TVS Apache RTR 160 4V की भारत में कीमत कितनी है? क्या है स्पेशल फीचर और एडिशन ? ‌

tvs apache rtr 160 4v,tvs apache rtr 160 4v special edition,apache 160 4v,tvs apache rtr 160 4v price,tvs apache rtr 160 4v review,apache 160 4v 2023,tvs apache rtr 160 4v 2023,rtr 160 4v,apache 160 4v bs6,tvs apache rtr 160 4v special edition 2023,apache rtr 160 4v 2023,new apache 160 2v,apache 160 4v drag race,apache rtr 160 4v mileage,tvs apache 160 ride
IMG: Google
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

TVS Apache RTR 160 4V: भारत में जब भी कोई लड़का नया-नया कमाने लगता है तो सबसे पहले उसका सपना होता है कि अपनी खुद की एक बाइक लेना. ज्यादातर लोगों की पसंद टीवीएस की अपाचे आरटीएस 160 4V (TVS Apache RTR 160 4V) पसंद आती है क्योंकि कंपनी की तरफ से इसकी डिजाइन एकदम प्रीमियम वाली दी गई है. दूसरी और उसके फीचर भी लोगों को काफी अधिक पसंद आते हैं।

TVS Apache RTR 160 4V की कीमत

अगर टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V बाइक की कीमत (TVS Apache RTR 160 4V Price In India) यह अलग-अलग शहर के हिसाब से थोड़ा बहुत अंतर इसमें आ सकता है। जिसकी शुरुआत 1.4 लाख से लेकर 1.45 लाख तक एक्सेस शोरूम दिल्ली में मिलती है। जिसके माइलेज से लेकर फ्यूल टैंक की कैपेसिटी भी आप लोगों को जबरदस्त मिलती है इसमें आप लोग 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ-साथ आई इसके फीचर और डिजाइन के बारे में अधिक जानते हैं।

‌TVS Apache RTR 160 4V फीचर

TVS Apache RTR 160 4V के Feature की बात करें तो वैसे तो यह आप लोगों को डेढ़ लाख रुपए तक की एक्सेस शोरूम में मिल सकती है. लेकिन इसमें आप लोगों को 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन देखने के लिए मिलता है जो की एकदम जबरदस्त है. इसके अंतर्गत 17.30 BHP की अधिकतम पावर के साथ साथ 17.73 BM का पीक टॉर्क जेनरेट ‌ करता है |

इसके अलावा आप लोगों को 12 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 5 स्पीड गियर बॉक्स, 45 किलोमीटर प्रति ‌लीटर का Mileage,  यह टीवीएस अपाचे आरटीएस 160 4V बाइक (TVS Apache RTR 160 4V) माइलेज देती है। अपाचे की इस बात की एडिशनल स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें आप लोगों को तीन Riding  मोड के अलावा शिफ्ट इंडिकेटर गियर और रियर रेडियल टायर के साथ-साथ क्लच और ब्रेक पावर की हाई परफार्मेंस सुविधा के साथ नया सेट पैटर्न भी इसमें देखने के लिए मिलता है आईए जानते हैं इसकी डिज़ाइन कैसी है ‌?

कैसी है टीवीएस अपाचे की डिजाइन ?

अगर इस बाइक TVS Apache RTR 160 4V की डिजाइन की बात करें तो इसमें आप लोगों को जैसा कि हमने बताया कि तीन राइट मोड में यह उपलब्ध है, जिनके नाम क्रमशः अर्बन, स्पोर्ट और रेन है.

इसके अलावा आपको बेस्ट टायर के साथ-साथ काफी प्रीमियम लोक डिजाइन दिया गया है जो कि आप लोग फोटो में भी देख सकते हैं। कंपनी ने बाइक के फ्रंट पर एक लैंप के स्टोंस को बदल दिया है।‌ कटिंग एज टेक्नोलॉजी के साथ जो रेसिंग के दीवाने हैं उनके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है।


इन्शोर्टखबर एक डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट है. जिस पर आपको अपने फील्ड के एक्सपर्ट के द्वारा आसान शब्दों खबरें पढ़ने को मिलती है. इस पर विभिन्न विषय पर खबर पढ़ सकते है.