
Yamaha RX 100: 90 के दशक की मोटरसाइकिल यामाहा आरएक्स 100 को लेकर अक्सर कोई ना कोई अपडेट आई रहा है अभी हरी में एक अपडेट आया कि इस मोटरसाइकिल में काफी सारे फीचर्स में बदलाव किया जा रहा है.
और डिजाइन बदलाव करने के साथ-साथ कंपनी इस मोटरसाइकिल में 100cc का इंजन देने की तैयारी कर रही है. पहले के समय में यह भारतीय युवाओं की बहुत ही ज्यादा पसंदीदा मोटरसाइकिल थी.
लेकिन इसके बाद बुलेट और रॉयल एनफील्ड जैसी मोटरसाइकिलों ने इसका खिताब छीन लिया. परंतु अब यह मोटरसाइकिल एक बार धांसू लोग के साथ मार्केट में वापसी करने के लिए जा रही है।
आगामी कुछ ही समय के भीतर 100cc की इस मोटरसाइकिल को लांच कर दिया जाएगा. हालांकि अधिकारी लॉन्च से संबंधित अभी कोई भी अपडेट नहीं आया है अलग-अलग रिपोर्ट में इसकी लॉन्च की संबंधित अलग-अलग दावा किया जाता है.
Yamaha RX 100 का इंजन
जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यामाहा आरएक्स 100 मोटरसाइकिल में आप लोगों को काफी पावरफुल इंजन मिलने वाला है यह 100 सीसी का 4 Stroke इंजन हो सकता है.
यह इंजन इतना अधिक पावरफुल होगा कि इसकी वजह 7500 आरपीएम पर 11 PS की अधिकतम पावर और ₹6500 आरपीएम पर 10.39 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकती है.
Yamaha RX 100 फीचर्स
जबकि यह मोटरसाइकिल की बात करें तो इसमें अन्य फीचर्स के रूप में फाइव स्पीड गियर बॉक्स के साथ 10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी फ्रंट और रियर ब्रेक डिस्क तथा ड्रम आ सकते हैं इतना ही नहीं 10 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी के अलावा 18 इंच के रियर व्हील साइज और ट्यूबलेस टायर भी आने की उम्मीद लगाई जा रही है।
इस Yamaha RX 100 मोटरसाइकिल में 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और 50 से 60 किलोमीटर की रेंज भी मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसमें एयरक्राफ्ट फीचर के साथ ही एलईडी हैडलाइटिंग के फीचर्स भी मिलने वाले हैं. जिसमें एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट एलइडी टेल लाइट एलईडी टर्नर सिग्नल और मोबाइल अपने एक्टिविटी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे आधुनिक फीचर भी हो सकते हैं।
Yamaha RX 100 की कीमत
अभी तक इसकी लांचिंग से संबंधित कोई अपडेट नहीं मिला है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार भारत में यामाहा आरएक्स 100 मोटरसाइकिल को 2025 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है.
इसके अलावा इसकी कीमत की बात करें तो भारत में इस मोटरसाइकिल को लगभग 150000 रुपए की कीमत के आसपास लॉन्च करने का अनुमान है इसे जनवरी 2025 तक भारतीय मार्केट में उतर जा सकता है.
यामाहा आरएक्स 100 स्पेसिफिकेशंस | विवरण |
---|---|
इंजन | 100 सीसी 4-स्ट्रोक |
अधिकतम पावर | 11 PS |
अधिकतम टॉर्क | 10.39 Nm |
गियरबॉक्स | 5-स्पीड |
फ्यूल टैंक क्षमता | 10 लीटर |
ब्रेक (आगे और पीछे) | डिस्क या ड्रम |
पहिया का आकार (पीछे) | 18 इंच |
टायर | ट्यूबलेस |
माइलेज (अनुमानित) | 80 kmpl |
हेडलाइट | LED |
टेल लाइट | LED |
टर्न सिग्नल | LED |
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (अनुमानित) | Yes |
यामाहा आरएक्स 100 स्पेसिफिकेशंस | विवरण |
---|---|
कीमत | ₹1,50,000 (अनुमानित) |
लॉन्च | 2025 (संभावित) |

मेरा नाम राकेश लोधा है। मुझे ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारें में पढ़ना अच्छा लगता है. इसी वजह से में वर्त्तमान में इन्शोर्टखबर पर इसी विषय पर लिखता हूँ. मुझे इसका 1 का अनुभव है.