजन

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि इसमें आप लोगों को 400 सीसी की सेगमेंट में 399 सीसी का पावरफुल इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 4 स्ट्रोक, Liquid cooled, Parallel Twin होने वाला है. जो की अधिकतम पावर 45 बीएचपी की 10000 आरपीएम पर और 38 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क 8000 आरपीएम पर जनरेट करने में सक्षम होगा. इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स भी कंपनी देने वाली है.

कावासाकी Z400 के फीचर

अब इस 400 सीसी की अपकमिंग मोटरसाइकिल में फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आप लोगों को एक आकर्षक डिजाइन के साथ ही यह निंजा 400 के समान ही होने वाली है. जिसमें Trellis Frame, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ डिजिटल टेकोमीटर, एनालॉग मौक‌अप, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज और ABS इंडिकेटर भी आने वाला है.

इतना ही नहीं इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मोबाइल एप कनेक्टिविटी वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं. जबकि स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें आप लोगों को 22 से लेकर 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज अलग-अलग राईडिंग मोड में दिया जा सकता है। इसमें 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी होने का अनुमान है और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी मुश्किल घड़ी में काम आने के लिए होने वाली है।

इनसे होगा जमकर कंपटीशन

अपकमिंग मोटरसाइकिल Kawasaki Z400 का कंपटीशन की बात करें तो इसका कंपटीशन कावासाकी कंपनी की खुद की ही दूसरी कावासाकी निंजा 400 मोटरसाइकिल से होने वाला है. इसके अलावा बेनेली TNT 300, Yamaha MT 03, जैसी दूसरी 300 से लेकर 400 सीसी की मोटरसाइकिल के साथ इसका कंपटीशन जमकर हो सकता है.


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.