Success Story In Hindi: कैसे एक महिला टीचर थी खड़ी कर दी 330 करोड़ की कंपनी ?

Success Story In Hindi: कैसे एक महिला टीचर थी खड़ी कर दी 330 करोड़ की कंपनी ?
Success Story In Hindi: कैसे एक महिला टीचर थी खड़ी कर दी 330 करोड़ की कंपनी ?
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Success Story In Hindi: आज के समय ऐसे कई सारी महिलाएं हैं जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहती है लेकिन समाज की डर की वजह से आगे नहीं बढ़ पाती है। या फिर नौकरी खोने की दबाव में आकर वह बिजनेस में अपनी किस्मत को आजम नहीं पाती है, तो ऐसे लोगों के लिए इस आर्टिकल में एक ऐसी महिला की बिजनेस सक्सेस स्टोरी ‌(Success Story In Hindi) के बारे में आप लोगों को बताने वाले हैं. जो पैशे से एक महिला टीचर है और आज के समय में उनकी 330 करोड रुपए की कंपनी है।

Success Story In Hindi

महिला उद्यमी में प्रेरणा झुनझुनवाला का नाम तो हमेशा सुनाई जाता है, क्योंकि यही वह महिला है जो स्कूल टीचर होने के साथ-साथ एक बिजनेस वूमेन (Success Story In Hindi) बन चुकी है। इनका नाम प्रेरणा झुनझुनवाला वास्तव में उनके नाम को सार्थक करते हुए दूसरी महिलाओं को प्रेरणा देने का काम करता है। ‌ इनके एक आइडिया ने पूरी जिंदगी किस प्रकार बदल दी इस आर्टिकल में आपको प्रेरणा झुनझुनवाला की सफलता की कहानी के बारे में बता रहे हैं।

प्रेरणा झुनझुनवाला के सफलता की कहानी

कुछ रिपोर्ट के मुताबिक प्रेरणा झुनझुनवाला सिंगापुर में रहती है, पेशे से यह एक महिला टीचर है जो प्री स्कूल के बच्चों को पड़ाती हैं. दरअसल यह स्कूल प्रेरणा झुनझुनवाला का ही है. इनकी स्कूल का नाम लिटिल पेन्डीगटन है।‌ यह सिंगापुर का काफी जाना माना स्कूल है। ‌ इसी स्कूल की एक टीचर ने अपने आइडिया पर काम करके आज 330 करोड रुपए की मालकिन बन चुकी है। ‌ दरअसल इन्होंने पढ़ाई से संबंधित ही एक एप्लीकेशन लॉन्च किया था।

जो की धीरे-धीरे इतना अधिक फेमस हो चुका है कि आज इसके समय में इसकी वैल्यूएशन करीब 330 करोड़ रुपए अधिक है। इनकी एजुकेशनल अप का नाम क्रिएटिव गैलीलियो है जो की 3 से 8 साल यानी की प्री स्कूल के बच्चों के लिए ही है । जिसमें छोटे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ कई सारे बहुत सारी चीज़ सीखाने में मदद करता है। वर्तमान में उनकी इस एप्लीकेशन के अलावा दो और एप्लीकेशन हैं। इनकी एजुकेशनल एप्लीकेशन को 90 लाख से अधिक लोगों के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। सभी एप्लीकेशन को मिलाकर करीब एक करोड़ से अधिक डाउनलोड्स है।

साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री की प्राप्त

दरअसल सिंगापुर में रहने वाली प्रेरणा झुनझुनवाला ने अपनी पढ़ाई किसी आईआईटी आईआईएम या किसी बिजनेस स्कूल से संपन्न नहीं की है। बल्कि यह न्यूयॉर्क शहर की यूनिवर्सिटी से साइंस माइग्रेशन की डिग्री को कंप्लीट करने के बाद इन्होंने सिंगापुर में ‌ स्कूल को शुरू किया था। ‌वर्तमान में इनका प्लान सिंगापुर के अलावा इंडोनेशिया और वियतनाम में भी इस एप्लीकेशन को लॉन्च करने की योजना पर है। इसके अलावा यह स्थानीय भाषा में लोगों को कंटेंट उपलब्ध कराने के साथ-साथ वर्तमान में इनकी कर्मचारियों की संख्या करीब 30 है जो कि यह अगले साल बढ़कर 60 या इससे अधिक करना चाहती है।‌

कितनी है वैल्यूएशन

अगर इनके एप्लीकेशन की बात की जाए कुल मिलाकर उनके सभी एप्लीकेशन एक करोड़ से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं. लेकिन इनकी नेटवर्क पिछले साल ही 4 करोड डालर यानी की 60 करोड रुपए की वैल्यूएशन को हासिल करने के बाद इनका प्लान है कि अगले साल ही यह दूसरे देशों में भी क्षेत्रीय भाषाओं में इस एप्लीकेशन को लांच कर कर लोगों को सिखाना चाहती हैं।

इन्होंने अपने इंटरव्यू में मीडिया को जानकारी दी है कि इन्होंने अपने इस स्टार्टअप की सफलता के लिए किसी भी प्रकार की मार्केटिंग में पैसे खर्च नहीं की है। बल्कि यह ऑर्गेनिक मार्केटिंग का ही फल है, जो इतना अच्छा रिस्पांस सभी स्टूडेंट और यूजर के द्वारा दिया जा रहा है। इनके अन्य ऐप के नाम टूनडेमी और लिटिल सिंघम है। ‌ कुछ रिपोर्ट के मुताबिक छोटे बच्चों की पढ़ाई के लिए भारतीय लोगों के लिए प्ले स्टोर पर केवल यह एकमात्र एप्लीकेशन है, जो टॉप 20 में शामिल है।