Geranium Business Idea: इस पेड़ की खेती से कर सकते हैं हर महीने लाखों की कमाई, ज्यादा है डिमांड

Geranium Business Idea
Geranium Business Idea
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Geranium Business Idea: अगर आपके बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे हैं तो जिरेनियम की खेती करके आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. मनीकॉन्ट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार आप लोग इसकी खेती करके बहुत ही जल्द मालामाल हो सकते हैं यह एक प्रकार का ऐसा पौधा है इसके तेल की डिमांड भारत में काफी ज्यादा है. क्योंकि इसके तेल का इस्तेमाल करके कई प्रकार के साबुन से डिटर्जेंट पाउडर और भी कई प्रकार की ब्यूटी प्रोडक्ट बनाए जाते हैं.

Geranium Business Idea

जिरेनियम की बात करें तो यह एक प्रकार का ऐसा पौधा है. जो की वार्षिक , द्वि – वार्षिक, या बारहमासी पौधों में आता है यानी कि लगभग 422 प्रजातियों में से एक Geranium का पौधा माना गया है। ऐसे आमतौर पर जिरेनियम के अलावा Cranesbills के नाम से भी लोग जानते हैं. इस प्रकार के पौधे को सम शीतोष्ण वातावरण में उगाया जाता है ।‌

और यह उष्णकटिबंधीय पहाड़ों पर भी देखने के लिए मिलता है. अगर आप इसकी खेती करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इस यह आपके लिए एक बढ़िया अफसर हो सकता है क्योंकि इसकी खेती (Geranium Farming) करके जो तेल निकलता है उसका उपयोग कई प्रकार की ब्यूटी प्रोडक्ट के अलावा डिटर्जेंट पाउडर और साबुन बनाने में किया जाता है।

जो कि हमारे शरीर के लिए लाभदायक भी होता है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार यह एक एंटीसेप्टिक एजेंट के रूप में भी हमारे शरीर के ऊपर काम करता है और रक्त संचार को बढ़ाने के साथ मासिक धर्म रजोनी वृत्ति के लक्षणों को कम करने में भी उपयोगी है. अगर आप इसकी खेती करना चाहते हैं तो आईए जानते हैं कि आप लोग इसकी खेती कैसे कर सकते हैं और Geranium की खेती में कितना इन्वेस्टमेंट आने वाला है?

Geranium की खेती कैसे करें?

मनीकॉन्ट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार इसकी खेती को कहीं पर भी किया जा सकता है यानी कि हर प्रकार के मौसम में आमतौर पर ऐसे उपाय जाता है लेकिन दोमट मिट्टी इसके लिए काफी ज्यादा बेहतर मानी गई है. कम बारिश वाले क्षेत्रों में भी इसकी खेती काफी अच्छी होती है।‌‌ इसकी खेती करने के लिए सबसे पहले आपको उनके पौधे खरीदने की आवश्यकता होती है ।

जिसको केंद्रीय औषधि केंद्र या पौधा संस्थान से खरीद सकते हैं। पौधा संस्थान ढूंढने के लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं. इसके बाद अपने खेतों में इसकी जलवायु के हिसाब से कहीं पर भी इनको उगा सकते हैं और देखभाल करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

इसकी खेती में कोई विशिष्ट नॉलेज की आवश्यकता नहीं है आप तो प्रदेश प्रकार की पौधों की खेती की जाती है उसी प्रकार इसकी खेती भी करना संभव है लेकिन इसके लिए कोशिश करें कि अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं जो एक्सपर्ट हैं।‌ भारत में इसकी खेती उत्तर प्रदेश के बदायूं शहर और संभाल जैसे क्षेत्रों में की जाती है.

Geranium से कमाई

इस पौधे की खेती करके आप लोग काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं रिपोर्ट के अनुसार इसकी खेती के लिए आप लोगों को मिनिमम ₹100000 तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है और इसका तेल काफी महंगा बिकता है इसी वजह से बाजार में तकरीबन आप ₹20000 प्रति लीटर इसके तेल को भेज सकते हैं. एक बार पौधे लगाने पर चार से पांच साल तक इसका उपयोग किया जा सकता है और हर महीने लाखों की कमाई की जा सकती है.