इस दूध बेचने वाले शख्स ने शुरू किया मसाला का बिजनेस, आज कमाते हैं ₹50000 महीना

दूध बेचने वाले शख्स ने शुरू किया मसाले का बिजनेस
दूध बेचने वाले शख्स ने शुरू किया मसाले का बिजनेस
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

दूध बेचने वाले एक व्यक्ति ने सरकार की सहायता से मसाला का बिजनेस शुरू किया है और आज के समय में मैं काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं अगर आप लोग भी जानना चाहते हैं कि यह बिजनेस उन्होंने कैसे शुरू किया है? तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं और साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.

किसी के साथ ही रोजाना ऐसे अपडेट पाने के लिए नीचे हमारा व्हाट्सएप चैनल का बटन दिया गया है, उसे जाकर ज्वाइन कर सकते हैं. तो आईए जानते हैं मसाले की बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी.

शीर्षकविवरण
व्यक्ति का नामरंजीत
पहले का व्यवसायदूध बेचने का काम
नया व्यवसायमसाले का बिजनेस
आरंभ करने की प्रेरणादूध बेचने में अच्छा मुनाफा नहीं हो रहा था, घर का खर्च नहीं निकल पा रहा था।
सरकारी योजनामुख्यमंत्री की उद्यमी योजना
प्रशिक्षणIIM बोधगया
प्रारंभिक संघर्षशुरुआत में कोई खास सपोर्ट नहीं मिला, तीन-चार महीने में ज्यादा बचत नहीं हो पा रही थी।
मौजूदा आय₹50,000 से अधिक प्रति महीने
कच्चा माल स्रोतदिल्ली से कच्चा माल मंगवाते हैं
मसाला प्रक्रियाकच्चा माल मशीनों में लाकर पीसते हैं, अच्छी तरह से पीछे करते हैं, फिर पैकिंग करके मार्केट में सप्लाई करते हैं।
पहचान और बाजारअपने शहर में पहचान बन चुकी है, व्यापार दूसरे शहरों में भी सप्लाई किया जा रहा है।
विशेष ऑफरगरीब परिवार और लड़कियों की शादी के लिए 25 प्रतिशत का डिस्काउंट मसाले की खरीद पर।
प्रेरणा का उद्देश्यइस कहानी का उद्देश्य लोगों को प्रेरित करना है कि वे भी मसाले का बिजनेस शुरू करें और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
व्हाट्सएप चैनलताज़ा अपडेट पाने के लिए नीचे व्हाट्सएप चैनल का बटन ज्वाइन कर सकते हैं।

दूध बेचने वाले शख्स ने शुरू किया मसाले का बिजनेस

यह कहानी हम आप लोगों को बताने वाले हैं रंजीत नाम के एक साथ की जो पहले के समय में गली-गली फिर का दूध बेचा करते थे लेकिन दूसरे अच्छा मुनाफा नहीं हो पा रहा था घर का खर्च भी नहीं निकल पा रहा था.

तो ऐसी स्थिति में उन्होंने सरकार की सहायता से मसाले का काम करना शुरू कर दिया है और आज की समय में ₹50000 से अधिक महीने की कमा लेते हैं. रंजीत बिहार की गया शहर के रहने वाले हैं.. जो पहले दूध बेचने का कारोबार कर रहे थे लेकिन उसमें अच्छा मुनाफा नहीं हो रहा था जिसकी वजह से उन्हें यह बिजनेस शुरू किया। ‌

मसाला का बिजनेस ऐसे किया शुरू

जानकारी के मुताबिक रजीत पहले दूध बेचने का कारोबार किया करते थे गली-गली दूध बेचने के साथ उन्हें बचत नहीं हो पा रही थी तो ऐसी स्थिति में उन्होंने मुख्यमंत्री की एक योजना के बारे में सुना था जो कि उद्यमी के लोगों के लिए थी. इस योजना के बाद उन्होंने इसके बारे में जानने की और अधिक कोशिश की तक पश्चात उन्होंने इसके लिए आवेदन कर दिया था ।

मसाला का बिजनेस ऐसे किया शुरू
मसाला का बिजनेस ऐसे किया शुरू

और उनका चयन होने के बाद साथ उन्हें IIM बोधगया के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया. इसके बाद उन्होंने अपने ही शहर में मसाला उद्योग खोलने के बारे में विचार किया और इसके लिए आवश्यक उपकरण खरीद लिए थे. इसके अलावा आपको बता दे की 1 साल से वह पूरे शहर भर में अपनी पहचान बन चुके हैं हर जगह उनकी खबरें वायरल हो रही है और उनके मसाले का व्यापार उनके शहर के अलावा दूसरे शहरों में भी सप्लाई किया जा रहा है.

कहां से मंगवाते हैं कच्चा माल

रंजीत ने बताया कि वह दिल्ली से अपने मसाले को पीसने के लिए कच्चा माल मंगवाते हैं और मशीनों में लाकर उसे अच्छी सी पीछे करने के बाद पैकिंग करके कुटाई करके मार्केट में सप्लाई कर देते हैं शुरुआती तीन-चार महीने में उन्हें कोई खास वजह सपोर्ट नहीं मिला था और ज्यादा बचत भी नहीं हो पा रही थी. लेकिन धीरे-धीरे उनका व्यापार बढ़ने लगा तो लोगों को उनकी मसाले पसंद भी आने लगे थे. इसके बाद अभी के समय उनकी ₹50000 से अधिक की बचत प्रति महीने हो जाती है.

अगर कोई व्यक्ति जो गरीब परिवार से आता है और लड़कियों की शादी कर रहा है तो ऐसे लोगों के लिए रंजीत 25 परसेंट का डिस्काउंट मसाले को खरीदने पर भी दे रहे हैं. इस आर्टिकल में रजत के बारे में जानकारी देने का उद्देश्य हमारा केवल आपको बताना है कि आप भी अपना यह मसाले का बिजनेस शुरू करें काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.