
अगर आप भी धन से परेशान हो रहे हैं आपके पास धन नहीं आ रहा तो ऐसी स्थिति में आप लोगों को कुबेर भगवान की पूजा करनी चाहिए । लेकिन कुबेर भगवान की पूजा करने के लिए कौन सा सही दिन होता है? और उनके लिए पूजा विधि क्या है तो इससे संबंध में जानकारी हम आपको बताने वाले हैं क्योंकि कई सारे लोगों को अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए कुबेर जी से जुड़ी हुई जानकारी नहीं होती है।
लक्ष्मी माता जी के अलावा कुबेर भगवान को धन के देवता के रूप में या धन के राजा के रूप में पूजा जाता है। अगर आपने कुछ कर देते हैं तो आप लोगों के पास धन की वर्षा होने से कोई नहीं रोक सकता है। हमेशा से आपके जीवन से गरीबी मिट जा सकती है। यही वजह है कि कई लोग अपने घरों में दरवाजे पर यह दरवाजे के आसपास एक कुबेर देवता की मोटे पेट निकली हुई मूर्ति अवश्य रखते हैं। इससे घर में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और धन आने की संभावना अत्यधिक पड़ जाती है।
कुबेर जी का कौन सा दिन होता है ?
वैसे तो आपको बता दे की कुबेर महाराज की पूजा करने के लिए किसी विशेष दिन की आवश्यकता नहीं है. प्रत्येक दिन इनकी पूजा की जा सकती है. लेकिन मानता है की विशेष तिथि और मंत्री का जाप करके आप कुबेर देवता को फल देने के लिए अर्थात धन प्राप्ति के लिए जल्दी मना सकते हैं. यह विशेष दिन दिवाली की अवतार पर धनतेरस के अलावा त्रयोदशी तिथि जोकि चंद्र माह का 13 दिन माना जाता है, यह सबसे महत्वपूर्ण होती है।
कुबेर जी भगवान की पूजा करने के नियम
अगर आप अपनी पूजा से कुबेर महाराज को खुश करना चाहते हैं और धन की प्राप्ति करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप लोगों को कुबेर देवता की पूजा और लक्ष्मी माता की पूजा करना चाहिए. लेकिन आपको जानकारी होना चाहिए की लक्ष्मी माता एक स्थान पर नहीं तैरती है अर्थात यह चंचल से आपकी होती है. अगर आप स्थाई धन प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप लोगों को कुबेर महाराज की भी पूजा करनी चाहिए। इनकी पूजा करने के लिए नीचे दिए गए हैं-
- त्रयोदशी के दिन जल्दी सुबह उठकर स्नान करने के बाद पवित्र बस्ती धारण करें और एक साफ वेदी ले.
- इस विधि को लेकर उसे नीचे बीच है और इस पर एक साफ वस्त्र रखने के बाद कुबेर यंत्र को इस पर रख दें.
- हल्दी सिंदूर और पीले चावल कुबेर यंत्र पर चढ़ाए।
- अब फूल अर्पित करें और संकल्प लें।
- संकल्प पूरा होने के बाद यह जो भी आपके मन में इच्छा है संकल्प के दौरान बोल दें, तत्पश्चात कुबेर मंत्र का जाप करें.
- आप लोगों को ‘ओम कुबेराय नमः’ मंत्र का जब पूजा के दौरान करने चाहिए।
- इस मंत्र का जब तक करना चाहिए जब तक आपकी एक माला पूरी ना हो जाए।
कुबेर जी को भोग लगाने के लिए खाद्य पदार्थ
हर देवता और भगवान का कोई विशेष खाद्य पदार्थ होता है जो उनका सबसे ज्यादा प्रिय होता है. जैसे भगवान श्री कृष्ण जी को मक्खन बहुत ज्यादा पसंद है उसी प्रकार कुबेर जी को धनिया की बनी हुई पंजीरी, चावल की बनी हुई खीर, गुड और घी से बनी हुई लापसी के साथ-साथ धनिया गुड़ घी चावल इत्यादि पदार्थ बहुत ज्यादा पसंद होते हैं।
इसे बना हुआ कोई भी खाद्य पदार्थ कुबेर भगवान को अर्पित करके उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है। लेकिन यह खाद्य पदार्थ आप उनकी पूजा के दौरान ही अर्पित करें। धनतेरस के दिन अगर आप कुबेर जी की पूजा करना चाहते हैं तो माता लक्ष्मी जी के साथ इन खाद्य पदार्थों को भी अवश्य सम्मिलित करें और कुबेर यंत्र का पंचामृत करके अभिषेक करने के पश्चात पूजा आरंभ करें। तत्पश्चात कुबेर यंत्र को अपने तिजोरी में रख दें और इसको बार-बार नहीं निकलना है जब पूजा करेंगे तभी इसको निकालना चाहिए।

इन्शोर्टखबर एक डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट है. जिस पर आपको अपने फील्ड के एक्सपर्ट के द्वारा आसान शब्दों खबरें पढ़ने को मिलती है. इस पर विभिन्न विषय पर खबर पढ़ सकते है.