Success Story: 1500 में शुरू किया स्मॉल बिजनेस, सालाना हो रही है लाखों की कमाई !

Success Story: 1500 में शुरू किया स्मॉल बिजनेस, सालाना हो रही है लाखों की कमाई ! Asar Rajveer Success Story
IMG: Google
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Success Story: जब मेहनत करने का जुनून आपके अंदर होता है तो सफलता खुद में खुद आपके आगे घुटने टेक देती है. कुछ ऐसा ही असर राजवीर के साथ हुआ है जिन्होंने साल 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद अपनी नौकरी खोकर काफी मायूस हो गए थे. लेकिन फिर भी इन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपना एक छोटा सा व्यवसाय शुरू किया । आज के समय में स्मॉल बिजनेस की मदद से सालाना लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। ‌ अगर आप भी छोटा सा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और लाखों की कमाई करना चाहते हैं ।

तो राजवीर की यह कहानी आपको प्रेरित करने वाली है। ‌ जिन्होंने मात्र ₹1500 की इतनी कम लगा के साथ ही अपना बिजनेस शुरू किया था और लोगों को लगता है कि बिजनेस शुरू करने के लिए लाखों रुपए चाहिए होते हैं। सही बात तो यह है कि आप लोगों को बिजनेस शुरू न करने के लिए बहाने तो कई सारे मिल जाते हैं। लेकिन उस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक भी बहन या कारण आपको नहीं मिलता है। ‌ इसी वजह से लोग रिस्क ले ही नहीं पाते हैं और ना अपने जीवन में कुछ बदलाव कर पाते हैं। लेकिन राजवीर ने यह काम कर दिखाया है। ‌

कौन है असर राजवीर ?

खुद की किस्मत ₹1500 से लिखने वाले असर राजवीर की कहानी सबको प्रेरित कर देने वाली है। जो स्मॉल बिजनेस कर रहे हैं. लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद उन्होंने अपना खुद का काम शुरू किया और आज के समय में इन्हें किसी नौकरी की जरूरत ही नहीं है। छत्तीसगढ़, रायपुर के रहने वाले असर राजवीर कुछ बहुत बड़े व्यापारी नहीं है । बल्कि सड़क के किनारे नारियल का पानी बेचने वाले एक छोटे से ठेले वाले हैं। ‌ लेकिन यह अपने स्मॉल बिजनेस से इतना कमा लेते हैं।‌

जितना एक सामान्य नौकरी वाला भी नहीं कमा पाता है। ‌ शुरुआत में यह भी की प्राइवेट एजेंसी में मार्केटिंग की जॉब कर रहे थे। लेकिन जैसा कि आप सबको पता है कि लॉकडाउन आने के बाद कई सारे लोगों की नौकरी छिन चुकी थी। उनके काम पर भी लॉकडाउन का घर असर पड़ा था उसे समय उनके पास केवल ₹1500 थे जिसके बाद राजवीर ने ₹1500 से ही अपना नारियल पानी बेचने का स्मॉल व्यवसाय शुरू किया। आज के समय यह महीने के अच्छे खासे रुपए कमा लेते हैं।

Asar Rajveer Success Story

अब तक आप लोग जा नहीं चुके हैं कि राजवीर एक स्मॉल व्यवसाय ओनर है. जिन्होंने लॉकडाउन के समय में केवल ₹1500 से ही अपने नारियल पानी बेचने का व्यवसाय को शुरू किया था. शुरुआत में उन्होंने इतनी कम लागत के साथ इस बिजनेस को शुरू तो कर लिया था । लेकिन इन्हें डर लग रहा था कि कहीं यह नारियल को काट पाएंगे या नहीं? लेकिन कहते हैं की डर के आगे जीत होती है और जहां पर चाह होती है वहां राह अवश्य होती है.

कुछ ऐसा ही राजवीर के साथ हुआ जिन्होंने केवल ₹1500 में अपने बिजनेस की शुरुआत तो कर ली थी। लेकिन इनके ठेले पर लोग नारियल पानी पीने के लिए नहीं आ रहे थे। शुरुआत में यह केवल 300 से ₹400 ही दिन के काम का रहे थे। ‌ लेकिन धीरे-धीरे उनके व्यवहार की वजह से इनका व्यवसाय भी बढ़ता गया और आज के समय यह काफी अच्छी खासी इनकम भी कर लेते हैं। ‌

कितने कमाते हैं राजवीर ‌?

राजवीर हिंदी न्यूज़ 18 को अपना छोटा सा इंटरव्यू देते हुए बताते हैं कि उन्होंने शुरुआत में ₹1500 की लागत इस बिजनेस को शुरू तो कर लिया था । लेकिन कमाई दिन की 300 – 400 रुपए हो रही थी. इसके बाद उनके व्यवहार की वजह से ग्राहक बना चालू हो गए ।‌ फिर लोग रोजाना इनके पास नारियल पानी पीने के लिए आने लगे। इसके बाद यह दिन के अब 1200 से ₹1500 आराम से बना लेते हैं। अर्थात महीने के देखा जाए तो यह 36 से ₹40000 कमा लेते हैं और सालाना लाखों रुपए इनकम हो जाती है। तो देख सकते हैं कि खुद का छोटा सा व्यवसाय करके भी कितना अच्छा रुपए कमाए जा सकता है।