
अगर आप लोग Sports Bike खरीदना चाहते हैं वह भी बजट के भीतर बहुत ही कम कीमत में तो इस आर्टिकल में हम आप लोगों को हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं. इसका डिजाइन एक एकदम स्पोर्ट बाइक की तरह ही है.
और इसे आप लोग बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं हम आपके लिए इस आर्टिकल में एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस पुरानी स्पोर्ट्स बाइक को बहुत ही कम कीमत पर और बजट फ्रेंडली दामों में खरीद पाएंगे.
फीचर | विवरण |
---|---|
इंजन | 124.7 सीसी, BS6 |
पावर | 10.39 बीएचपी @ 7500 RPM |
टॉर्क | 10.4 Nm @ 6000 RPM |
माइलेज | 55 किलोमीटर प्रति लीटर |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड |
टॉप स्पीड | 95 किलोमीटर प्रति घंटा |
ट्रांसमिशन | चेन ड्राइव |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी | 10 लीटर |
रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी | 1.4 लीटर |
फ्रंट सस्पेंशन | टेलीस्कोपिक |
रियर सस्पेंशन | हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर |
फ्रंट ब्रेक | ड्रम |
रियर ब्रेक | ड्रम |
ABS | है |
कीमत (नई) | ₹96,639 – ₹1,01,034 (ऑन-रोड) |
वेबसाइट | https://www.olx.in/ |
Sports Bike की कीमत
दरअसल हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे हैं यह हीरो ग्लैमर बाइक है. अगर आपका लेटेस्ट मॉडल खरीदने की जाते हैं तो दी गई जानकारी के अनुसार 96639 रुपए ऑन रोड प्राइस कीमत से इसकी शुरुआत होती है इसके अंतर्गत दो वेरिएंट कंपनी ने उपलब्ध कराए हैं यह वेरिएंट आप लोगों को टोटल तीन कलर ऑप्शन में मिलते हैं और सबसे टॉप वैरियंट की कीमत 1,01,034 रुपए ऑन रोड प्राइस कीमत पर खरीद पाएंगे.
मिलेगी बेहतर परफॉर्मेंस
हीरो ग्लैमर की इस मोटरसाइकिल में आप लोगों को 124.7 सीसी का BS6 इंजन दिया जाता है. यह इंजन 7500 आरपीएम पर 10. 39 बीएचपी की पावर और 6000 आरपीएम पर 10.4 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक में 55 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ ही कंपनी की तरफ से 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं.
हीरो ग्लैमर के स्पेसिफिकेशंस
जबकि स्पेसिफिकेशंस के रूप में इस बाइक में फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ फर्स्ट किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज 550 किलोमीटर की रेंज 95 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड चैन ड्राइव ट्रांसमिशन और कोल्ड कॉलिंग सिस्टम 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 1.4 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर रियर सस्पेंशन दिया गया है. आगे और पीछे की तरफ ड्रम Break और IBS ब्रेकिंग सिस्टम भी है.
हीरो ग्लैमर खरीदें मात्र ₹20000 में
अगर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है और आप Hero Glamour की मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में इस Sports Bike बाइक को मात्र ₹20000 में olx.in वेबसाइट से खरीद सकते हैं. यहां पर एक बाइक को लिस्ट किया गया है. Sports Bike की कंडीशन फोटो में देखने के आधार पर और यूजर के द्वारा डिस्क्रिप्शन दी गई जानकारी के अनुसार काफी हद तक अच्छी दिखाई दे रही है ।
इस बाइक को अभी तक 18000 किलोमीटर तक चलाया गया है यह एक 2009 के मॉडल की बाइक है जिसे आप लोग खरीद सकते हैं. परंतु ध्यान रहे की इस बाइक को खरीदने से पहले पूरी तरीके से वेरीफाई करना बहुत ज्यादा आवश्यक होता है जैसे कि इस व्यक्ति कंडीशन के साथ चला कर अवश्य देखें और पूरे तरीके से डॉक्यूमेंट आवश्यक चेक करें.

मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.