Bullet को मात देने Yamaha RD 350 पेश हुई नए अवतार में, मिल रहे हैं शानदार फीचर्स

Yamaha RD 350 Bike Engine
Yamaha RD 350 Bike Engine
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Yamaha RD 350 को कंपनी अभी हाल ही में नया अवतार में पेश कर दिया है जिसकी वजह से एक बार यह फिर से सुर्खियों में आ चुकी है अगर आप इस मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसका डिजाइन एकदम बुलेट के जैसे कर दिया गया है. जिसकी वजह से अब यह मोटरसाइकिल भारतीय मार्केट में बुलेट को टक्कर देने वाली है. इसके अलावा इसका कंपटीशन रॉयल एनफील्ड हिमालयन और दूसरी स्टेटमेंट की 350 सीसी मोटरसाइकिल के साथ होने वाली है.

Yamaha RD 350 Bike Engine

यामाहा आरडी 350 सीसी की सेगमेंट की मोटरसाइकिल की इंजन की बात करें तो कंपनी की तरफ से इतना काफी पावरफुल इंजन 347 सीसी का दिया गया है जो की bs6 होने के साथ-साथ अधिकतम 39 BHP की पावर जेनरेट कर सकता है. इसके अलावा इसमें दो सिंगल सिलेंडर इंजन दिए गए हैं. एवं यह मोटरसाइकिल 6750 आफ पर अधिकतम 37.2 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकती है.

Yamaha RD 350 का मुकाबला

यामाहा आरडी 350 सेगमेंट की इस मोटरसाइकिल की भारत में कई सारी मोटरसाइकिल से कंपटीशन होने वाला है. जब यह मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च हो जाएगी तो इसका बुलेट रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी दूसरी मोटरसाइकिल से शानदार मुकाबला होने वाला है. इसमें पावरफुल 350 सीसी का इंजन दिया गया है जो की इसके मॉडल लोग और स्टैंडर्ड फीचर्स को और भी अगर बढ़ा देता है. हालांकि इसकी लांचिंग के संबंध में भारत में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जब भी कंपनी से भारत में पेश करें कि तो इसका मुकाबला बजाज ट्रायंफ जैसी मोटरसाइकिल से भी होगा.

Yamaha RD 350 Feature

रिपोर्ट के आधार पर दी गई जानकारी के अनुसार इस मोटरसाइकिल में काफी शानदार फीचर्स होने का अनुमान है. फीचर्स के रूप में आप लोगों को यामाहा आरडी 350 मोटरसाइकिल के अंतर्गत 170 किलोमीटर अधिकतम टॉप स्पीड के साथ 16 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया और 800 मिली मीटर की सीट हाइट भी है. जबकि रोड 350 की इंटरनेशनल संस्कृत के अंतर्गत डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं. अंदर फीचर्स की बात करें तो इसमें पैरेलल ट्विन, हेयर कोल्ड 347 सीसी का इंजन दिया गया है ।

जिसके बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया है. इसी के साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन के साथ आधुनिक पिक्चर जैसे की एलइडी हैडलाइट एलइडी टेल लाइट के साथ इसका कुल वजन 155 किलोग्राम है. Yamaha RD 350 के नए मॉडल की कीमत के बारे में अभी फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं आई है।‌ लेकिन ऐसा अनुमान की इसकी कीमत दो से तीन लाख के बीच में हो सकती है.