Business Success Story: 10 हजार मां से लेकर शुरू किया ये बिजनेस, आज है 28 हजार करोड़ के मालिक !

Business Success Story: 10 हजार मां से लेकर शुरू किया ये बिजनेस, आज है 28 हजार करोड़ के मालिक !
Business Success Story: 10 हजार मां से लेकर शुरू किया ये बिजनेस, आज है 28 हजार करोड़ के मालिक !
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Business Success Story – कई लोग होते हैं जो अभी नौकरी से तंग आ जाते हैं. जिसके कारण सभी लोग किसी दूसरी नौकरी की तलाश करते हैं या फिर कुछ ऐसे इनमें से लोग होते हैं जो बिजनेस की तरफ अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं. आज एक ऐसे ही शख्स की स्टोरी इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं, जिन्होंने बिजनेस की इस दुनिया में कुछ इस प्रकार मुकाम हासिल किया है कि अपनी मां से ₹10,000 लेने के बाद एक बिजनेस को सेटअप कर दिया और आज के समय में यह करोड़ों के मालिक हैं।

Business Success Story (बिजनेस सक्सेस स्टोरी)

इस आर्टिकल में हम कोलकाता के रवि मोदी ( Ravi Modi) की सफलता की कहानी लेकर आए हैं । आज के समय में यह अमीरों के लिस्ट में 64वें नंबर पर भारत में आते हैं. बता दे कि इन्होंने अपने एक छोटे से कपड़े जो उनके पिता के द्वारा मैनेज की जाती थी, आज इतना बड़ा कर दिया है कि यह 28,000 करोड रुपए की संपत्ति की आज के समय में मालिक बन चुके हैं।

मां से ₹10000 लेकर शुरू किया व्यापार

बता दे की शुरुआत में यह अपने पापा की कपड़ों की दुकान पर ही पढ़ाई के साथ-साथ काम किया करते थे. लेकिन पापा से कुछ झगड़ा हो जाने के बाद इन्होंने एक लगभग 21 साल पहले ही अपना खुद का व्यापार शुरू किया। इन्होंने वेडिंग मार्केट को कवर करने की कोशिश की और अपनी कोशिश में सफल भी रहे। Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक आज के समय में वेदांत फैशन मार्केट की वैल्यूएशन 3.4 अरब डॉलर लगभग 28000 करोड रुपए के आसपास है। ‌

बिजनेस करने के लिए कभी लोन नहीं लिया

सोचने वाली बात यह है कि रवि मोदी ने अपने पिता की कपड़ों की दुकान पर 9 साल पढ़ाई के साथ-साथ काम किया जिसके बाद थोड़ी वहस हो जाने के बाद उन्होंने मन से मिलने ₹10,000 के बाद अपना बिजनेस का अंपायर इतना बड़ा खड़ा कर दिया. जानकारी के मुताबिक इन्होंने कभी अपने बिजनेस को खड़ा करने के लिए लोन ही नहीं लिया है। सोचने वाली बात यह है कि आज के समय में लोग बिजनेस करने के लिए फंडिंग की टेंशन इतना लेते हैं। जिसकी वजह से उन्हें कई सारे बहाने बनाने पड़ते हैं लेकिन रवि मोदी की सक्सेस स्टोरी (Business Success Story) ऐसे लोगों के मुंह पर तमाशा है.

देशभर में 600 से ज्यादा वेदांत फैशन के स्टोर है।

रवि मोदी की वेदांत फैशन के नेटवर्क की बात की जाए तो इनका नेटवर्क आज के समय में बहुत ही ज्यादा बड़ा है पूरे देश भर में सभी राज्यों में 600 से ज्यादा इनके स्टोर हैं. इसके अलावा इन्होंने महिला और पुरुषों के लिए भी फैशन ब्रांड खोले हुए हैं जिनका इन्होंने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को भी बनाया हुआ है।

इसके अलावा आपको बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में भी यह अपनी पकड़ बना रहे हैं लगभग 15 से ज्यादा स्टोर इंटरनेशनल मार्केट में खोल चुके हैं। जिसकी बदौलत उनकी आज के समय में टोटल नेटवर्क 28,321 करोड रुपए के आसपास है। भारत के अमीरों की लिस्ट में 64वें नंबर पर अपना नाम दर्ज करा कर साल 2022 की IIFL हुरुण इंडिया रिच लिस्ट 2022 में सबसे तेज बढ़ाने वाले बिजनेसमैन के रूप में भी आगे आए हैं।