Balaji Chipse Marketing Strategy: इस मार्केटिंग स्ट्रेटजी का उपयोग करके खड़े कर दी 4000 करोड रुपए की कंपनी

Balaji Chipse Marketing Strategy: इस मार्केटिंग स्ट्रेटजी का उपयोग करके खड़े कर दी 4000 करोड रुपए की कंपनी
Balaji Chipse Marketing Strategy: इस मार्केटिंग स्ट्रेटजी का उपयोग करके खड़े कर दी 4000 करोड रुपए की कंपनी
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Balaji Chipse Marketing Strategy: इस मार्केटिंग स्ट्रेटजी का उपयोग करके खड़े कर दी 4000 करोड रुपए की कंपनी ! क्या आप जानते हैं बालाजी चिप्स, के मालिक के द्वारा अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए एक ऐसी स्ट्रेटजी (Balaji Chipse Marketing Strategy) का उपयोग किया था, जिससे उसके बिजनेस में चार चांद लग चुके थे इसी वजह से उसने अपनी बिजनेस को इतना बड़ा कर दिया कि ₹4000 करोड़ (india.com के आंकड़ों के अनुसार) की कंपनी अपने बलबूते और मार्केटिंग स्ट्रेटजी के दम पर खड़ी कर दी।

Balaji Chipse Marketing Strategy (बालाजी चिप्स मार्केटिंग स्ट्रेटजी)

अगर आप लोगों को खाने के शौकीन है या फिर आप लोगों को चिप्स पसंद है तो आप लोगों ने एक बार बालाजी चिप्स को जरूर ट्राई किया होगा, जो आलू की बनी हुई होती है। अगर आप एक बिजनेस माइंडसेट वाले व्यक्ति है तो आप लोगों को पता होना चाहिए कि बालाजी चिप्स के मालिक ने अपनी चिप्स की बिक्री को बढ़ाने के लिए एक तरीका और मार्केटिंग स्ट्रेटजी का इस्तेमाल किया जिससे उसके बिजनेस में चार चांद लग गए।

इस स्ट्रेटजी के बलबूते पर उसने अपनी इतनी बड़ी कंपनी खड़ी कर दी और आज उसके आलू के चिप्स स्टॉक को भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी एक्सपोर्ट किया जाता है। अगर आप इस मार्केटिंग स्ट्रेटजी के बारे में जानना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बालाजी चिप्स के मालिक के द्वारा अपने प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ाने के लिए सबसे पहले कुछ बंदों को सैलरी के आधार पर हायर किया. इसने लोगों के साइकोलॉजी के साथ खेलने का प्रयास किया !

कैसे खेला लोगों की साइकोलॉजी के साथ यह बालाजी चिप्स का मालिक ?

दरअसल बालाजी चिप्स के मालिक ने सैलरी के आधार पर कुछ ‌ 10 से 15 लोगों को केवल इसलिए सैलरी के आधार पर नौकरी पर रखा था, इन्हें केवल इतना काम दिया गया तो की यह अपने लोकल एरिया की करने की शॉप पर जाकर बालाजी चिप्स को मांगना है। अतः दुकान के मालिक से पूछना है कि ‘क्या आपके पास बालाजी चिप्स हैं?’ जब यह सभी 10 से 15 लोग पूरे शहर के अलग-अलग दुकानों पर जाकर करीब एक से डेढ़ महीने तक यही प्रक्रिया को उन्होंने दोहराया।

अब कुछ दिनों के बाद एक बंदा (डिस्ट्रीब्यूटर) आता है और सब दुकानों पर जाकर बालाजी चिप्स को देने का ऑफर करता है। इससे शहरों के सभी दुकानों के मालिक के मन में उत्सुकता हुई कि बालाजी चिप्स को खरीद लेना चाहिए । इसकी मार्केट में डिमांड बढ़ रही है । क्योंकि बार-बार लोग इसी के बारे में पूछ रहे हैं। इससे बहुत जल्दी बालाजी चिप्स की मार्केटिंग स्ट्रेटजी (Balaji Chipse Marketing Strategy) का असर देखने के लिए मिल गया। उनके बहुत चल पूरा स्टॉक खत्म हो गया।

बन्दा खेल गया लोगों की साइकोलॉजी के साथ

वैसे तो बालाजी चिप्स के मालिक कि इस मार्केटिंग स्ट्रेटजी को सुनने के बाद हर किसी के मन में कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया है। क्योंकि इसने एक ऐसी डिफरेंट मार्केटिंग स्ट्रेटजी का उपयोग करके अपने प्रोडक्ट की डिमांड को बढ़ा दिया है। इसने केवल लोगों की साइकोलॉजी के साथ खेलने का प्रयास किया है। अगर आप इस तरह की मार्केटिंग स्ट्रेटजी और बिजनेस आइडिया के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारी इस वेबसाइट पर बने रहें।