BMW बाइक का बाप बनकर लोटी Royal Enfield Classic 350 Bobber बाइक, बदल गया पूरा लुक

Royal Enfield Classic 350 Bobber
Royal Enfield Classic 350 Bobber
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Royal Enfield Classic 350 Bobber: बाइक लवर लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी आ रही है कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल का नया वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है एक मोटरसाइकिल में आप लोगों को 349 सीसी के इंजन के साथ ही 35 किलोमीटर का माइलेज दिया जा रहा है और 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ऐसे कई सारे तगड़े फीचर्स दिए गए हैं.

Royal Enfield Classic 350 Bobber

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल की बात करें तो इसका कंपटीशन भारत में दूसरी सामान मोटरसाइकिल किया जाता है जिसमें आप लोगों को 350 सीसी का इंजन मिलता है ना कि वर्तमान में बीएमडब्ल्यू की लांच होने वाली बाइक के साथ भी इसका कंपटीशन किया जा रहा है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इस बाइक में क्या फीचर्स है और उसकी कीमत कितनी है? तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं.

Royal Enfield Classic 350 Bobber Engine

क्लासिक 350 मोटरसाइकिल में आप लोगों को 350 सीसी का इंजन दिया जा रहा है इसमें टोटल एक ही कलर ऑप्शन उपलब्ध है जो की ब्लैक है इसके अलावा परफॉर्मेंस की बात करें तो 349 सीसी के इंजन के साथ ही 6100 आरपीएम पर यह इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 27 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा इस बाइक में 35 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ ही 455 किलोमीटर की रेंज और 114 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी जा रही है.

क्लासिक 350 बाइक के फीचर्स

बिना आपको घुमाए हुए हम सीधे आपको बता दें कि यह क्लास 350 मोटरसाइकिल में फीचर्स के रूप में आप लोगों को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल डिजिटल ऑडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर,‌ डिजिटल फ्यूल गेज डिजिटल ट्रिप मीटर लो फ्यूल इंडिकेटर लो ऑइल इंडिकेटर लो बैट्री इंडिकेटर 12 वोल्ट की बैटरी क्लॉक हैलोजन बल्ब हेडलाइट हाइलोजन बल्ब ब्रेक लाइट हाइलोजन बल्ब टेल लाइट हैलोजन बल्ब टर्न सिग्नल, DRLS और ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन भी दिया गया है.

क्लासिक 350 बोबर बाइक के स्पेसिफिकेशंस

इस मोटरसाइकिल में स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 5 स्पीड गियरबॉक्स, चैन ड्राइव ट्रांसमिशन, Air/Oil Cooled कूलिंग सिस्टम, 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 2.6 लीटर रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी, टेलीस्कोपिक 41 एम एम फोर्क, ट्विन ट्यूब एमूलेशन शॉक अब्जॉर्बर रियर सस्पेंशन, फ्रंट और रियर बैक डिस्क तथा Single Channel ABS ब्रेकिंग सिस्टम, 19 और 18 इंच के स्पोक व्हील, और ट्यूब टायर भी दिए गए हैं.

कब होगी लॉन्च क्लासिक 350 बोबर ?

इस मोटरसाइकिल के लॉन्चिंग से संबंधित कोई अधिकारी को एग्जैक्ट तारीख हमारे पास नहीं है लेकिन कुछ रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 35 बोवर मोटरसाइकिल को भारतीय मार्केट में अक्टूबर 2024 यानी इसमें साल के अंतिम महीना में लॉन्च किया जा सकता है.

बिंदुविवरण
बाइक का नामRoyal Enfield Classic 350 Bobber
इंजन क्षमता349 सीसी
माइलेज35 किलोमीटर प्रति लीटर
गियरबॉक्स5 स्पीड गियरबॉक्स
अधिकतम पावर20.2 बीएचपी @ 6100 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क27 न्यूटन मीटर @ 4000 आरपीएम
रेंज455 किलोमीटर
टॉप स्पीड114 किलोमीटर प्रति घंटा
कलर ऑप्शनब्लैक
डिजिटल फीचर्सडिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल ट्रिप मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑइल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, क्लॉक
लाइटिंगहैलोजन बल्ब हेडलाइट, ब्रेक लाइट, टेल लाइट, टर्न सिग्नल, DRLS, ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन
ब्रेकिंग सिस्टमफ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, Single Channel ABS
सस्पेंशनटेलीस्कोपिक 41 एमएम फोर्क, ट्विन ट्यूब एमुलेशन शॉक अब्जॉर्बर रियर सस्पेंशन
व्हील और टायर19 और 18 इंच के स्पोक व्हील, ट्यूब टायर
फ्यूल टैंक कैपेसिटी13 लीटर
रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी2.6 लीटर
कूलिंग सिस्टमAir/Oil Cooled
लॉन्च की संभावित तारीखअक्टूबर 2024