
नई दिल्ली। बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस भारत में अपनी अपकमिंग मोटरसाइकिल TVS Fiero 125 के लांचिंग की तैयारी कर रही है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा खबरें वायरल हो रही है और इंटरनेट पर लोग इसकी बार-बार चर्चा कर रहे हैं. इसी वजह से ग्राहकों के लिए यह सस्पेंस बना चुका है कि आखिर मोटरसाइकिल को कब लांच किया जाने वाला है और इसमें कितने सारे फीचर्स होने वाले हैं जिसकी वजह से लोगों को टीवीएस की अपकमिंग बाइक पसंद आने वाली है?
TVS Fiero 125 Launch Date
वैसे कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर टीवीएस फिएरो 125 मोटरसाइकिल की लॉन्च के संबंध में कोई खास जानकारी नहीं दी गई है बता दे की इस मोटरसाइकिल को मार्च 2024 यानी कि इसी साल अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. मोटरसाइकिल की लांच होने के बाद इसे नजदीकी शोरूम पर आर्डर किया जा सकता है। जिसमें आप कुछ ऑफर का फायदा भी ले सकते हैं इसके अलावा हो सकता है कि आप लोगों को फाइनेंस प्लान भी इसके अंतर्गत मिल जाए।
TVS Fiero 125 Price
बिल्कुल यह टीवीएस की अपकमिंग मोटरसाइकिल गरीबों के बजट की होने वाली है. क्योंकि इसकी कीमत भी रिपोर्ट्स के अनुसार आम व्यक्ति आराम से झेल लेने वाला है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि टीवीएस फिएरो 125 एसटीडी मोटरसाइकिल की कीमत (TVS Fiero 125 Price) भारत में करीब ₹80000 के आसपास होने वाली है. यह एक अनुमानित कीमत है. सही कीमत के बारे में मोटरसाइकिल लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा। तब तक हमारे हाथ में केवल इंतजार करना ही है।
शानदार होगा TVS Fiero 125 में इंजन
2024 की लेटेस्ट मॉडल वाली टीवीएस फिएरो 125 मोटरसाइकिल के बारे में तो हमने आपको बता ही दिया है। लेकिन आपको बता देना चाहते हैं कि इस TVS Fiero 125 मोटरसाइकिल के अंतर्गत कंपनी एयर कूल्ड, शानदार इंजन और माइलेज भी दिया जा रहा है। अनुमानित तौर पर इस मोटरसाइकिल के अंतर्गत 125cc का पॉवरफुल एयर कूल्ड BS6, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन होने वाला है। यह इंजन अधिकतम 7500 आरपीएम पर 11.38 PS की पावर और 6000 आरपीएम पर 11 दिसंबर 2 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। जिसमें पांच गियर बॉक्स आने की उम्मीद है।
TVS Fiero 125 Feature
अनुमानित फीचर की बात करें तो टीवीएस के अपकमिंग मोटरसाइकिल के अंतर्गत फ्रंट और डिस्क टाइप में ब्रेक होने वाले हैं. कई सारे आधुनिक फीचर के साथ सिंगल सीट टाइप में TVS Fiero 125, 2024 का मॉडल भारत में हुआ पेश. प्रीमियम डिजाइन के साथ भारत में 67 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज के साथ मोटरसाइकिल आने की उम्मीद है। भारत में यह मोटरसाइकिल बजाज पल्सर 125 नियॉन, टीवीएस राइडर 125 और बजाज पल्सर 125 जैसी मोटरसाइकिल को टक्कर देने वाली है।

मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.