बेस्ट परफॉर्मेंस का तगड़े इंजन वाली TVS Ronin की बाइक, इसलिए पसंद आती है लड़कों को

बेस्ट परफॉर्मेंस का तगड़े इंजन वाली TVS Ronin की बाइक
बेस्ट परफॉर्मेंस का तगड़े इंजन वाली TVS Ronin की बाइक
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

TVS Ronin काफी लोग प्रिय मोटरसाइकिल अगर आप पैसे खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दीजिए काफी बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए इंजन दिया गया है. और माइलेज की बात करें तो इसमें आप लोगों को 42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया जाता है जो की काफी अच्छा है इसके अलावा इसमें काफी 225 सीसी की सेगमेंट का तगड़ा इंजन दिया जाता है. अगर आप इस भाई को करेजा चाहते हैं तो उसकी कीमत जानकारी हैरान हो जाएंगे.

TVS Ronin की जानकारीविवरण
कीमतस्टैंडर्ड वेरिएंट: ₹1,73,695 (ऑन रोड)
टॉप वेरिएंट: ₹1,99,538 (ऑन रोड)
इंजन225.9 सीसी, 20.1 बीएचपी @ 7750 आरपीएम, 19.93 न्यूटन मीटर टॉर्क, सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन
माइलेज और रेंज42 किलोमीटर प्रति लीटर, 560 किलोमीटर की रेंज
फीचर्सडिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल टेकोमीटर, स्टैंड अलार्म, डिजिटल ट्रिप मीटर, गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो तेल इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12 वोल्ट बैटरी, डीआरएलएस, ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन, शिफ्ट लाइट, एलईडी हेडलाइट, एलईडी ब्रेक लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल, पास लाइट, जीपीएस नेविगेशन, राइडिंग मोड स्विच
स्पेसिफिकेशंस560 किलोमीटर की रेंज, 120 किलोमीटर प्रति घंटा टॉप स्पीड, अर्बन और रेन राइडिंग मोड, फाइव स्पीड गियर बॉक्स, चैन ड्राइव ट्रांसमिशन, असिस्ट और स्लिपर क्लच, फ्यूल इंजेक्टेड, 14 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 2.6 लीटर रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी
Upside Down फ्रंट सस्पेंशन, मोनोशॉक 7 स्टेप एडजेस्टेबल प्रीलोड रियर सस्पेंशन, सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर ब्रेक डिस्क, 17 इंच एलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर
अन्य5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी, तीन फ्री सर्विस, 159 किलोग्राम वजन, 795 मिलीमीटर सीट हाइट

TVS Ronin की कीमत

इस बाइक की कीमत 173695 रुपए ऑन रोड प्राइस है. टीवीएस रोनिन बाइक में कंपनी है टोटल चार वेरिएंट पेश किए हैं सबसे टॉप वैरियंट किसी की बात करें तो यह 199538 रुपए है. इसमें आपको डिस्क ब्रेक और एलॉय व्हील के साथ-साथ काफी और ज्यादा फीचर दिए जाते हैं जो बाकी के तीन वेरिएंट में नहीं मिलते हैं इसके बारे में जानकारी आपको कंपनी का ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी.

वेरिएंटऑन-रोड प्राइस
टीवीएस रोनिन Single Tone Single Channel₹ 1.58 लाख*
टीवीएस रोनिन Dual Tone Single Channel₹ 1.66 लाख*
टीवीएस रोनिन Triple Tone Dual Channel₹ 1.79 लाख*
टीवीएस रोनिन Special Edition₹ 1.83 लाख*

TVS Ronin Engine

टीवीएस की इस मोटरसाइकिल में आपको 225.9 सीसी का इंजन दिया गया है. यह इंजन 7750 आरपीएम पर 20.1 बीएचपी की पावर और लगभग 19.93 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इतना ही नहीं इसमें आप लोगों को सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन दिया जाता है.

TVS Ronin के फीचर्स

टीवीएस रोनिन बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल फ्यूल गेज डिजिटल टेकोमीटर स्टैंड अलार्म डिजिटल ट्रिप मीटर गियर इंडिकेटर लो फ्यूल इंडिकेटर लो तेल इंडिकेटर लो बैट्री इंडिकेटर सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर 12 वोल्ट की बैटरी डीआरएलएस ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन शिफ्ट लाइट एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट एलइडी टैल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल पास लाइट जीपीएस नेविगेशन राईडिंग मोड स्विच जैसे फीचर उपलब्ध है.

TVS Ronin स्पेसिफिकेशंस

इस मोटरसाइकिल में आप लोगों को साथ कलर ऑप्शन कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराए गए इतना ही नहीं स्पेसिफिकेशन के रूप में 42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज 560 किलोमीटर की रेंज 120 किलोमीटर प्रति घंटा टॉप स्पीड, अर्बन ओर रेन रीडिंग मोड दिए गए हैं इतना ही नहीं फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ चैन ड्राइव ट्रांसमिशन, असिस्ट और स्लिपर क्लच फ्यूल इंजेक्टेड मोटरसाइकिल 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी , 2016 8 लीटर कैपेसिटी दी गई है। ‌

जबकि अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें Upside Down Front Suspension और मोनोशॉक 7 स्टेप एडजेस्टेबल प्रीलोड रियर सस्पेंशन, सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर ब्रेक डिस्क तथा 17 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं इसी के साथ आपको ट्यूबलेस टायर भी मिलते हैं. 5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आप लोगों को इसमें तीन सर्विस बिल्कुल फ्री दी जा रही है इतना ही नहीं 159 किलोग्राम कुल वजन और 795 मिलीमीटर की सीट हाइट भी मौजूद है.