
TVS Jupiter काफी लोग के स्कूटर में से एक मानी जाती है हालांकि इसका कंपटीशन भारतीय मार्केट में सुजुकी एक्सेस 125 से होता है क्योंकि इसका डिजाइंस काफी मिलता जुलता है. इतना ही नहीं टीवीएस जुपिटर के द्वारा टोटल सात वेरिएंट को मार्केट में उतर गया है जिसकी कीमत की शुरुआत 90000 रुपए से हो रही है अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह बढ़िया स्कूटर हो सकती है क्योंकि आप लोग अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं या मार्केट आने-जाने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर सकते हैं.
TVS Jupiter की कीमत
जैसा कि हमने आपको बताया कि टीवीएस जूपिटर बाइक की कीमत 90,332 रुपए, ऑन रोड से शुरू हो रही है। जबकि इसके अंतर्गत टोटल सात वेरिएंट उपलब्ध है और इसके सबसे टॉप वैरियंट टीवीएस जूपिटर क्लासिक की कीमत 106945 रुपए ऑन रोड है। इसमें डिस्क ब्रेक और एलॉय व्हील्स आपको मिल जाते हैं ।
सिर्फ 12599 की आसान किस्तों पर खरीदे टीवीएस जूपिटर स्कूटर
TVS Jupiter को अगर आप Finance प्लान के अंतर्गत किस्तों में खरीदना चाहते हैं तो आप लोग मात्र 12599 डाउन पेमेंट के रूप में जमा करके इसी घर लेकर आ सकते हैं लेकिन इसके लिए इतने पैसे डाउन पेमेंट जमा करने के बाद आप लोगों को बैंक के द्वारा 77733 रुपए का लोन उपलब्ध करा दिया जाएगा.
और आप लोग इस बाइक को फिर खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं 10% ब्याज की दर से अगले 3 सालों के लिए आपको 2807 रुपए की किस्त प्रति महीने देनी होगी. इस दौरान टोटल ब्याज 23319 रुपए का देना होगा।
TVS Jupiter का इंजन
थिस स्कूटर में आपको पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए टोटल 17 कलर ऑप्शन के अलावा 109.7 सीसी का इंजन मिल जाता है योगी 7500 आरपीएम पर 7.77 बीएचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.8 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस स्कूटर में आप लोगों को ऑटोमेटिक गियर शिफ्टिंग पैटर्न के साथ ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जा रहा है ।
और फ्यूल इंजेक्टेड मोटरसाइकिल है जिसमें एयर ओल्ड कूलिंग सिस्टम होने के साथ ही 5.8 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 1.5 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी bs6 फेस 2 स्टैंडर्ड एमिशन दिया गया है. इस बाइक में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और थ्री स्टेप एडजेस्टेबल कोईल इंस्पायरिंग हाइड्रोलिक डंपर रियल सस्पेंशन दिया गया है।
TVS Jupiter Mileage & Top Speed
टीवीएस जूपिटर को खरीदने से पहले इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में जान लीजिए हालांकि आप लोगों को इसमें 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है जो की मालिक के द्वारा दावा किया जाता है इसके अलावा 278.4 किलोमीटर की रेंज फुल टैंक करवाने पर मिल जाती है इतना ही नहीं 78 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम टॉप स्पीड मिलती है. जो की काफी अधिक स्पीड मानी जाती है.
TVS Jupiter Feature
- एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल
- एनालॉग ओडोमीटर
- एनालॉग स्पीडोमीटर
- लो फ्यूल इंडिकेटर
- 12 वोल्ट की एमएफ बैटरी
- 21 लीटर अंडर सीट स्टोरेज
- फ्रंट स्टोरेज बॉक्स
- हैलोजन बल्ब ब्रेक लाइट
- हैलोजन बल्ब टेल लाइट
- हैलोजन बल्ब टर्न सिग्नल
- एलईडी हेडलाइट
- यूएसबी चार्जिंग पोर्ट
- किक और इलेक्ट्रिक स्टार्ट ऑप्शन

मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.