टीवीएस जल्द आ रहा है भारत में अपनी लेटेस्ट बाइक TVS Raider 125 Fuel Flex, ये होंगे खास फीचर

TVS Raider 125 Fuel Flex जल्द होगी लॉन्च
TVS Raider 125 Fuel Flex जल्द होगी लॉन्च
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

TVS Raider 125 Fuel Flex: अगर आप TVS Raider 125 मोटरसाइकिल कर दे पर विचार कर रहे हैं तो हम आपको कहेंगे कि आप कुछ दिनों का इंतजार कर लीजिए क्योंकि टीवीएस कंपनी इस सेगमेंट के अंतर्गत अपनी एक और लेटेस्ट मॉडल साइकिल को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है । यह टीवीएस राइडर ‌125 फ्यूल फ्लेक्स मोटरसाइकिल होने वाली है।‌

अर्थात फ्यूल इंजेक्टेड मोटरसाइकिल होगी जिसमें आप लोगों को 125cc का पावरफुल इंजन मिलने की उम्मीद है. इतना ही नहीं मॉडर्न डिजाइन के साथ-साथ इसमें और भी कई सारे आकर्षक फीचर्स भी मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है जैसे की इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल के समेत यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और भी कई सारे फीचर मिल सकते हैं। ‌

TVS Raider 125 Fuel Flex जल्द होगी लॉन्च

टीवीएस राइडर 125 फ्यूल फ्लेक्स मोटरसाइकिल की बात करें तो यह भारतीय मार्केट में अभी तक लॉन्च नहीं की गई है लेकिन कुछ दावे किए जा रहे हैं कि इस मोटरसाइकिल को अक्टूबर 2024 यानी कि इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है हालांकि इसके संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा कंपनी की तरफ से बिल्कुल भी नहीं की गई है. जैसे ही इस स्पोर्टी मोटरसाइकिल को लांच कर दिया जाता है तो आप लोग इसे नजदीकी शोरूम से खरीद सकते हैं।

TVS Raider 125 Fuel Flex के फीचर्स

टीवीएस राइडर 125 की मोटरसाइकिल में काफी सारी पिक्चर दिए जाते हैं लेकिन इसके अपग्रेडेड वर्जन के अंतर्गत भी और फीचर मिलने का अनुमान है. इसके अंतर्गत डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉल एसएमएस अलर्ट मोबाइल एप कनेक्टिविटी एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट टर्न सिग्नल, सीट, टच स्क्रीन डिस्प्ले भी मिलने के पुरा अनुमान है. मेटल बॉडी से डिजाइन किया गया यह मोटरसाइकिल के अंतर्गत टेलीस्कोपिक फोर्क फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है.

AspectDetails
Displacement124.8 cc
Max Power11.2 bhp @ 7500 rpm
Max Torque11.2 Nm @ 6000 rpm
Transmission5 Speed Manual
Transmission TypeChain Drive
Gear Shifting Pattern1 Down 4 Up
Cylinders1
IgnitionCDI
Fuel Delivery SystemFuel Injection
Emission StandardBS6 Phase 2
Fuel TypePetrol
Front SuspensionTelescopic Fork
Rear SuspensionMonoshock
Braking SystemCBS
Front Brake TypeDisc
Instrument ConsoleDigital
Call/SMS AlertsYes
Mobile App ConnectivityYes

जबकि TVS Raider 125 Fuel Flex में रियर सस्पेंशन मोनो शॉक के साथ CBS Breaking System दिया गया है। इतना ही नहीं फ्रंट ब्रेक डिस्क और रियल ब्रेक ड्रम दिए गए हैं एलॉय व्हील के साथ-साथ 17 इंच का फ्रंट व्हील साइज और रियर व्हील साइज भी 17 इंच का ही है। इसमें ट्यूबलेस टायर (Tube less Tyre) के साथ-साथ और भी कई सारे आकर्षक फीचर मिलते हैं इसके बारे में भी जानकारी नहीं है। ‌

TVS Raider 125 Fuel Flex का इंजन, माइलेज और कीमत

सबसे पावरफुल बात जो लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं कि टीवीएस राइडर 125 फ्यूल फ्लेक्स मोटरसाइकिल में कितना इंजन दिया गया है तो बता दे कि इसके अंतर्गत आप लोगों को कंपनी 124.8 सीसी का पावरफुल bs6 इंजन दे सकती है. क्योंकि सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड होने के साथ-साथ अधिकतम माइलेज 57 किलोमीटर प्रति लीटर का दे सकती है.

इसके अलावा फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ 11.2 बीएचपी की अधिकतम पावर जेनरेट करने में यह मोटरसाइकिल सक्षम होगी ।‌ कंपनी की तरफ से इसकी कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है लेकिन अनुमानित कीमत की बात करें तो इसके अंतर्गत एक ही वेरिएंट हो सकता है जो की एक लाख से लेकर 1 लाख 10000 के बीच में इसकी ऑन रोड प्राइस कीमत हो सकती है।‌

विशेषताविवरण
इंजन विकल्प124.8 सीसी, BS6
सिलेंडरसिंगल
संचालनएयर कूल्ड
माइलेज57 किलोमीटर प्रति लीटर
गियर बॉक्स5 स्पीड