Yamaha MT 15 V2 बाइक की रोड प्राइस कीमत, माइलेज, टॉप स्पीड, और फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ जानिए सब कुछ ‌!

Yamaha MT 15 V2 बाइक की रोड प्राइस कीमत, माइलेज, टॉप स्पीड, और फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ जानिए सब कुछ ‌!
Yamaha MT 15 V2 बाइक की रोड प्राइस कीमत, माइलेज, टॉप स्पीड, और फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ जानिए सब कुछ ‌!
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group


Yamaha MT 15 V2
: अगर आपको एक बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप लोगों को यामाहा एमटी-15 v2 बाइक पर एक बार विचार कर लेना चाहिए क्योंकि यह बाइक कम दाम के साथ-साथ काफी अच्छी फीचर के साथ दी जा रही है ‌।‌ 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने के लिए मिलता है इसके अलावा 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ बहुत कुछ स्पेसिफिकेशन भी दिए गए हैं। तो आईए जानते हैं Yamaha MT 15 V2 की रोड प्राइस कीमत क्या है?

Yamaha MT 15 V2 Price In India

यामाहा एमटी 15 v2 बाइक की कीमत की बात करें तो यह आप लोगों को तीन वेरिएंट में देखने के लिए मिलती है जिसकी रोड प्राइस कीमत की शुरुआत 1,67,200 से शुरू होकर 1,72,700 रुपए तक है। ‌ बता दे कि यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है इसके तीनों वेरिएंट के नाम Yamaha MT 15 V2 STD, Yamaha MT 15 V2 Deluxe और Yamaha MT 15 V2 MotoGP Edition है।‌

इसके सबसे टॉप वैरियंट की कीमत आप लोगों को 1,72,700 रुपए है। हालांकि अलग-अलग शहरों में इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है। दिल्ली में इसकी रोड प्राइस कीमत 1,95,646, Lucknow में 1,99,824, और थाणे में 1,81,858 रुपए हो सकती है।

Yamaha MT 15 V2 बाइक स्पेसिफिकेशन

यामाहा एमटी 15 v2 बाइक स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके कई सारे स्पेसिफिकेशन है जो कंपनी इतनी कीमत के अंतर्गत आप लोगों को ऑफर कर रही है बता दे कि इसमें आप लोगों को इंजन की कैपेसिटी 155cc देखने के लिए मिलती है इसके अलावा माइलेज 48 किलोमीटर प्रति लीटर (48Kmpl) के साथ टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा की है। यह स्पीड आप लोगों केवल हाईवे या अच्छी सड़क पर ही प्राप्त हो सकती है। ‌

Yamaha MT 15 V2 बाइक की रोड प्राइस कीमत, माइलेज, टॉप स्पीड, और फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ जानिए सब कुछ ‌!

Yamaha MT 15 V2 बाइक की रोड प्राइस कीमत, माइलेज, टॉप स्पीड, और फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ जानिए सब कुछ ‌!

इस बाइक का 155 सीसी का इंजन 18.4 PS @10000 RPM and 14.1 NM @7500 RPM की पावर तक जनरेट कर सकता है। ‌ यह Yamaha MT 15 V2 बाइक इतनी स्मूथली चलती है कि अगर आप इसे हाईवे पर चलते हैं तो यह बाइक आप लोगों को हवा में उड़ने जैसा फिलिंग देगी। इस बाइक का कार्बो वेट 141 किलोग्राम फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर और सीट हाइट लगभग 810 एमएम की देखने के लिए मिलती है।