Prafull Billore Success Story: आखिर एमबीए चायवाला कैसे बना करोड़पति?, शुरू से अंत तक की कहानी ‌!

Prafull Billore Success Story: आखिर एमबीए चायवाला कैसे बना करोड़पति?, शुरू से अंत तक की कहानी ‌!
Prafull Billore Success Story: आखिर एमबीए चायवाला कैसे बना करोड़पति?, शुरू से अंत तक की कहानी ‌!
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Prafull Billore Success Story: प्रफुल्ल बिल्लौर जो एमबीए चायवाला के संस्थापक है. आज इनका नाम भारत के अलावा दुनिया भर में मशहूर है। क्योंकि इन्होंने केवल चाय बेचकर अपने छोटे से स्टार्टअप को पूरे भारत में मशहूर कर दिया है। ‘छोटी सोच रखने वाले ज्यादा बड़ा नहीं कर सकते हैं ‘ ऐसा कहा जाता है. लेकिन छोटे से बिजनेस को एक बड़ा कर देने वाले व्यक्ति प्रफुल्ल बिल्लौर के स्टार्टअप की सफलता की कहानी के बारे में बताने वाले हैं।

कौन है प्रफुल्ल बिल्लौर ?

प्रफुल्ल बिल्लौर भारत के यंग एंटरप्रेन्योर है. जिन्होंने अपने एमबीए चायवाला (MBA CHIWALA) नाम से एक ब्रांड को डेवलप किया है. इनका जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के पास में स्थित धार जिले में हुआ है. यह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है, जो कुछ बड़ा करने के इरादे से अपने माता-पिता के कहने पर बीकॉम (B.COM) की डिग्री देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी इंदौर से कंप्लीट करने के बाद यह CAT क्लियर करने के इरादे से अहमदाबाद शिफ्ट हो जाते हैं।

भरपूर मेहनत करने के बावजूद भी यह कैट की परीक्षा को क्लियर नहीं कर पाते हैं जिसके बाद डिमोटिवेट खुद को महसूस करने लगते हैं और भारत के अलग-अलग राज्यों को एक्सप्लोर करने लगते हैं। अपने जर्नी के दौरान यह कई सारी मोटिवेशनल किताबें पढ़ते हैं। ‌ इसके बाद इनके यूनिक स्टार्टअप MBA Chai Wala की कहानी की शुरुआत होती है। अपना शुरुआती दिनों में यह ₹8000 की इन्वेस्टमेंट के साथ अहमदाबाद की सड़कों पर चाय बेचते हुई नजर आते हैं।

Prafull Billore Success Story

एमबीए चायवाला के संस्थापक प्रफुल्ल बिल्लौर की सफलता की कहानी (Prafull Billore Success Story) की शुरुआत MBA की डिग्री से होती है, यह MBA के लिए आवश्यक कैट (CAT) की परीक्षा को क्लियर नहीं कर पाते हैं।‌ जिससे इन्हें एक अच्छा कॉलेज मिल सकता था लेकिन प्रफुल्ल बिल्लौर दूसरे प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स के लिए एडमिशन ले लेते हैं।

लेकिन अभी भी उनके मन में पैसे को कमाने को लेकर विचार आ रहे होते हैं, क्योंकि उन्होंने कुछ मोटिवेशनल बुक्स भी पढ़ी हुई है। एक दिन इंटरव्यू के दौरान इन्होंने बताया था कि बीच में से ही प्रोफेसर का लेक्चर छोड़कर यह अपने घर पर आ चुके थे। हालांकि शुरुआत में यह अपने कॉलेज के साथ-साथ दूसरे के यहां नौकरी (Max Donald) भी इन्होंने की है।

फिर रात के समय अपने सपने को पूरा करने के लिए मेहनत करते हुए नजर आते हैं। लेकिन एक दिन उन्होंने अपने दृढ़ निश्चय के कारण चाय बेचने के बिजनेस को फुल टाइम ले लिया, और एमबीए की डिग्री को छोड़कर इस बिजनेस पर पूरी तरीके से ध्यान देने लगे। इस वक्त इन्होंने अपने माता-पिता के द्वारा किए जाने वाले रिएक्शन के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचा।

आज जीते हैं करोड़ों की लग्जरी लाइफ

शुरुआत भले ही छोटी सी चाय की टपरी से इन्होंने की लेकिन आज के समय यह दूसरे राज्यों में अपनी एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी (MBA Chiwala Franchise) लोगों को देते हैं और इनके पास अच्छा खाना कार कलेक्शन भी है। जिसमें एक 90 लाख की GLE 300D कार शामिल है। इनकी लग्जरी लाइफ के पीछे इनके स्ट्रगल को किसी ने देखा ही नहीं है। ‌

MBA Chiwala Networth

एमबीए चायवाला के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लौर की नेटवर्थ (MBA Chiwala Networth) की बात की जाए तो अभी इसके बारे में फिलहाल सही जानकारी किसी को भी प्राप्त नहीं है. लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्क करीब 30 लाख डॉलर (अनुमानित) है, जो कि भारतीय रूपों में 24 करोड रुपए के आसपास है। पूरे देश में शो आउटलेट होने के बावजूद इनके पास अच्छा खासा कर कलेक्शन भी है और यह कई सारे लोगों को एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी भी देते हैं। साल के हिसाब से उनकी नेटवर्क की लिस्ट नीचे दी गई है।

  • 2020 – 16,59,88,000 Rupees
  • 2021 – 21,57,84,400 Rupees
  • 2022 – 24,89,82,000 Rupees