OLA Electric Roadster: धमाकेदार अंदाज में जंग लांच होगी ओला की न्यू इलेक्ट्रिक बाइक

OLA Electric Roadster
OLA Electric Roadster
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

OLA Electric Roadster: भारतीय मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक का सीधा कंपटीशन अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से हो रहा है लेकिन आज के आर्टिकल में OLA की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक Electric Roadster के बारे में बताने जा रहे हैं .

जो स्कूटर से एकदम अलग होने वाली है और न्यू एडवेंचर डिजाइन में कंपनी इसे लांच करने की तैयारी कर रही है इसके संबंध में कुछ डिटेल्स में जानकारी सामने आई है और भाविष अग्रवाल के द्वारा सोशल मीडिया पर आने वाली ओला इलेक्ट्रिक बाइक को टीज करते हुए इनफॉरमेशन भी दे दी है।

OLA Electric Roadster

भारतीय मार्केट में आने वाली OLA Electric Roadster इलेक्ट्रिक बाइक एक बढ़िया बैट्री पैक के साथ लॉन्च की जा सकती है इस मोटरसाइकिल के अंतर्गत आप लोगों को काफी सारे एडवांस फीचर्स के साथ ही भारतीय मार्केट में इसकी कीमत की शुरुआत 1.50 लख रुपए के आसपास होने का अनुमान लगाया गया है इतना ही नहीं यह बाइक सितंबर 2024 के आसपास मार्केट में दस्तक दे सकती है यानी कि आगामी महीने में‌ यह बाइक दस्तक दे सकती है आईए जानते हैं इसके फीचर्स !

OLA Electric Roadster के फीचर

ओला इलेक्ट्रिक Roadster जो की एक आगामी मोटरसाइकिल होने वाली है, इसके अंतर्गत आपको काफी सारे स्मार्ट फीचर्स मिल सकते हैं जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल से लेकर डिजिटल ऑडोमीटर स्पीडोमीटर फ्यूल गेज इत्यादि फीचर शामिल होने वाले इसके अलावा मोबाइल एप कनेक्टिविटी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी स्मार्ट डिजाइंस और पावरफुल बैटरी पैक भी कंपनी के द्वारा दिए जाने वाला है।

आगे और पीछे की तरफ OLA Electric Roadster में मजबूत टायर के साथ ही मजबूत सस्पेंशन भी दिया जाएगा. हालांकि इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है. लेकिन कुछ फोटो इंटरनेट पर इस बाइक की वायरल हो रहे हैं इसमें देखा जा सकता है कि यह काफी आकर्षक डिजाइन वाली बाइक होने वाली है जो की बेहतर परफॉर्मेंस के साथ ही एक लंबी सीट इसके अंतर्गत मिलेगी.

OLA Electric Roadster की परफॉर्मेंस

ओला इलेक्ट्रिक की इस मोटरसाइकिल के अंतर्गत टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन मिल सकता है इसके अलावा यह एक गुर्जर भाई कोने वाली है जिसमें आपको 125cc की पेट्रोल पावर बाइक के समान ही देखने के लिए मिल सकती है.

इतना ही नहीं इसमें 4 किलो वाट के आसपास बैट्री पैक दिए जाने की संभावना है । और शार्प डिजाइन के साथ एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट एलइडी तैल लाइट फ्रेम माउंटेन मोटर भी दी जाने वाली है। लांचिंग की बात करें तो इस बाइक को अगले महीने सितंबर 2024 को 1.5 लख रुपए दिल्ली एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। ‌‌


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.