दमदार डिजाइन वाली रेड कलर की टीवीएस राइडर 125 बाइक ले आइए घर सिर्फ 85000 रु. में

टीवीएस राइडर 125 को खरीदे मात्र 85000 में
टीवीएस राइडर 125 को खरीदे मात्र 85000 में
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

टीवीएस राइडर 125: बिना किसी EMI के टीवीएस राइडर बाइक को अगर आप 125 सीसी के अंतर्गत मात्र 85000 रुपए में खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको बताने वाले की ऑफिस भाई को इतनी कम कीमत पर कैसे खरीद सकते हैं? उससे पहले आपको बताने की टिकट 125 में आपको 125 सीसी का ही इंजन मिलता है ।

और टोटल चार वेरिएंट मिलते हैं इसके सबसे बेस वेरिएंट की कीमत की शुरुआत 114764 रुपए ऑन रोड प्राइस से हो रही है. और सबसे टॉप वैरियंट राइडर 125 स्मार्ट एक्स कनेक्ट की कीमत 12617 रुपए ऑन रोड प्राइस है. वैसे तो इसे आप फाइनेंस प्लान में खरीद सकते हैं लेकिन बिना फाइनेंस प्लान के सेकंड हैंड मोटरसाइकिल को ₹25000 में खरीदने का मौका है।

टीवीएस राइडर 125 को खरीदे मात्र 85000 में

ओएलएक्स पर एक सेकंड हैंड मॉडल टीवीएस राइडर 125 (TVS rider 125) का लिस्ट किया गया है। इस मॉडल की कीमत 85000 है. जिसे अभी तक केवल 2300 किलोमीटर तक ही चलाया गया। यस अल 2023 का मॉडल है. रेड कलर और ब्लैक कलर की कांबिनेशन में इसे आप खरीद सकते हैं।

यूजर के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह टीवीएस का न्यू मॉडल ब्रांड न्यू कंडीशन में है जो की डिस्क ब्रेक के साथ आता है. फोटो में दी गई जानकारी उनके अनुसार कंडीशन भी काफी हद तक अच्छी दिखाई दे रही है. इस बाइक को 85000 में गतिक बैलेचा के द्वारा लिस्ट किया गया है। जिसकी लोकेशन सोनी कॉलोनी गुना मध्य प्रदेश पर यह बाइक उपलब्ध है.

टीवीएस राइडर 125 का इंजन

इसमें 124.8 सीसी का डिस्प्लेसमेंट (Engine) दिया जाता है जो की 11.2 बीएचपी की पावर 7500 आरपीएम पर और 6000 आरपीएम पर 11.2 न्यूटन मीटर का स्पीक टॉक इसकी वजह से जनरेट किया जा सकता है इसमें आप लोगों को 57 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और 570 किलोमीटर की रेंज तथा 99 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड (TVS Raider 125 Top Speed) मिल जाती है।

स्पेसिफिकेशंस

इस बाइक में चैन ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ ही Air/Oil Cooled Cooling Systems, 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 1.5 लीटर की रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी टेलिस्कोपिक फोर्क फ्रंट सस्पेंशन और मोनोशॉक अब्जॉर्बर फाइव स्टेप एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन, SBT ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रेंड और रियल में डिस्क ब्रेक दिया गया है इसमें आपको ट्यूबलेस टायर और 17 इंच के एलॉय व्हील मिलते हैं.

फीचर्स पर भी डाल दीजिए नजर

टीवीएस राइडर 125 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल फ्यूल गैस हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर एवरेज स्पीड इंडिकेटर डिजिटल ट्रिप मीटर लो फ्यूल इंडिकेटर सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट हैलोजन बल्ब टर्न सिग्नल, इलेक्ट्रिक स्टार्ट ऑप्शन के साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.