Success Story: हाउसवाइफ शीला कोचौसेफ चित्तिलापिल्लई ने उधार लिए पैसों से खड़ी कर दी 125 करोड़ रुपए की कंपनी

Success Story in Hindi
sheela kochauseph chittilaapillee Success Story in Hindi
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Success Story: अगर कोई भी व्यक्ति बिजनेस करना चाहता है तो उसके रास्ते में परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ता है ऐसे ही अगर आप इन परेशानियों को सॉल्व करते हुए अपने काम पर आगे बढ़ते रहते हैं तो आप एक न एक दिन सफलता जरूर का लेते हैं आज हम आपको एक ऐसी ही महिला की सफलता की कहानी सुनाने वाले हैं जो हाउसवाइफ होने के साथ-साथ उन्होंने उधार लिए पैसों से एक कंपनी को शुरू किया और उनकी कंपनी की वैल्यूएशन आज के समय में 125 करोड रुपए की बन चुकी है।

कौन है शीला कोचौसेफ चित्तिलापिल्लई?

भारतीय महिला उद्यमी शीला कोचौसेफ चित्तिलापिल्लई आज के समय में उन बड़ी हस्तियों में से एक है जो करोड़ों रुपए की मालकिन है और उन्होंने हाउसवाइफ होने के साथ-साथ अपने व्यवसाय को शुरू करके आज भारत देश में नारी शक्ति को एक बार फिर से सिद्ध कर दिया है. यह जाने-माने शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ एक उद्यमी भी बन चुकी हैं। ‌

इतना ही नहीं साल 2017 में जारी की गई फॉर्ब्स लिस्ट में 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक इनका नाम भी आ चुका है।‌ इसी वजह से महिलाओं को उनके बारे में पढ़ना चाहिए यह कई सारी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं जो अपने जीवन में औद्योगिक दुनिया में क्रांति लाना चाहती हैं। अर्थात जो लोग बिजनेस करना चाहते हैं उनके लिए इनका नाम किसी प्रेरणा स्रोत से काम नहीं है।

sheela kochauseph chittilaapillee Success Story in Hindi

शीला कोचौसेफ चित्तिलापिल्लई भारतीय उद्यमी महिला है जिन्होंने बिजनेस की दुनिया में कदम रखने के बाद से ही काफी परेशानियों की सामना किया है और आज के समय 125 करोड रुपए की कंपनी की मालकिन बन चुकी है. केरल की रहने वाली वी – स्टार क्रिएशंस की संस्थापक और एचडी केरल राज्य की रहने वाली है। इनकी कहानी की शुरुआत इनके पिता से ही होती है।‌

इनके पिता एक बिजनेसमैन थे। ‌ अपने पिता से प्रेरणा लेने के बाद शीला जी ने बिजनेस करने की ठानी और महिला होने के बावजूद अपनी एक अलग पहचान के साथ स्वतंत्र महिला बनने की कसम खा ली थी। क्योंकि उनका इंटरेस्ट ड्रेस मेकिंग में था इसकी वजह से उन्होंने इसी इंडस्ट्री में अपने व्यवसाय को करने का प्लानिंग किया। और आपका समय में जिद्दी स्वभाव की यह शीला कोचौसेफ चित्तिलापिल्लई सफल बिजनेस वूमेन में से एक जानी जाती है।

उधार पैसों से शुरू किया खुद का बिजनेस

इनके संबंध में एक बात यह प्रचलित है कि शीला जी ने अपना बिजनेस शुरू करने के लिए किसी से पैसे उधार लिए थे और इसके अलावा उन्होंने किराए पर ऑफिस लेकर अपना व्यवसाय कारोबार शुरू किया. इनकी लाइफ में काफी परेशानियों का सामने करना पड़ा क्योंकि यह एक हाउसवाइफ भी थी इसलिए घर को देखने के साथ-साथ अपने कारोबार पर ध्यान देना काफी चैलेंजिंग साबित होता है।

लेकिन उनकी जिद और प्रोडक्ट की डिमांड ने उन्हें सभी परेशानियों से ऊपर लाकर खड़े कर दिया। ‌ शुरुआत में लोगों ने इनका काफी मजाक उड़ाया लेकिन बाद में इन्होंने परेशानियों को पीछा छोड़ने हुए और लोगों का मुंह बंद कर दिया और फिर बाद में अपनी कंपनी वी – स्टार क्रिएशन को लांच कर दिया. आज के समय उनकी कंपनी की वैल्यूएशन करीब 125 करोड रुपए के आसपास है। ‌

पति ने बढ़ाया हौसला

Success Story- शीला कोचौसेफ चित्तिलापिल्लई को कारोबार शुरू करने के लिए काफी परेशानियों को सामना तो करना पड़ता है इसके अलावा उनके पति ने उसे वक्त काफी मदद की उनका हौसला बढ़ाया और बैंक से लोन लेकर एक ऑफिस तथा मकान कराए से लेकर उसे पर अपना कारोबार को शुरू करके प्रोडक्ट लॉन्च किया. शुरुआत में उनकी कंपनी केवल सलवार कमीज ही बनाती थी. लेकिन 1995 में 20 लख रुपए के इन्वेस्टमेंट के साथ इन्होंने अपने कंपनी को एक नए स्वरूप में लॉन्च किया। ‌ इनके साथ शुरुआत में 10 लोगों ने काम किया और आज के समय में यह अपने सेक्टर की मार्केट लीडर कंपनी बन चुकी है।