
Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जितना इसका नाम अजीब है उतनी ही इसकी कीमत भी कमहै. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो बताने की इसे नजदीकी शोरूम से खरीदा जा सकता है. स्कूटर में काफी सारे बंपर फीचर दिए गए इतना ही यही ऐसे कम कीमत में लिस्ट किया गया है अगर आप काफी लंबे समय से इलेक्ट्रिक स्कूटर इसलिए खरीदना चाहते हैं । क्योंकि आपसे पेट्रोल का खर्चा नहीं उठा पा रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाने में आप मदद कर रहे हैं।
Ujaas eGo LA की कीमत
उजास ईगो एलए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (Ujaas eGo LA Price) की बात करें तो यह किफायती डैम के भीतर मिल जाती है इसकी कीमत 39880 रुपए रखी गई है. यानी कि आप लोगों की जेब पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है कम कीमत के भीतर यह आकर्षक डिजाइन वाली स्कूटर आप लोग अपने घर पर लेकर आ सकते हैं. इसमें आपके लिए पेट्रोल की बचत भी होने वाली है और पर्यावरण की रक्षा भी आप करेंगे.
Ujaas eGo LA की बैटरी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Ujaas eGo LA में पावरफुल बैटरी दी जाती है. कम कीमत की भीतर ही आप लोगों को इसमें 2.25 KWh की बैटरी दी गई है. हालांकि यह चार्ज होने में लेती है. एक बार चार्ट पर इस ईवी को काफी लंबे समय तक चलाया जा सकता है. यह स्कूटर अधिकतम एक बार चार्ज करने पर 75 किलोमीटर चलाया जा सकता है. इतना ही नहीं यह 250W वाट की मैक्सिमम पावर जनरेट करने में सक्षम है.
Feature | Specification |
---|---|
Battery Pack and Motor | 60V, 26Ah lead-acid battery pack with a 250W electric motor |
Charging Time | 6 to 7 hours for a full charge |
Driving Range | Up to 75 kilometers on a single full charge |
Top Speed | Up to 25 kilometers per hour |
Features | Digital instrument console, digital trip meter, digital speedometer, remote start, push-button start, anti-theft alarm, wheel locking mechanism, find my scooter, LED headlight, LED taillight, LED turn signal lamp, low battery indicator |
Price | Starting at ₹46,880, with the top model priced at ₹39,880 |
Ujaas eGo LA की रेंज और स्पीड
इस ईवी की रेंज की बात करें तो इसी 60 किलोमीटर एक बार चार्ज पर चलाए जा सकता है ऐसा कुछ रिपोर्ट बताती है.! इसके अलावा इसके अंतर्गत दो वेरिएंट उपलब्ध है। दोनों की कीमत में बहुत कम फर्क है. इस मोटरसाइकिल को अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ चलाया जा सकता है.
Ujaas eGo LA के फीचर
उजास ईगो एलए (Ujaas eGo LA) इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर की बात करें तो इसमें आप लोगों को लगभग सभी आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं जिसमें रिमोट स्टार्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, एलईडी हेडलाइट, फाइंड माय स्कूटर का एडवांस फीचर, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैट्री इंडिकेटर जैसी सुविधाएं भी दी गई है.
इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल डिजिटल ट्रिप मीटर डिजिटल स्पीडोमीटर भी दिया गया है। इसमें राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और उसे आरामदायक राईडिंग का अनुभव देने के लिए भी फीचर शामिल किए गए हैं। जो कि आपको कम कीमत में किसी और इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ujaas eGo LA) में नहीं मिलते क्योंकि इसकी कीमत बहुत ही कम है।
किन कामों के लिए है बेस्ट Ujaas eGo LA ईवी
ऑफिस जाने के लिए, घरेलू काम करने के लिए मार्केट में बाइक घुमाने के लिए ऐसे कामों के लिए यह बाइक बेस्ट होने वाली है. क्योंकि इसमें पेट्रोल का खर्चा भी आप लोगों के लिए नहीं होने वाला है लेकिन चार्जिंग होने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है, तो इसलिए आप लोगों को रात के समय से चार्जिंग कर लेना चाहिए. इसके बाद दिनभर इसे आराम से घूमा सकते हैं.

मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.