AI Faceswap Photo And Video: Deepfake वीडियो बनाना हुआ आसान, ऐसे बनाएं फ्री में

AI Faceswap Photo And Video Deepfake वीडियो बनाना हुआ आसान, ऐसे बनाएं फ्री में
AI Faceswap Photo And Video Deepfake 
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

AI Faceswap Photo And Video: पिछले कुछ समय भारत में रश्मिका मंडाना का एक वीडियो वायरल होने के बाद Deepfake टेक्नोलॉजी के बारे में काफी कुछ लोगों को पता चल चुका है. Deepfake एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसका उपयोग करके किसी भी दूसरे इंसान का किसी अन्य स्थान से चेहरा बदला जा सकता है और इसको कई लोगों ने इस्तेमाल करके सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करके काफी अच्छे इंगेजमेंट को हासिल किया है।‌

हालांकि रश्मिका मंडाना जी का भी एक गंदा Deepfake वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद महिला आयोग के द्वारा इसके संबंध में दिल्ली पुलिस को कंप्लेंट की गई थी और फिर पुलिस ने एक्शन मोड में आकर उस अपराधी को भी पकड़ लिया था. परंतु अगर आप भी बिल्कुल फ्री में AI Faceswap Photo And Video बनाना चाहते हैं।

तो इसके लिए हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग करके आप बिल्कुल फ्री में यह सब काम कर सकते हैं. लेकिन यहां पर आप लोगों के केवल एजुकेशन पर्पस के हिसाब से जानकारी दी जा रही है। ‌ आप किसी भी सेलिब्रिटी किसी अन्य लड़की को बदनाम करने की कोशिश इस टेक्नोलॉजी की मदद से बिल्कुल भी ना करिए.

AI Faceswap Photo And Video

AI की मदद से Faceswap Photo और Video बनाना आज के समय में काम किया था आसान हो चुका है पहले मैन्युअल यह सब लोगों को कम करना पड़ता था और इसमें करीब आप लोगों को दो से तीन घंटे का समय आसानी से लग जाता था लेकिन आज के समय में आप लोग इसे बस 2 मिनट में इस प्रकार की वीडियो बना सकते हैं अर्थात फोटो भी बना सकते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं कि इस प्रकार के Faceswap वीडियो कैसे बनाए जाते हैं? तो इस आर्टिकल को पूरा पड़े.

Faceswap फोटो और वीडियो कैसे बनाएं?

Faceswap वीडियो एडिटिंग टूल की मदद से आप खुद ही बना सकते हैं लेकिन अगर आपके पास इतना ज्यादा नॉलेज नहीं है तो आप लोग इंटरनेट पर कुछ ऑनलाइन वेबसाइट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के द्वारा डेवलप की गई है इनका उपयोग करके बना सकते हैं. खास बात यह है कि आप बहुत ही कम समय में और बिल्कुल फ्री में इस प्रकार के फोटो या वीडियो बना सकते हैं. आईए जानते हैं कि आप कैसे बनाएंगे?

  • Faceswap फोटो और वीडियो बनाने के लिए गूगल पर Miocreate वेबसाइट पर जाएं।‌
  • यहां पर आप लोगों को फोटो और वीडियो अपलोड करने के तो ऑप्शन दिखाई देंगे ।‌
  • अगर आप फोटो या वीडियो में से किसी को भी Faceswap टेक्नोलॉजी की तरह फोटो बदलना चाहते हैं.. तो उसे सेलेक्ट करें।
  • हम यहां पर बाय डिफॉल्ट फोटो वाले ऑप्शन को सेलेक्ट रहने देते हैं।
  • अब पहले वाले अपलोड ऑप्शन पर आप लोगों को उसे फोटो को अपलोड करना है, जिस पर आप लोग दूसरी की फोटो लगाना चाहते हैं.
  • दूसरे ऑप्शन में उसे फोटो को अपलोड करें जिसकी फोटो आप लगाना चाहते हैं.
  • इसके बाद तीसरा आपको ब्लू कलर में एक Faceswap बटन दिख जाएगा उस पर क्लिक करें.
  • कुछ ही सेकेंड इंतजार करने के बाद आप लोगों की AI Faceswap Photo And Video तैयार हो जाएगी.
  • इसे आप लोग डाउनलोड बटर पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या यह वेबसाइट फ्री है?

अगर बात करें फ्री की तो यह वेबसाइट बिल्कुल फ्री नहीं है शुरुआती समय में आपको कुछ क्रेडिट दिए जाते हैं इसके इस्तेमाल से आप लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल लिमिटेड समय के लिए बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं. चाहे आप फोटो बनाना चाहते हैं या वीडियो दोनों के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है ।

अगर सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में जानना चाहते हैं तो इनके प्राइसिंग वाले क्षेत्र पर क्लिक करके सब्सक्रिप्शन प्लान देख सकते हैं। यहां पर आप लोगों को दूसरे प्रकार के फ्री टूल भी मिल जाते हैं जिसका उपयोग आप कर सकते हैं .

आपने किसी भी वीडियो एडिटिंग में फोटो एडिटिंग जर्नी को आसान बनाने के लिए. अगर आप बिल्कुल फ्री वेबसाइट तलाश कर रहे हैं तो इसके लिए यूट्यूब पर सर्च मार सकते हैं क्योंकि यह थोड़ा टेक्निकल हो जाता है Google Collab आपकी मदद से आप बिल्कुल फ्री में AI Faceswap Photo And Video बना सकते हैं.


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।