कुबेर भगवान की पूजा कैसे करें? होगी धन की वर्षा, मिलेगा उत्तम फल

कुबेर भगवान की पूजा कैसे करें?
कुबेर भगवान की पूजा कैसे करें?
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

नई दिल्ली ।‌ वैसे तो धनतेरस की अवसर पर कुबेर भगवान की पूजा करके उनको प्रसन्न करने की विधि विधान है. लेकिन आज की इस खबर के अंतर्गत हम आपको बताने वाले हैं कि आप कुबेर भगवान की पूजा कैसे करने वाले हैं? और उनको पसंद करके साल भर कैसे धन प्राप्त कर सकते हैं? इसके अलावा कुबेर देवता की पूजा विधि से लेकर कौन सा समय है ? पूजा करने के लिए सही रहता है उसके बारे में भी जानकारी बताने वाले ‌‌है। तो आईए शुरू करते हैं।

कौन है कुबेर देवता ?

कुबेर भगवान के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि यह एक देवता है जो धन की देवता के रूप में पूछे जाते हैं भगवान शिव के द्वारा धनपति होने का वरदान प्राप्त हुआ था. उसी की बाद से ही माता लक्ष्मी के अलावा कुबेर देवताओं को भी धन का देवता कहा जाता है. इनके पास असीमित धन होने के साथ-साथ सोने चांदी जग रात से लेकर सिक्के आभूषण गाड़ी दुकान इत्यादि में भी आपकी कभी मदद कर सकते हैं।

इनके पास सोने और चांदी का अक्षय भंडार है। आमतौर पर दिवाली के अवसर पर धनतेरस के दिन कुबेर देवता (Kuber Devta Ki Pooja) की पूजा की जाती है लेकिन आप बाकी के दिनों में भी धन के संरक्षण कहे जाने वाले देवता कुबेर जी की पूजा कर सकते हैं। ‌ हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी और कुबेर को ही धन का संरक्षक और देवता कहा जाता है। अगर आप इनका आशीर्वाद प्राप्त कर लेते हैं तो किसी भी कीमत पर आपके घर में ना तो धन की कमी होगी और नहीं सुख समृद्धि की।

कुबेर भगवान की पूजा कैसे करें?

धनतेरस के दिन या फिर अन्य किसी दिन कुबेर भगवान की पूजा करने की अलग-अलग नियम होते हैं. धनतेरस के अवसर पर आपको शुभ मुहूर्त में ही कुबेर देवता की पूजा करनी चाहिए. इसको करने के अलग-अलग नियम है आमतौर पर किसी भी देवी देवता की पूजा करने के दौरान उसकी पसंदीदा चीजों को पूजा सामग्री में शामिल किया जाता है और यंत्र भी शामिल किया जाता है। ‌ इसी प्रकार कुबेर देवता की पूजा करने के दौरान आपको कुबेर यंत्र पूजा सामग्री में शामिल करना चाहिए। ‌ कुबेर देवता की पूजा करने के नियम-

  • कुबेर देवता की पूजा करने का सबसे पहला नियम है कि आपको आचमन करना होगा. इसका मतलब है कि आपको अपने शरीर को शुद्ध करना होता है । अर्थात शारीरिक और मानसिक शुद्धि महत्वपूर्ण है।
  • दूसरे स्टेप में भगवान कुबेर की मूर्ति को रखकर उनके सामने हवन सामग्री पूजा सामग्री को रखने के साथ-साथ जो उनके पसंदीदा चीज होती है सभी को रखना है.
  • इसके बाद उनकी पूजा करें और ध्यान करें.
  • अब आपको भगवान कुबेर के लिए मंत्र का जाप करना है.
  • पूजा समाप्त होने के पश्चात आहुति देकर हम करें और आखिर में उनकी आरती भी करें.

कुबेर मंत्र का जाप करें

इस प्रकार कुछ स्टेप को फॉलो करके आप भगवान कुबेर की पूजा करके उनको प्रसन्न कर सकते हैं और अपने लिए धन के आगमन के लिए द्वार खोल सकते हैं. इसके अलावा आप माता लक्ष्मी और कुबेर को समर्पित इस मंत्र का “ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥” जाप पूजा के दौरान कर सकते हैं। या फिर इसके अलावा आप लोग ‘ओम कुबेराय नमः मंत्र’ का उच्चारण कर सकते हैं। ‌ लेकिन इस बीच ध्यान रहे की कुबेर देवता का मुख हमेशा उत्तर दिशा की ओर रखना सही होता है। ‌ पूजा सामग्री में आप क्रासुला पौधे को शामिल कर सकते हैं। जोकि कुबेर देवता को बहुत प्रिय है।

डिस्क्लेमर : यहां पर हमारी टीम के द्वारा बताई गई समस्त जानकारी लोक मान्यता और इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त की गई है. किसी भी बात पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले.