दिवाली 2023- त्योहार मनाने से पहले घर से निकल फेंके इन चीजों को, नहीं तो अलक्ष्मी का हो जाएगा वास

दिवाली 2023- त्योहार मनाने से पहले घर से निकल फेंके इन चीजों को, नहीं तो अलक्ष्मी का हो जाएगा वास
दिवाली 2023- त्योहार मनाने से पहले घर से निकल फेंके इन चीजों को, नहीं तो अलक्ष्मी का हो जाएगा वास
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

दिवाली 2023– त्योहार मनाने से पहले घर से निकल फेंके इन चीजों को, नहीं तो अलक्ष्मी का हो जाएगा वास ! जैसा कि आप सब लोग जानते हैं की दिवाली आने वाली है और इस समय सभी लोग अपने घर में साफ सफाई करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में हमारे घरों में कुछ ऐसी वस्तु होती है जो अशुभ का प्रतीक होती है । इसे दिवाली आने से पहले घरों से निकाल फेंकना चाहिए । क्योंकि इन वस्तुओं को रहने से आप लोगों के घरों में शुभ कार्य होने से बाधा आ सकती है|

दिवाली 2023

11 नवंबर से दिवाली की शुरुआत हो रही है। 11 नवंबर को धनतेरस मनाने के बाद, 12 को छोटी दीवाली और अगले 5 दिन तक यह त्यौहार ऐसा ही चलने वाला है. दिवाली की सफाई के दौरान आप लोगों को कई सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए । धनतेरस पर अगर आप झाड़ू खरीदने हो तो यह आपके लिए शुभ कार्य रहेगा ‌। इसके अलावा सोने चांदी के बर्तन खरीदना भी धनतेरस पर काफी शुभ माना जाता है। तो दूसरी और कहां से प्लास्टिक के बर्तन लोहे की वस्तुएं नुकीली वस्तुएं आप लोगों को दिवाली और धनतेरस पर बिल्कुल भी नहीं खरीदना चाहिए। इससे घरों में अशुद्धता आती है ।

दिवाली से पहले घरों से हटा लिए यह वस्तुएं

दिवाली आने से पहले आप लोगों को अपने घरों में अशुभता और अभद्रता का प्रतीक अंदर जाने वाली वस्तुओं को हटा देना चाहिए । अगर आप ऐसी वस्तुएं अपने घरों में रखते हैं तो आप लोगों के घरों में वास्तु दोष पैदा हो सकता है, इसके साथ-साथ आप लोगों के घरों में परेशानियां बढ़ने लगेंगे आप लोगों की आर्थिक तंगी बढ़ती जाएगी। तो दूसरी और आप लोगों को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उनकी लिस्ट नीचे दी गई है-

टूटे हुए बर्तन – घरों में दिवाली के पहले सफाई के दौरान आप लोगों को सभी टूटे हुए बर्तन और वस्तुएं घर से बाहर फेंक देनी चाहिए। हिंदू शास्त्र और मान्यताओं के अनुसार टूटी हुई किसी भी वस्तु को अपने घरों में रखना अशुभ माना जाता है । इससे आपके घर में दरिद्रता आ सकती है।

टूटे हुए कांच शीशे  – रोजाना अगर आप अपने घर में टूटे हुए शीशे में चेहरा देखते हैं तो तुरंत दिवाली की सफाई के दौरान ही आप लोगों को इसे बाहर फेंक देने की आवश्यकता है। क्योंकि ऐसा काम करने से भी दिवाली पर आप लोगों के घर में दरिद्रता आने की संभावना बढ़ जाएगी। क्योंकि शास्त्रों के अनुसार इससे आप लोगों के घर में बदहाली नहीं होगी।

टूटे हुए जूते चप्पल – अक्सर लोग होते हैं जो कंजूसी की वजह से टूटे हुए जूते चप्पल को काफी लंबे समय तक चलने का प्रयास करते हैं। अगर आप भी इसी कंजूसी प्रकृति की है तो आप लोगों को इस वक्त अपने इस कंजूसी पर फुल स्टॉप लगाकर तुरंत टूटे हुए जूते और चप्पल को घर से निकाल (फेंक) देना चाहिए।

बेकार घड़ी– समय समय का बहुत ही अधिक महत्व बताया गया है. इसी वजह से खराब बंद पड़ी करी अपने घरों में रखते हैं तो इससे अशुभ समय आने की संभावना अधिक रह जाती है. इसीलिए आप लोगों को अपने घरों से दिवाली से पहले कोई भी बंद पड़ी हुई घड़ी को निकाल देना चाहिए। क्योंकि इससे आपके घर में बुरा समय आने के चांसेस अधिक बढ़ जाते हैं।

डिस्क्लेमर– इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मानता और शास्त्रों के आधार पर पुरानी कथाओं के अनुसार दी गई है. इसके सही होने की पुष्टि और इससे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी की पुष्टि INshortkhabar क्या हमारी टीम नहीं करती है.


इन्शोर्टखबर एक डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट है. जिस पर आपको अपने फील्ड के एक्सपर्ट के द्वारा आसान शब्दों खबरें पढ़ने को मिलती है. इस पर विभिन्न विषय पर खबर पढ़ सकते है.