Business Success Story: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कॉन्सेप्ट से आया बिजनेस का आईडिया, 100 करोड़ की खड़ी कर दी कंपनी इस लड़की ने !

Business Success Story: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कॉन्सेप्ट से आया बिजनेस का आईडिया, 100 करोड़ की खड़ी कर दी कंपनी इस लड़की ने !
IMG Source: Dainik Bhaskar
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Business Success Story: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कॉन्सेप्ट से आया बिजनेस का आईडिया, 100 करोड़ की खड़ी कर दी कंपनी इस लड़की ने ! आज हम इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे बिजनेस सक्सेस स्टोरी के बारे में बताने वाले हैं जो एक लड़की की है जिसने अपना सक्सेसफुल बिजनेस करने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी. यहां तक की शादी शुदा होने के बावजूद भी इसके पति ने भी नौकरी छोड़ दी थी |

क्योंकि इन्हें एक कंपनी बनानी थी ‌। हम बात कर रहे हैं अर्बन की ‘को-फाउंडर आकांक्षा गुप्ता की’. जिन्हें एक फूड डिलीवरी एप्स से बिजनेस आइडिया आया, तो इन्होंने 100 करोड़ टर्नओवर की कंपनी को खड़ा कर दिया. उनके लिए यह करना आसान नहीं था, लेकिन जब सपनों में जान होती है तो सक्सेस मिल ही जाती है। आईए जानते हैं क्या है आकांक्षा की बिजनेस सक्सेस स्टोरी?

Aakansha Gupta Business Success Story

अर्बन (Urvann) की को फाउंडर आकांक्षा की बिजनेस सक्सेस स्टोरी इतनी आसान नहीं थी, शादीशुदा होने के बावजूद भी आकांक्षा ने घर को सामान लेकर बजे बिजनेस करने के लिए नौकरी भी छोड़ दी थी।‌ दरअसल उनके पति भी एक कंपनी में काम करते थे, दोनों ने लाखों के पैकेज वाली नौकरी को छोड़कर एक बिजनेस को करने का मूड बनाया. लेकिन दोनों कोई शुरुआत में सफलता नहीं मिली ।‌

उन्हें बिजनेस करने का आईडिया इससे आया कि जैसे ही ऑनलाइन पर फूड डिलीवरी एप्स के जरिए खाना ऑर्डर किया जा सकता है तो इसी प्रकार जब किसी को ऑनलाइन पेड़ पौधे खाद इत्यादि ऐसे कुछ खरीदना होता है तो इसे ऑनलाइन डिलीवर क्यों नहीं किया जा सकता है? तो इसके लिए उन्होंने अपनी कंपनी urbann.com की शुरुआत की. शुरुआत में दोनों को ही सफलता नहीं मिल रही थी ! जहां उनकी एक वक्त इलाकों में सैलरी थी. वहीं पर यह दोनों को सिमट कर अपनी ज़रूरतें कुछ काम करना पड़ा। ‌

बिजनेस एक्सपर्ट से ली सलाह तो मुख की खाई

आकांक्षा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने इस कंपनी को शुरुआत करने से पहले कुछ बिजनेस एक्सपर्ट्स के साथ अपने इस अर्बन के बिजनेस प्लान को डिस्कस किया था. लेकिन वहां पर उन्होंने इस बकवास बताया और कहा कि इसे कोई भी फंडिंग नहीं देगा। लेकिन अपने जज्बे के साथ अर्बन की शुरुआत करने के लिए आकांक्षा और उसके पति दिन-रात मेहनत करके लग रहे और एक दिन उनकी कंपनी का टर्नओवर 100 करोड़ तक पहुंच गया है। यह बात ऐसे बिजनेस एक्सपर्ट के लिए अच्छा जवाब है।

बिज़नेस खबरें

आपके लिए भी है अच्छी बिजनेस अपॉर्चुनिटी

अगर आप भी एक नए बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे हैं तो आप लोगों को सबसे पहले ‘ऑब्जर्व एंड रिएक्ट’ वाले फार्मूले पर काम करना होगा. आपको अपने आसपास देखना होगा कि क्या लोगों की परेशानी है और आप इसे किस प्रकार सॉल्व कर सकते हैं? जैसे की आकांक्षा ने फूड डिलीवरी एप्स के कांसेप्ट को कॉपी पेस्ट करके नर्सरी प्लांट्स पर अप्लाई किया |

तो उसकी 100 करोड़ की कंपनी बन चुकी है. आप भी कुछ इस तरह का आईडिया निकाल करके अपने लिए एक अच्छा बिजनेस ग्रो कर सकते हैं! लेकिन इसके लिए आवश्यक तो यही है कि आप लोगों को कई बार मुंह की खाना पड़ सकता है. आपके रिश्तेदार सब छूट जाएंगे।लेकिन जब आप सक्सेसफुल हो जाएंगे तो हर एक व्यक्ति आपसे अपना रिश्ता जोड़ने लगेगा। ‌ क्योंकि शुरुआत में व्यक्ति अकेला ही चलता है।

यह खबरें भी पड़ें


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।