Yamaha R6 मिल रही है सस्ते में, 600 सीसी इंजन के साथ इतना कुछ है खास, जाने फीचर

Yamaha R6 की कीमत
Yamaha R6 की कीमत
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Yamaha R6 मोटरसाइकिल की बात करें तो इसमें काफी पावरफुल 600 सीसी का इंजन कंपनी की तरफ से दिया गया है जिसकी वजह से यह एक मोस्ट पॉपुलर डिमांडिंग बाइक बन चुकी है हालांकि ऐसे सम्मेलन खबर यह है कि कंपनी ने इसका प्रोडक्शन कर बिल्कुल भी बंद कर दिया है क्योंकि उसके शायद इसका कोई खास रिस्पांस नहीं मिल रहा था. परंतु यामाहा r6 मोटरसाइकिल अभी भी खरीदी जा सकती है। ‌

अगर आप इस Yamaha R6 मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक शानदार मौका होने वाला है जिसमें कीमत इतनी ज्यादा है कि आप लोग इसकी कीमत जानकारी हैरान हो जाएंगे हालांकि यह बजट वाले लोगों के बजट की बिल्कुल बाहर होने वाले हैं. इसलिए जिनका बजट कम है, वह सभी लोग यहां से दूर रहे हालांकि अगर आप इनफॉरमेशन लेने के लिए से पढ़ सकते हैं। ‌

Yamaha R6 की कीमत

यामाहा r6 एक काफी पावरफुल मोटरसाइकिल इसमें काफी पावरफुल इंजन दिया गया है जिसकी वजह से इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि हर कोई बंदा इसको खरीदने के लिए सक्षम नहीं है. उसके लेटेस्ट मॉडल की मोटरसाइकिल काफी महंगी आती है. लेकिन इसका प्रोडक्शन कार्य अभी बंद कर दिया गया है. लेकिन आप सेकंड हैंड मोटरसाइकिल को खरीद सकते हैं। जो की ओएलएक्स और droom.in जैसे वेबसाइट पर पुराने मॉडल की सस्ते में मिल रही है।

ऐसे खरीदे में यामाहा r6

यामाहा r6 मोटरसाइकिल को सस्ते में खरीदने के लिए आप लोगों को ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि ओएलएक्स और droom.in जैसी वेबसाइट जहां पर सेकंड हैंड मोटरसाइकिल खरीदी बेची जाती है, यहां पर आप लोगों को 10 लाख की कीमत में साल 2014 के मॉडल की 600cc मोटरसाइकिल मिल रही है। ‌ यह अधिकतम 8000 किलोमीटर चली हुई है। ‌

सेकंड हैंड मोटरसाइकिल की कंडीशन

इमेज में देखने पर तो इस मोटरसाइकिल का जनरेशन काफी अच्छी दिखाई दे रही है. इसमें 600 सीसी का इंजन दिया गया है. हालांकि सेकंड हैंड मोटरसाइकिल के दो मालिक हैं जो एक पेट्रोल इंजेक्ट भारत बॉडी टाइप की मोटरसाइकिल है. इसकी लोकेशन मुंबई है यह 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है यानी की 1 लीटर में आप लोग इसे 20 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं। इसके अलावा यह वाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

AttributeValue
Engine599cc, 4 stroke
Power118.4 HP
Mileage42 mpg
Transmission6-speed
Fuel Tank Capacity17 L (4.5 gal.)
Seat Height850 mm (33.5 in.)
Curb Weight419 lb. (190 kg)

Yamaha R6 को फाइनेंस प्लान के तहत खरीदे

यामाहा r6 मोटरसाइकिल को droom.in जैसी वेबसाइट से फाइनेंस प्लान के तहत खरीदा जा सकता है इसके अलावा आप लोगों को कई सारे ऑफर भी मिल जाते हैं जिसके अंतर्गत आप लोग इसे और भी सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं लेकिन यह ऑफर समय तक बदलते रहते हैं इसलिए जल्दी हो सके इस वेबसाइट पर जाकर डीटेल्स चेक कर सकते हैं। ‌ और इस मोटरसाइकिल को रिजर्व करने के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं।

Yamaha R6 के फीचर्स

अगर इस मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट में Yamaha R6 मोटरसाइकिल के अंतर्गत सॉलिड बॉडी के साथ-साथ यह स्पोर्टी डिजाइन की मोटरसाइकिल है जो की एक एडवेंचर कैटेगरी के अंतर्गत रखी गई है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मोबाइल फोन कनेक्टिविटी के अलावा कई सारे आधुनिक फीचर्स मौजूद है. इसका इंजन 600 सीसी का होने के साथ-साथ एक लिक्विड कूल्ड इंजन होता है. जो की अधिकतम 120 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड के साथ चलाए जा सकता है। ‌

AttributeValue
Engine typeLiquid-cooled, 4-stroke, DOHC, 4-valve, forward-inclined parallel 4-cylinder
Displacement599cc
Bore x stroke67.0 x 42.5
Compression ratio13.1 : 1
Power118.4 horsepower @ 14,500 RPM
Torque48.5 lb-ft (65.7 Nm) @ 10500 rpm
Lubrication systemWet sump
Ignition systemTCI
Starter systemElectric
Transmission systemConstant mesh 6-speed
Final transmissionChain
Fuel managementFuel Injection


मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.