Pulse Candy Success Story: ₹1 की कैंडी बेचकर कैसे खड़ी कर दी 6,600 करोड़ की कंपनी

Pulse Candy Success Story: ₹1 की कैंडी बेचकर कैसे खड़ी कर दी 6,600 करोड़ की कंपनी
Pulse Candy Success Story: ₹1 की कैंडी बेचकर कैसे खड़ी कर दी 6,600 करोड़ की कंपनी
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Pulse Candy Success Story– अगर आपने बिजनेसमैन बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को सक्सेसफुल लोगों के इंटरव्यू पढ़ना चाहिए और उनके वीडियो को देखना चालू कर देना चाहिए. हालांकि इस आर्टिकल में हम आपको पल्स नाम की एक कैंडी भारत में बहुत ही प्रसिद्ध है। इसकी सक्सेस स्टोरी (Pulse Candy Success Story) के बारे में आपको इस आर्टिकल में जानकारी देने वाले हैं। किस प्रकार एक शख्स ने एक रुपए की कैंडी बेचकर 6600 करोड रुपए की कंपनी बना ली।

Pulse Candy क्या है ?

वैसे तो आपको पता होना चाहिए अगर आप चाकलेट या टॉफी खाने के शौकीन है तो पल्स कैंडी क्या है ? अगर आपको जानकारी नहीं है तो आपको बता दे की है एक प्रकार की टोफी ही है. लेकिन इसका स्वाद खट्टा मीठा होता है। थोड़ा सा नमकीन भी. इस कैंडी को ग्रीन कलर की एक टॉफी से कर करके बनाया जाता है । जिसमें बीच में मसाला रहता है जो की नमकीन होता है। मार्केट में यह ₹1 की एक कैंडी दी जाती है। ‌ जो आप लोगों को हर मौसम में कच्चे आम का स्वाद याद दिला सकती है क्योंकि इस कैंडी के सबसे ज्यादा फेमस होने की वजह भी इसी का स्वाद ही है।

पल्स कैंडी के मालिक कौन है?

बता दें कि पल्स कैंडी (Pulse Candy Success Story) भारत की जानी-मानी कैंडी बनाने वाली कंपनी डीएस ग्रुप के स्वामित्व में है. जिसकी स्थापना धर्मपाल जी के द्वारा की गई थी. वर्तमान में इस कंपनी के सीईओ और मालिक सतपाल जी है जो धर्मपाल जी के बेटे ही है। इस कंपनी ने अपने शुरुआत की पहले साल ही 100 करोड रुपए का बिजनेस करके एक नया टारगेट और सफलता हासिल की थी. हालांकि इतने कम समय में कितनी बिजनेस को सक्सेस बनाने में कई सारी चीजों का ध्यान रखना होता है।

कैसे आया पल्स कैंडी का आईडिया ?

गुजरात के रहने वाले धर्मपाल जी को पल्स कैंडी बनाने का आईडिया तब आया जब उन्हें पता चला कि एक रिसर्च में भारत के अधिकतर आधे से ज्यादा लोगों को खट्टे और कच्चे आम का फल बहुत ही अधिक पसंद होता है. इन्होंने इसी जरूरत का फायदा उठाकर एक प्रॉब्लम सॉल्व कर दी और एक ऐसी कैंडी बना डाली, जिसका स्वाद एकदम कच्चे आम के जैसा ही आता है। ‌

हालांकि इस महीने खट्टे मीठे स्वाद को बनाने के अलावा उसमें नमकीन मसाला भी डालने की कोशिश की है ! इसके लिए उन्होंने सेंधा नमक का भी इस्तेमाल किया है। अभी के समय में यह कई सारे फ्लेवर में उपलब्ध है जिसमें आम, अमरूद, संतरा, पाइनएप्पल और लीची शामिल है। हालांकि अभी के समय में इस कंपनी की सालाना वैल्यूएशन ₹6600 करोड रुपए के आसपास है। जो कि समय के हिसाब से बढ़ती ही जा रही है। इसके शुरुआती वर्ष में करीब 100 करोड रुपए की आसपास ही इसकी वैल्यूएशन थी जो कि अब बढ़कर कितनी अधिक हो गई है।

सफलता का क्या राज है ? (Pulse Candy Success Story)

अगर बात पल्स कैंडी की सफलता (Pulse Candy Success Story) की करें तो इसकी सक्सेस स्टोरी से समझ आता है कि इनके प्रोडक्ट की क्वालिटी सबसे ज्यादा सफलता की वजह बनी है। जानकारी के मुताबिक के प्रोडक्ट में नेचुरल चीजों का ही उपयोग किया जाता है। यह किसी प्रकार की मिलावट को नहीं करते हैं साथ में इसका टेस्ट कच्चे आम की फीलिंग देता है । इसी वजह से लोग इसे ज्यादा पसंद करते हैं और स्वत: ही प्रचार करते हैं। हालांकि शुरुआती समय में कंपनी के द्वारा विज्ञापन पर फोकस किया गया था, लेकिन कस्टमर बनने लगे तो रॉकेट जैसी रफ्तार पकड़ ली !


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।