
भारत में इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर का दौर है. प्रत्येक व्यक्ति पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान होकर इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ लगातार आगे बढ़ते जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर विचार कर रहे थे इस आर्टिकल में हम आपके सस्ती और बजट की भीतर आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम इलेक्ट्रिक ई-सिटी जिप रखा गया है. हालांकि इसे अभी लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन आने वाले महीने में इसे लॉन्च किए जाने की संभावना है.
Lectrix ECity Zip Launch Date
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्केट में अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है. लेकिन ऐसा अनुमान है कि आने वाले महीने में यानी की जून 2024 में ऐसे लॉन्च किए जाने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है. इसके संबंध में कंपनी ने लांच होने के संबंध में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया है. बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल के अनुसार यह जानकारी दी गई है.
बजट के भीतर होगी सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो ऐसे बजट के भीतर रखने का फैसला लिया गया है यह 80000 से 90000 रुपए के बीच में भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्केट में दस्तक देने वाली है. जिसके बाद सभी ग्राहक इसे खरीदने के लिए सक्षम हो जाएंगे. एक बार यह लॉन्च हो जाती है तो इसे फाइनेंस प्लान के अंतर्गत किस्तों में भी खरीद पाना संभव हो जाएगा.
Lectrix ECity Zip के संभावित फीचर
इलेक्ट्रिक ई सिटी जिप मोटरसाइकिल के संभावित फीचर की बात करें तो इसके अंतर्गत आप लोगों को डिजाइन कोई खास मिलने वाला नहीं है लेकिन डिजिटल स्पीडोमीटर लो बैट्री इंडिकेटर मोबाइल एप कनेक्टिविटी हाइलोजन बल्ब हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट एलइडी तैल लाइट एलईडी टर्टल सिग्नल आर्टिफिशियल साउंड टच स्क्रीन जैसे फीचर में लेकर संभावना है. इसके अलावा एक हाई वोल्टेज की बैटरी मिल सकती है.
Lectrix ECity Zip स्पेसिफिकेशंस
अगर इसके स्पेसिफिकेशंस (Lectrix ECity Zip) की बात करें तो 65 किलोग्राम का कुल वजन होने के साथ-साथ 760 मिली मीटर की सीट हाइट, 165 मिली मीटर की ग्राउंड क्लीयरेंस, फ्रंट और रियर ब्रेक ड्रम होने के साथ-साथ CBS ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा सकता है. इसके अलावा 12 इंच के और 10 इंच के फ्रंट और रियर ब्रेक साइज के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और कॉईल इंस्पायरिंग रियर सस्पेंशन दिया गया है.
जबकि इसे 45 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड के साथ एक और पावर दो राईडिंग मोड के अंतर्गत लॉन्च किया जा सकता है. इसमें आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, बीएलडीसी मोटर लिथियम आयन बैटरी पोर्टेबल चार्जर 155 किलोग्राम कैरिंग कैपेसिटी के साथ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाली होने वाली है.
Lectrix ECity Zip का इंजन
रिपोर्ट के अनुसार Lectrix कंपनी की आने वाली सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी हद तक पावरफुल इंजन दिया जा सकता है. जो की एलडीसी मोटर के साथ आने वाला है. इसके अलावा इसमें हाई वोल्टेज की बैटरी 2 किलोवाट लिथियम आयन की दी जा सकती है यह बैटरी अधिकतम पावर 1300 वाट की और 800 वाट की रेटेड पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी. इसकी मदद से 75 किलोमीटर की रेंज के साथ इसमें आपको 45 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम हाई स्पीड मिलेगी.
विशेषता | विवरण |
---|---|
वजन | 65 किलोग्राम |
सीट हाइट | 760 मिलीमीटर |
ग्राउंड क्लियरेंस | 165 मिलीमीटर |
ब्रेक | फ्रंट और रियर ब्रेक ड्रम, CBS ब्रेकिंग सिस्टम |
सस्पेंशन | टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, कॉईल इंस्पायरिंग रियर सस्पेंशन |
टॉप स्पीड | 45 किलोमीटर प्रति घंटा |
राइडिंग मोड | दो राइडिंग मोड (पावर डो, इको) |
इंजन | एलडीसी मोटर |
बैटरी | 2 किलोवाट लिथियम आयन बैटरी (1300 वाट की अधिकतम पावर, 800 वाट की रेटेड पावर) |
रेंज | 75 किलोमीटर |

मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.