Agri Business Idea: प्लीज पर जमीन लेकर इस शख्स ने शुरू की खेती, आज बदल गई है किस्मत

Agriculture Business Idea
Agriculture Business Idea
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Agriculture Business Idea– अगर आप एक किसान है या किसानी करने की सोच रहे हैं. अर्थात आपकी किस्मत बदलना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में हम आपके लिए एग्रीकल्चर से संबंधित एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में यहां पर आपको बताने वाले हैं या फिर एक शख्स की सक्सेस स्टोरी के बारे में आपको बता रहे हैं जिससे आप लोगों को कुछ ना कुछ मोटिवेशन अवश्य मिलेगा. इससे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. लीज पर जमीन लेकर ही अपनी खेती शुरू की और आज लाखों रुपए कमा रहे हैं। यह आपके लिए एक सबक हो सकता है। ‌

Agriculture Business Idea

हम इस आर्टिकल के अंतर्गत आपको विनोद कुमार नाम की एक शख्स की कहानी के बारे में बताने वाले हैं. जिसे आप लोग पढ़कर अंदाज लगा सकते हैं कि इस खेती में भी काफी ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है जी हां हम लोग विनोद कुमार नाम के शख्स की कहानी के बारे में बात कर रहे हैं ।‌ जिन्होंने प्लीज पर जमीन लेकर पत्ता गोभी की खेती शुरू करना शुरू कर दिया और आज के समय में यह लाखों रुपए कमा रहे हैं उनकी मानो किस्मत ही बदल चुकी है। कहते हैं कि बिजनेस करने के लिए आपकी हौसलों में जान होना चाहिए. ऐसा ही कुछ इस शख्स ने करके दिखा दिया है। ‌

कौन है विनोद कुमार ?

विनोद कुमार एक भारतीय किसान है. जोकि रायबरेली शहर के एक गांव के अंतर्गत किसी कर रहे हैं उन्होंने सबसे पहले तीन बीघा जमीन को ₹20000 प्रति वर्ष की दर से किराए पर लिया और इस जमीन पर उन्होंने पत्ता गोभी की खेती करना शुरू कर दिया . इसके बाद उन्हें इतना ज्यादा मुरब्बा हो रहा है कि वह आज लाखों की कमाई कर लेते हैं और दूसरे लोगों के लिए भी मिसाल बन चुके हैं जो लोग परंपरागत खेती की तुलना में बागवानी खेती और सब्जी खेती की तरफ जाते हैं ।‌

पत्ता गोभी की खेती से कमाई
पत्ता गोभी की खेती से कमाई

तो उनको काफी अच्छा मुरब्बा कमाया जा सकता है यह बात इन्होंने साबित करदी है। आप ही पत्ता गोभी की खेती (Agriculture Business Idea) करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए आप लोग नजदीकी किसान के पास जाकर ट्रेनिंग ले सकते हैं जो पहले से इस खेती को अच्छी तरीके से कर रहे हैं। ‌ इसके बाद आप खुद का फॉर्म लगा सकते हैं या फिर किराए पर जमीन लेकर भी यह खेती कर सकते हैं जैसा की विनोद कुमार ने किया। ‌

पत्ता गोभी की खेती से कमाई

विनोद कुमार के अनुसार उनके पास करीब 15 विश्व की जमीन थी. जिसमें मैं पहले के समय में खेती करने से काफी अच्छा मुनाफा कमाते थे. लेकिन उन्हें अपना मुनाफा बनाना था इसके लिए उन्होंने ₹20000 प्रति वर्ष की दर से 3 बीघा जमीन कराई से लेने के बाद उसमें मौसम के हिसाब से सब्जियां उगाना शुरू कर दिया जिसमें फूल वह भी और पत्ता गोभी शामिल है ।

इसके अलावा दूसरी फसल भी वह उग रहे हैं जिसमें मिर्च टमाटर कद्दू बैंगन इत्यादि है. लेकिन उनके मुख्य कमाई का शोर पत्ता गोभी ही है. पिछले 10 वर्षों से वह मौसम के हिसाब से सब्जियां और फसल उगारहे हैं. अपनी सब्जियों को वह अमेठी के बाजारों में बेच देते हैं। इसके बाद मुनाफे की बात करें तो कभी ढाई एकड़ जमीन में वह 60 से 70 हजार रुपए की लागत के हिसाब से डेढ़ लाख से 2 लख रुपए आसानी से प्रति वर्ष कमा लेते हैं। ‌