Success Story Of BL Bengani: ₹100 कमाते थे महीना, अब है करोड़ों का टर्नओवर

Success Story Of BL Bengani
Success Story Of BL Bengani
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Success Story Of BL Bengani: अक्सर आप लोगों ने दूसरे बिजनेसमैन की सफलता की कहानी अच्छी होगी आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को एक ऐसे बिजनेसमैन की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं .

जो कि अपने ऑफिस में केवल ₹100 प्रति महीने कमाते थे लेकिन बाद में उन्होंने अपना एक बिजनेस सेटअप किया ऑलवेज बिजनेस के चलते अब यह लाखों करोड़ों रुपए सालाना के काम लेते हैं जी हां हम लोग इस आर्टिकल में बी.एल. बंगाली के बिजनेस आइडिया और सफलता की कहानी के बारे में बात कर रहे हैं.

Success Story Of BL Bengani

BL Bengani एक ऐसे शख्स का नाम है जो की किसी समय ₹100 प्रति महीने ऑफिस बॉय के रूप में कमाते चले लेकिन बाद में इन्होंने अपने बिजनेस करने की ठान लिया और आज के समय में करोड़ों का टर्नओवर कमा रहे हैं इनके स्टार्टअप का आईडिया यह है कि यह अपने बिजनेस के अंतर्गत प्लाईवुड बनाते हैं ।

यह प्लाईवुड आमतौर पर प्रणाली का इस्तेमाल करके बनाते हैं जो कि किस जल देते हैं या फिर अन्य प्रकार के बिजनेसमैन इसका उपयोग दूसरे प्रकार में कर लेते हैं लेकिन इनका इस्तेमाल इतना यूनिक होने के साथ ही किसानों को और पर्यावरण को बहुत ही अधिक फायदा पहुंचा रहा है. जिसकी वजह से यह एक इको फ्रेंडली बिजनेस आइडिया होने वाला है। ‌

पराली से प्लाईवुड बनाकर कर रहे हैं मोटी कमाई

BL Bengani की सफलता की कहानी की शुरुआत हो जाती है जब यह अपने स्टार्टअप की शुरुआत कर देते हैं. इन्होंने एक ऐसा तरीका निकाला है. इसके अंतर्गत यह पराली का इस्तेमाल करके प्लाईवुड बनाने का काम कर रहे हो प्लाईवुड का इस्तेमाल अलग-अलग प्रकार से फर्नीचर बनाने में किया जाता है.

आमतौर पर दूसरी कंपनियां प्लाईवुड बनाने के लिए लकड़ी का इस्तेमाल करती है और यह पराली का इस्तेमाल करके अलग-अलग प्रकार के फर्नीचर से संबंधित प्रोडक्ट बना रहे हैं और प्रकृति को बचाने में अपना योगदान दे रहे हैं क्योंकि आमतौर पर जब भी किसान अपने खेतों में पड़ी हुई पराली को जला देते हैं और इस प्रदूषण हो जाता है. लेकिन इस बिजनेस (Success Story Of BL Bengani) के बाद से ही उनका काफी सारा फायदा हो रहा है.

₹100 प्रति महीने कमाते थे

अगर आप भी एक 2024 में बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो भी आप लोगों के लिए यह बढ़िया बिजनेस आइडिया होने वाला है कि आप लोग भी एक पराली का इस्तेमाल करके प्लाईवुड बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. वैसे तो यह बिजनेसमैन चेन्नई के एक फेमस स्टार्टअप इंडो बुड डिजाइन टेक्नोलॉजी के संस्थापक के रूप में जाने जाते हैं. अब इनके साथ उनके बेटे और बेटी भी काम में व्यस्त हैं.

सन 1972 में कोलकाता आने के बाद उन्होंने साथ में मिलकर काम किया है और आज के समय में करोड़ों का टर्नओवर निकाल रहे हैं. इन्होंने दसवीं के बाद से ही काम करना शुरू कर दिया था और हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी पढ़ाई की जारी रखी थी और पढ़ाई के साथ-साथ काम भी करते थे।

उन्होंने बीकॉम में अपनी पढ़ाई पूरी की थी ग्रेजुएशन करने के बाद₹100 प्रति महीने की ऑफिस बाय के रूप में काम करने लगे थे।‌ करीब 1987 में चेन्नई आने के बाद उन्होंने अकाउंटेंट के रूप में काम भी किया है उसके बाद प्लाईवुड कंपनी में मार्केटिंग के रूप में काम किया है इसके बाद उन्होंने अनुभव को इकट्ठा किया और अपनी खुद की एक प्राइवेट इंडस्ट्री को खड़ा कर दिया है जो कि आज के समय में काफी नाम कमा रही है.


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।