अक्षय तृतीया पर खरीदे सोने की वस्तु, खरीदारी के लिए जाने शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया पर खरीदे सोने की वस्तु, खरीदारी के लिए जाने शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया पर खरीदे सोने की वस्तु, खरीदारी के लिए जाने शुभ मुहूर्त
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

जैसा कि आप सबको पता है कि अक्षत रहती है भारतीय संस्कृति में बहुत ही अधिक महत्व रखती है यह त्यौहार 10 तारीख को यानी कि आज ही के दिन मनाया जा रहा है इसके अलावा इस साल किसी भी वस्तु को घर लेकर आना बहुत ही शुभ माना जाता है अर्थात सोने की वस्तु अगर खरीदारी करते हैं तो बहुत ही शुभ माना जाता है और ऐसा भी माना जाता है कि इस दिन कोई भी शुभकामना किया जा सकता है और लक्ष्मी नारायण की आराधना तथा नई वस्तुओं को खरीदने के लिए उत्तम दिन है.

अक्षय तृतीया कब है 2024?

2024 में अक्षय तृतीया 10 मई को पड़ रही है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार प्रत्येक वर्ष यह त्यौहार बेशक वहां की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है और इस बार अक्षय तृतीया का त्योहार 10 तारीख को पड़ रहा है इस दिन कोई भी मंगल कार्य आसानी से किया जा सकता है नारायण लक्ष्मी जी की आराधना के साथ-साथ आप नई चीजों वस्तुओं तस्वीर सोने की खाने इत्यादि करने के लिए उत्तम दिन माना जाता है.

अक्षय तृतीया पर खरीदे सोने की वस्तु

इस त्यौहार पर बात करें सोने की तो सोना एक अमूल्य धातु में से सबसे उत्तम माना जाता है क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में इसका बहुत ही अधिक महत्व माना जाता है. मुख्य रूप से सोने का संबंध देवगुरु बृहस्पति से माना जाता है ऐसी स्थिति में अगर आप लोग कुछ शुभ कार्य करना चाहते हैं तो सोना अक्षय तृतीया के अवसर पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा यह आप लोगों की समृद्धि के प्रतीक बन जाएगा. आईए जानते हैं शुभ मुहूर्त !

शुभ मुहूर्त में खरीदे सोने की वस्तु

अमूल्य धातु में से एक अगर सोने की वस्तु या गहने किसी प्रकार की अन्य वस्तु खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो बता दे कि इसके लिए शुभ मुहूर्त के हिसाब से अगर काम किया जाए तो काफी उत्तम फल प्राप्त होता है. इसके लिए पहले शुभ मुहूर्त 5:33 से शुरू हो रहा है और 10:37 तक रहने वाला है. इसके अलावा दूसरा मुहूर्त दोपहर को 12:18 से शुरू होगा जबकि दोपहर को 1:59 तक रहने वाला है।

इतना ही नहीं तीसरा भंवर 5:21 मिनट से शुरू होकर रात के समय 7:02 मिनट तक और अंतिम मुहूर्त 9:40 को रात के समय शुरू होता है और 10:59 पर खत्म हो रहा है. इस मुहूर्त के दौरान आप कोई भी सोने की वस्तु घर लेकर आ सकते हैं. जिससे आपको उत्तम फल प्राप्त होता है और अच्छे तृतीया के स्तर पर सोने की वस्तु खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. अगर आप सॉरी की वस्तु खरीदेंगे सक्षम नहीं है तो ऐसी स्थिति में सोने की परत लगी हुई कोई वस्तु खरीद सकते हैं.

दान करने का भी अत्यधिक महत्व

वैसे हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार देखा जाए तो प्रत्येक त्यौहार के अवसर पर हमें दान करने के बारे में बहुत ही अधिक बताया जाता है. ऐसे वैशाख पूर्णिमा शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को दान का बहुत ही अधिक महत्व बनाया गया है. इस दिन आप किसी भी धातु की कोई भी वस्तु किसी जरूरतमंद को दान कर सकते हैं इसके अलावा उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति भूखा है ।

और आपसे देखा नहीं जा रहा है तो आप उसे खाना भी दे सकते हैं. क्या आने जरूरत की वस्तु दान के रूप में दे सकते हैं. कोशिश करें कि अपने दान को गुप्त ही रखें, किसी को ना बताएं. ऐसा करने से आपको इसका उत्तम फल प्राप्त होता है इसके अलावा अपने मन में भी दान के संबंध में करने के बाद बिल्कुल भी ख्याल ना लेकर आएं. इसे आपके द्वारा किए जाने वाला कर्म निष्फल हो जाता है.

मुहूर्तसमय शुरूसमय समाप्त
पहलासुबह 5.33सुबह 10.37
दूसरादोपहर 12.18दोपहर 1.59
तीसराशाम 5.21शाम 7.02
चौथारात 9.40रात 10.59