यामाहा R15 V4 बाइक क्यों है लड़कियों की पहली पसंद, मिलते हैं धांसू फीचर

यामाहा R15 V4 लोकप्रिय मोटरसाइकिल
यामाहा R15 V4 लोकप्रिय मोटरसाइकिल
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

यामाहा R15 V4 लोकप्रिय मोटरसाइकिल के अंतर्गत आता है अगर आप लोग भी इस बाइक को खरीदने पर विचार कर रहे हैं यह लड़की पटाने के लिए कोई लेटेस्ट बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन हो सकती है अगर आपके पास ₹200000 का बजट है ना तो. क्योंकि इस बाइक की सेल्स काफी लगातार बढ़ती ही जा रही है और खासकर युवा को यह बाइक बहुत ही अधिक पसंद आ रही है.

यामाहा R15 V4 मोटरसाइकिल की बात करें तो कंपनी इसके अंतर्गत टोटल 5 वेरिएंट को पेश किया है पांचो वेरिएंट की कीमत उसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से अलग-अलग तय की गई है. इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में 155cc का इंजन दिया जाता है और 141 किलोग्राम फुल वजन के साथ 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी दी गई है. इस के सभी फीचर्स पर एक बार नजर डाल लेते हैं.

विवरणविवरण
कीमत
बेस वेरिएंट की कीमत₹2,10,096 (ऑन रोड प्राइस)
टॉप वेरिएंट की कीमत₹2,27,032
फीचर्स
कलर ऑप्शन7 विकल्प
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोलहाँ
डिजिटल ऑडोमीटरहाँ
डिजिटल स्पीडोमीटरहाँ
डिजिटल फ्यूल गेजहाँ
हजार्ड वार्निंग इंडिकेटरहाँ
एवरेज स्पीड इंडिकेटरहाँ
एसएमएस अलर्टहाँ
डिजिटल टैकोमीटरहाँ
डिजिटल ट्रिप मीटरहाँ
लो फ्यूल इंडिकेटरहाँ
लो बैट्री इंडिकेटरहाँ
लो ऑइल इंडिकेटरहाँ
गियर इंडिकेटरहाँ
बैटरी12 वोल्ट
सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटरहाँ
मोबाइल एप कनेक्टिविटीहाँ
डीआरएलएसहाँ
ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑनहाँ
शिफ्ट लाइटहाँ
एलईडी हेडलाइटहाँ
एलईडी ब्रेक लाइटहाँ
एलईडी टेल लाइटहाँ
एलईडी टर्न सिग्नलहाँ
यूएसबी चार्जिंग पोर्टऑप्शनल
स्पेसिफिकेशन
इंजन क्षमता155cc
पावर10000 आरपीएम पर 18.1 बीएचपी
टॉर्क7500 आरपीएम पर 14.2 न्यूटन मीटर
माइलेज45 किलोमीटर प्रति लीटर
रेंज495 किलोमीटर
टॉप स्पीड140 किलोमीटर प्रति घंटा
राइडिंग मोड्सट्रैक और स्ट्रीट
गियर बॉक्स6-स्पीड
कूलिंग सिस्टमलिक्विड कूल्ड
फ्यूल सिस्टमफ्यूल इंजेक्टेड
फ्यूल टैंक कैपेसिटी11 लीटर
रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी1.76 लीटर
फ्रंट सस्पेंशनअप साइड डाउन
रियर सस्पेंशनमोनोक्रॉस
ब्रेकिंग सिस्टमडुएल चैनल ABS
व्हील्स17 इंच के एलॉय व्हील्स
टायरट्यूबलेस

यामाहा R15 V4 की कीमत

यामाहा r15 v14 मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें तो उसके सबसे बेस्ट वेरिएंट की कीमत 2,10,096 ऑन रोड प्राइस है. इसके अंदर जैसे कि हमने आपको बताया टोटल पांच वेरिएंट है. सभी वेरिएंट की कीमत में कोई खास फर्क नहीं है लेकिन इसके सबसे टॉप वैरियंट कीमत की बात करें तो 227032 रुपए की कीमत के अंतर्गत इसका सबसे बड़ा मॉडल खरीदा जा सकता है. इसमें भी आपको डिस्क ब्रेक और एलॉय भी मिलते हैं.

यामाहा R15 V4 के फीचर्स

कीमत के हिसाब से इसके अंतर्गत आप लोगों को साथ कलर ऑप्शन डिजिटल स्टूडेंट कंसोल डिजिटल ऑडोमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल फ्यूल गेज हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर एवरेज स्पीड इंडिकेटर जो एसएमएस अलर्ट डिजिटल टेकोमीटर डिजिटल ट्रिप मीटर लो फ्यूल इंडिकेटर लो बैट्री इंडिकेटर लो ऑइल इंडिकेटर गियर इंडिकेटर 12 वोल्ट की बैटरी सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर मोबाइल एप कनेक्टिविटी डीआरएलएस ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन शिफ्ट लाइट एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट एलइडी तैल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल फ्लैशलाइट समेत यूएसबी चार्जिंग पोर्ट ऑप्शनल है.

यामाहा R15 V4 के स्पेसिफिकेशन

जबकि दमदार मोटरसाइकिल कहीं जाने वाली इसमें आप लोगों की स्पेसिफिकेशंस के रूप में बेहतर डिजाइन के साथ ही 155cc का इंजन दिया जा रहा है यह इंजन 10000 आरपीएम पर 18.1 बीएचपी की पावर और 7500 आरपीएम पर 14.2 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम इसमें आपको 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ₹495 किलोमीटर की रेंज 140 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ ट्रैक और स्ट्रीट राईडिंग मोड दिया गया है। ‌

इसके अलावा यामाहा R15 V4 में स्पीड गियर बॉक्स लिक्विड कूल्ड कूलिंग सिस्टम, असिस्टेंट स्लीपर क्लास के साथ ही फ्यूल इंजेक्टेड मोटरसाइकिल है , जो की 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 1.76 लीटर कि रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी, अप साइड डाउन फ्रंट पार्क और मोनोक्रॉस सस्पेंशन दिया गया है. इतना ही नहीं डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील से दिए जा रहे हैं और ट्यूबलेस टायर के साथ दमदार फीचर उपलब्ध है.


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.