
कुछ समय पहले ओकाया कंपनी की तरफ से एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया गया था. अभी इस लॉन्च हुए एक महीना भी कंप्लीट नहीं हुआ है कि ऐसे में लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. अगर आप भी एक सस्ती बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे चार्ज कर रहे हैं तो हम आपको ओकाया फेरिटो डिसरप्टर इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं. जो कि आपके बजट के भीतर मिल जाती है और एक बार चार्ज पर आप लोग इसे 129 किलोमीटर से दौड़ा सकते हैं इसमें आपको 4 किलो वाट की बैटरी दी जाती है.
25 पैसे में चलेगी 1 किलोमीटर
जानकारी के मुताबिक Okaya Ferrato Disruptor इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी सारे एडवांस फीचर दिए जाते हैं इसके अलावा स्कूटर को चलाने के लिए आप लोगों को कम खर्च की आवश्यकता है. इसको फुल चार्ज होने में लगभग 32 रुपए का खर्चा आता है. और एक बार फोन चार्ज करने पर आप लोग इसे 129 किलोमीटर तक चला सकते हैं इसके अलावा यह बाइक अगर 1 किलोमीटर चली जाए तो 25 पैसे में आप लोग इसे 1 किलोमीटर चला सकते हैं. जो कि पेट्रोल को मुकाबले बहुत ही कम खर्च करती है.
शानदार मिलता है बैट्री पैक
बैटरी की बात करें तो Okaya Ferrato Disruptor की इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आप लोगों को एक बैटरी 3.3 किलोवाट की पावर के साथ दी जाती है. यह बैटरी इतनी अधिक पावरफुल है कि पोर्टेबल हम चार्ज के साथ इसको चार्ज मिलेगा 5 घंटे का समय लगता है और एक बार चार्ज पर यह बैटरी अच्छा चलो 37 किलोवाट की अधिकतम पावर जेनरेट करती है. इसके अलावा चार्जिंग होने वाला 5 घंटे का समय लेती है.
मिलती है शानदार फीचर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में
अगर फीचर की बात करें तो Okaya Ferrato Disruptor में कंपनी की तरफ से आप लोगों को फ्रंट ब्रेक डिस्क दिए जाते हैं इसके अलावा PMSM मोटर, रियर ब्रेक डिस्क, कॉम्बी ब्रेक ब्रेकिंग सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट , राईडिंग मोड स्विच, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ वाई-फाई कनेक्टिविटी, 3 साल 38000 किलोमीटर की बैटरी की वारंटी, मोबाइल अप कनेक्शन के साथ पोर्टेबल हम चार्ज भी दिया जाता है.
शानदार मिलते हैं स्पेसिफिकेशंस
Okaya Ferrato Disruptor इलेक्ट्रिक Bike में रिमोट स्टार्ट ऑप्शन दिया गया है इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कमीशन ब्लूटूथ वाई-फाई कनेक्टिविटी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट एक्सटर्नल स्पीकर्स, स्पीडोमीटर, राईडिंग मोड, स्प्लिट सीट, अंडर सीट स्टोरेज, एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट एलइडी तैल लाइट जो बैट्री इंडिकेटर टर्न लैंप सिग्नल, टॉप स्पीड, 6.37 किलोवाट की पीक पावर, 228 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क, लिथियम आयन बैट्री ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध है.
129 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज, को बैटरी अलर्ट भी दिया गया है. हालांकि अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कहना चाहते हैं तो बता दे कि इसको खरीदने के लिए आप लोगों को लगभग 3 महीने का वेट करना पड़ेगा क्योंकि कंपनी ने सभी कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है और ग्राहकों के लिए अभी खरीदारी के लिए कुछ समय बाद जारी कर दिया जाएगा.
विशेषताएँ | जानकारी |
---|---|
इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम | Okaya Ferrato Disruptor |
चार्ज पर दौड़ने की क्षमता | 129 किलोमीटर |
बैटरी क्षमता | 4 किलोवाट |
चार्ज की लागत | लगभग ₹32 |
1 किलोमीटर में चालने की कीमत | 25 पैसे |
चार्जिंग समय | 5 घंटे |
बैटरी लाइफ | 3 साल या 38,000 किलोमीटर |
बैटरी चार्जिंग की वर्तमान दर | 5 घंटे |
बैटरी पैक मिलेगा जब पूरी तरह से चार्ज | 37 किलोवाट |
फीचर्स | फ्रंट ब्रेक डिस्क, PMSM मोटर, रियर ब्रेक डिस्क, कॉम्बी ब्रेक ब्रेकिंग सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट, राइडिंग मोड स्विच, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ वाई-फाई कनेक्टिविटी, 3 साल 38000 किलोमीटर की बैटरी की वारंटी, मोबाइल अप कनेक्शन, पोर्टेबल हम चार्ज |

मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.