मखाने की खेती से होगी तगड़ी कमाई, ऐसे होगा ज्यादा मुनाफा, इन बातों का रखें ध्यान

मखाने की खेती कैसे करें
मखाने की खेती कैसे करें
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

मखाने की खेती: भारत में अगर अभी कृषि प्रधान देश में रहकर कृषि करते हैं तो इससे बढ़िया बात हो ही नहीं सकती है. हालांकि अगर आपको अपनी फसल का अच्छा मुनाफा नहीं मिल रहा है तो ऐसी स्थिति में आप लोगों को बताने की खेती ट्री करनी चाहिए.

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी के संबंध में जानकारी देने जा रहे हैं कि भारत में ड्राई फ्रूट्स की डिमांड बहुत ज्यादा है.. इसकी खेती के जरिए आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार साल में 4 से 5 लाख रुपए की इस कमाई आसानी से की जा सकती है.

मखाने की खेती कैसे करें?

अगर आप लोगों ने इसकी खेती करने का मूड बना दिया है तो हम आपको बता दें कि बताने की खेती करने के लिए सबसे पहले बीज खरीदना होगा. इसके बाद मजदूर में इसमें सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया जाता है. मखाने की खेती पूरी तरीके से पानी के ऊपर की जाती है. इसके अलावा दूसरा तरीका यह है कि आप लोग खेतों में भी मखाने की खेती कर सकते हैं। ‌

मार्च और अक्टूबर के आसपास इसकी खेती की जा सकती है.. मखाने को पकाने में लगभग 6 महीने का समय लग जाता है और नर्सरी तैयार करके भी आप इसकी खेती कर सकते हैं. इसमें आप लोग लगभग डेढ़ फीट गहराई वाले तालाब बनाकर उसमें तैरते हुए पानी में इसकी खेती कर सकते हैं।‌ आम पर इतनी अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है.

मखाने की खेती से कमाई

जबकि कमाई की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार मखाने की खेती करके आप लोग₹100000 की लागत में सालाना चार लाख रुपए तक की कमाई की जा सकती है हालांकि यह आपके मकान की क्वालिटी पर और खेती के तरीके पर भी निर्भर करता है.

अगर आप इसकी खेती करना चाहते हैं तो पहले पूरी तरीके से रिसर्च करने के बाद ही बेहतर क्वालिटी का बीज खरीद कर इसकी खेती करें. जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा कमाई हो सकती है.

मखाने की खेती की डिमांड

मखाना जिसे आमतौर पर ड्राई फ्रूट के रूप में जाना जाता है इसकी डिमांड भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में इसलिए होती है क्योंकि इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं 80 से लेकर 90% तक इसका उत्पादन केवल भारत में ही होता है इसलिए इसे सुपर कूल कहा जा रहा है क्योंकि इसमें जो पोषक तत्व पाए जाते हैं वह हमारे शरीर के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं और कई प्रकार के हलवे मेवा मिष्ठान में मखाने का उपयोग किया जाता है।

और खीर में भी इसका उपयोग किया जाता है। ‌ अभी के समय वर्तमान में 662 रुपए के आसपास 1 किलो मखाना के प्रीमियम राजस्थानी पैकेट की कीमत दिखाई दे रही है. जो कि लगभग ₹1000 तक जा सकती है हालांकि यह कि मैं शहर और राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है अगर आप इसे विदेश में बेचते हैं तो इससे भी ज्यादा मोटापा कमाया जा सकता है और रोस्टेड मखाने का बिजनेस भी किया जा सकता है।

विवरणविवरण
खेती का महत्वकृषि प्रधान देश में कृषि लाभदायक हो सकती है।
मुनाफासालाना 4 से 5 लाख रुपए की कमाई।
बीज और मजदूर खर्चबीज खरीदना और मजदूर पर सबसे ज्यादा खर्च।
खेती का तरीकापानी के ऊपर या खेतों में मखाने की खेती।
खेती का समयमार्च और अक्टूबर के आसपास।
फसल पकने का समयलगभग 6 महीने।
नर्सरी तैयारीडेढ़ फीट गहराई वाले तालाब में।
कमाई₹100000 की लागत में सालाना 4 लाख रुपए तक की कमाई।
डिमांडभारत और विदेशों में मखाने की डिमांड।
पोषक तत्वकई पोषक तत्व पाए जाते हैं।
उत्पादन80-90% भारत में उत्पादन।
उपयोगहलवे, मेवा, मिष्ठान, खीर।
कीमतवर्तमान में 662 रुपए प्रति किलो, लगभग ₹1000 तक।
विदेशी बाजारविदेश में बेचने पर ज्यादा मुनाफा।
रोस्टेड मखाना बिजनेसरोस्टेड मखाने का बिजनेस भी लाभदायक।