Yamaha MT 03 Road Price, Powerful Engine Features and Specifications

Yamaha MT 03 Road Price
Yamaha MT 03 Road Price
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group


Yamaha MT 03 Road Price
: अगर आप रोड प्राइस कीमत पर यामाहा एमटी-03 मोटरसाइकिल को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका हम लेकर आए हैं क्योंकि यामाहा एमटी मोटरसाइकिल को डिस्काउंट ऑफर के साथ तो खरीद सकता है इसके अलावा आप लोग इसे किस्तों में भी खरीद सकते हैं इसके बारे में जानकारी आपको यहां पर मिलने वाली है।‌ यह एक कहां पर आकर्षक डिजाइन के साथ प्रीमियम मोटरसाइकिल के अंतर्गत आता है जिसकी कीमत जानकर अच्छे-अच्छे लोगों के कान खुल जाते हैं।

Yamaha MT 03 Road Price

यामाहा एमटी-03 मोटरसाइकिल की रोड प्राइस कीमत (Yamaha MT 03 Road Price) की बात करें तो यह 5,15,381 रुपए से शुरू हो रही है. यानी कि स्पोर्टी आकर्षक डिजाइन वाली मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए आपके पास 5 लख रुपए तो होना आवश्यक ही है। ‌ इतना ही नहीं कंपनी ने अभी फिलहाल इसके अंतर्गत एक ही वेरिएंट को लांच किया है इसका भी साल 2024 में लेटेस्ट वेरिएंट भारतीय मार्केट में नहीं आया है ना ही इससे संबंध कोई खबर आई है।

Yamaha MT 03 फाइनेंस प्लान

अगर आप इसे किस्तों में खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए फाइनेंस प्लान के बारे में बता दें कि Yamaha MT 03 मोटरसाइकिल को ₹50000 डाउन पेमेंट के साथ जमा करके 3 साल के लिए 16805 रुपए की ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है. इसके लिए आप लोगों को 3 साल तक कुल 6 लाख 4980 रुपए का पेमेंट जमा करना होगा. इसमें 1,39,599 रुपए का ब्याज होगा.

Yamaha MT 03 Features

अब एक नजर यामाहा एमटी-03 मोटरसाइकिल के फीचर्स (Yamaha MT 03 Features) पर डाले तो आपको बता दे कि इसमें आप लोगों को सारे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं जो एक महंगी मोटरसाइकिल के अंतर्गत होने चाहिए जैसे कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल मोबाइल फोन कनेक्टिविटी जिसमें ब्लूटूथ और हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी के साथ-साथ एसएमएस अलर्ट कॉल अलर्ट जैसे फीचर भी शामिल है.

इसके अलावा एक्सीलेंट हैडलाइन कैपेबिलिटी के साथ 321 सीसी का bs6 पावरफुल इंजन दिया गया है. यह इंजन अधिकतम 10750 आरपीएम पर 41.4 BHP की अधिकतम पावर और 9000 आरपीएम पर 29.5 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 5 साल की आप लोगों को स्टैंडर्ड वारंटी के साथ-साथ यह मोटरसाइकिल दो कलर ऑप्शन में दी गई है। ‌ 6 स्पीड गियरबॉक्स 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 780 मिलीमीटर की सीट हाइट भी मौजूद है।