5 Best Samsung Keypad Smartphone: सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन की है मार्केट में भारी डिमांड

5 Best Samsung Keypad Smartphone: सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन
5 Best Samsung Keypad Smartphone: सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

5 Best Samsung Keypad Smartphone: अगर आप एक सैमसंग कीपैड तो आप लोग एकदम सही खबर पढ़ रहे हैं क्योंकि इस खबर के अंतर्गत हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट कीबोर्ड सैमसंग के मोबाइल फोन लेकर आए हैं जो आप लोगों को जरूर खरीदना चाहिए उनकी कीमत भी बजट की भीतर होने के साथ-साथ काफी हद तक अच्छे पिक्चर दिए गए हैं. इसके अलावा किसी बुजुर्ग व्यक्ति के लिए यह स्मार्टफोन अच्छे हो सकते हैं.

5 Best Samsung Keypad Smartphone

सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन की बात करें तो इस सीरीज के अंतर्गत सैमसंग के कुछ ऐसे खास मोबाइल फोन है जिनके नाम सैमसंग मेट्रो बी 313, सैमसंग गुरु म्यूजिक 2, सैमसंग e1200 जैसे कई सारे स्मार्टफोन आते हैं जो कि यह स्मार्टफोन 2000 से 1500 के बीच में आ जाएंगे इसके अलावा आपको बता दे कुछ ऐसे स्मार्टफोन और भी कम सस्ते में आ जाते हैं. पहले के समय में भारत में लोग अन्य मोबाइल कौन से ज्यादा उपयोग करते थे. आज भी कई सारे लोग इन मोबाइल फोन को चला रहे हैं.

1. सैमसंग गुरु म्यूजिक 2

सैमसंग का कीपैड मोबाइल फोन गुरु म्यूजिक 2 इसमें सिंगल कोड 208 मेगाहर्ट्ज का प्रोसेसर दिया गया है. 2.0 इंच की डिस्प्ले के साथ 102 पीपीआई, इसकी डिस्प्ले मौजूद है. इसके अलावा आपको बताने की 800mAh की माइक्रो यूएसबी पोर्ट रिमूवल बैटरी भी दी गई है इसकी बात पर कीमत की बात करें तो यह ₹1000 के भीतर ही आप लोग इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं लेकिन अगर ऑफलाइन मार्केट में जाते हैं तो इसकी कीमत करें 1080 रुपए के आसपास हो सकती है।

2. सैमसंग मेट्रो बी313

दूसरा सबसे सैमसंग का कीपैड मोबाइल फोन आता है जिसमें 2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है यह 141 पी के साथ टीएफटी डिस्पले है. जिसकी खास बात यह है कि इसमें आप लोगों को 0.3 एमपी का कैमरा भी दिया गया है. इसके अलावा 1000mAh की माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ रिमूवल बैटरी दी गई है. इसी कीमत की बात करें तो भारत में यह करीब ₹1700 के आसपास उपलब्ध है.

3. सैमसंग गुरु प्लस बी 110e

सैमसंग का स्मार्टफोन भारत में 1174 रुपए के आसपास उपलब्ध है अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदने हैं तो इस पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर डिस्काउंट मिल जाता है लेकिन अगर ऑफलाइन मार्केट में डिस्काउंट नहीं मिलेगा. बता दे कि इसमें 1.5 इंच का टीएफटी डिस्पले दिया गया है जो की 121 पीपीआई के साथ आता है।

4. सैमसंग ई1200 कीपैड मोबाइल फोन

सैमसंग ई1200 कीपैड मोबाइल फोन की बात करें तो इसकी कीमत भारत में ₹1500 के आसपास है. अतः ऑनलाइन खरीदने पर आप लोगों को और भी ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है लेकिन इसमें फीचर्स की बात करें तो 1 दिसंबर 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और यह डिस्प्ले टीएफटी को सपोर्ट करता है इसके अलावा 800mAh की रिमूवल बैटरी के साथ दी गई है.

5. सैमसंग मेट्रो बी350 ई

सैमसंग का यह स्मार्टफोन₹3000 के आसपास है. लेकिन अगर ऑफर के तहत खरीद सकते हैं तो आप लोगों को यह और भी कम कीमत मिल जाता है. 32 एमबी की रैम भी इसमें दी गई है इसके अलावा 2.4 इंच का टीएफटी डिस्पले भी दिया गया है. इसके अलावा दो मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है जबकि 1200mAh की माइक्रो यूएसबी पोर्ट रिमूवल बैटरी दी गई है।