![Ultraviolette F77 Mache 2 Down Payment सिर्फ 25000 में मिल रही है Ultraviolette F77 Mache 2 इलेक्ट्रिक बाइक, अपाचे भी हो जाएगी फेल Ultraviolette F77 Mache 2 Down Payment](https://www.inshortkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/Ultraviolette-F77-Mache-2-Down-Payment-1200x675.webp)
Ultraviolette F77 Mache 2 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो यह एक आपके लिए काफी बढ़िया डिसीजन हो सकता है क्योंकि इस समय इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक व्हीकल का चलन मार्केट में काफी ज्यादा बढ़ रहा है .
जिसकी वजह से हर कोई व्यक्ति इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना चाहता है क्योंकि पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमतों से वह परेशान हो चुका है अगर आप भी इसी समस्या से परेशान है और एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम एक बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं.
Ultraviolette F77 Mache 2
इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम अल्ट्रावायलेट F 77 मैच 2 है. जो की काफी दमदार बैटरी के साथ लॉन्च की गई है और इसके अंतर्गत आप लोगों को काफी एडवांस फीचर भी देखने के लिए मिल सकते हैं इतना ही नहीं यह इलेक्ट्रिक बाइक अपाचे आरटीआर जैसी मोटरसाइकिल को सिखाई ज्यादा एडवांस डिजाइन दिया गया है. हालांकि इसकी कीमत भी भारतीय मार्केट में 299000 की कीमत से शुरू हो रही है. अब आईए जानते हैं इसके सभी फीचर्स और डिटेल्स क्या है ?
Feature | Details |
---|---|
Bike Model | Ultraviolette F77 Mache 2 |
Price | ₹299,000 (starting price) |
Down Payment | ₹25,000 |
Loan Details | – 10% interest rate – 3-year tenure – Monthly EMI: ₹10,797 – Total interest: ₹89,692 – Total amount: ₹3,88,692 |
Battery | – 1.3 kW and 3 kW batteries – Fast charging – Full charge in ~3 hours |
Motor Power | 27,000 W |
Performance | – Zero to hundred charge in minimal time – Long range per charge |
Features | – Digital instrument console – Digital odometer and speedometer – Regenerative braking system – Artificial sound – Digital trip meter – Call and SMS alerts – Low battery indicator – Mobile app connectivity – Battery status and nearby charging status – Torque shift light – LED headlight – GPS navigation – Parking assist |
Specifications | – Dual Channel ABS – Disc brakes – Alloy wheels – Tubeless tires – Telescopic suspension – Monoshock suspension – 17-inch alloy wheels – 197 kg weight |
Color Options | Multiple color options available |
Financing Details | Contact nearest showroom for more information |
Ultraviolette F77 Mache 2 के फीचर
जैसे कि आपको बताया कि यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है और आपको इसमें कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर रीजन डाटा ब्रेकिंग सिस्टम आर्टिफिशियल साउंड डिजिटल ट्रिप मीटर कॉल और एसएमएस अलर्ट लो बैट्री इंडिकेटर मोबाइल एप कनेक्टिविटी बैटरी स्टेटस नेआर्बी चार्जिंग स्टेटस टर्स शिफ्ट लाइट एलईडी हैडलाइटिंग के फीचर्स और जीपीएस नेविगेशन तथा पार्किंग असिस्ट का ऑप्शन भी दिया गया है.
Ultraviolette F77 Mache 2 परफॉर्मेंस
अल्ट्रावायलेट f77 मोटरसाइकिल की बात करें तो इसके अंतर्गत आपको 27000 वाट की पावर वाला एक मोटर दिया गया है. इसके अलावा पोर्टेबल चार्जर के साथ ही 1.3 किलोवाट और 3 किलोवाट की दो बैटरी दी जा रही है.
इन बैटरी को चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लग जाता है और यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है एक बार चार्ज पर काफी लंबे समय तक इसे चलाया जा सकता है इसमें जीरो से हंड्रेड चार्ज होने में बहुत कम समय लिया जाता है.
Ultraviolette F77 Mache 2 स्पेसिफिकेशन
जबकि इस मोटरसाइकिल में स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Dual Channel ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक एलॉय व्हील्स ट्यूबलेस टायर और टेलीस्कोपिक तथा मोनोशॉक सस्पेंशन दिए जा रहे हैं।
इतना ही नहीं 17 इंच की एलॉय व्हील्स ट्यूबलेस टायर के साथ ही 197 किलोग्राम कुल वजन दिया गया है। इसके अंतर्गत टोटल नो कलर ऑप्शन आप लोगों को मिल जाते हैं. और इस बाइक की कीमत ₹299 हजार रुपए से शुरू हो रही है इसे आप ₹25000 डाउन पेमेंट में खरीद सकते हैं.
Ultraviolette F77 Mache 2 Down Payment
इस मोटरसाइकिल को ₹25000 डाउन पेमेंट के रूप में जमा करके खरीद सकते हैं लेकिन इसके लिए बैंक के द्वारा आपको लोन लेना होगा 10% ब्याज की दर से आने वाले 3 सालों के लिए प्रत्येक महीने 10797 की किस्त चुकाना होगा.
और बैंक के द्वारा आपको लोन उपलब्ध करा दिया जाता है तो अगले तीन सालों में टोटल ब्याज 89692 रुपए तथा टोटल अमाउंट 388692 रुपए का देना होगा. अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम पर कांटेक्ट करें.
![f850640f629eef06159bd8c1f3e55652 सिर्फ 25000 में मिल रही है Ultraviolette F77 Mache 2 इलेक्ट्रिक बाइक, अपाचे भी हो जाएगी फेल Rakesh Lodha](https://www.inshortkhabar.com/wp-content/litespeed/avatar/f850640f629eef06159bd8c1f3e55652.jpg?ver=1739019687)
मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.