एप्पल ने कर दिया iPhone 15 मोबाइल फोन को लॉन्च, एंड्राइड मोबाइल फोन के चार्जर से कर सकते हैं चार्ज जाने कितनी है कीमत !

WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

एप्पल ने कर दिया iPhone 15 मोबाइल फोन को लॉन्च, एंड्राइड मोबाइल फोन के चार्जर से कर सकते हैं चार्ज जाने कितनी है कीमत !

एप्पल ने कर दिया iPhone 15 मोबाइल फोन को लॉन्च, एंड्राइड मोबाइल फोन के चार्जर से कर सकते हैं चार्ज जाने कितनी है कीमत ! आईफोन लवर के लिए एक खुशखबरी है कि अभी हाल ही में ऐपल ने अपने एक इवेंट में आईफोन 15 को लॉन्च करने की बात कही थी लेकिन अब इसे आधिकारिक तौर पर अपने इवेंट पर कल ही आईफोन 15 सीरीज लॉन्च कर दिया है |

Also Read : 5G मोबाइल फोन एक्सचेंज ऑफर के साथ ले लिए घर, इतना सस्ता कहीं और नहीं मिलेगा यह Samsung का मोबाइल फोन 

सभी यूजर इसे आसानी से एप्पल स्टोर से या फिर कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं | इसके फीचर और कीमत काफी जबरदस्त है जिसके बारे में आपको नीचे बताया गया है | कंपनी ने इस इवेंट में आईफोन 15 सीरीज के मोबाइल फोन ही नहीं बल्कि एप्पल वॉच और कई सारे प्रोडक्ट को लांच किया है| जिनकी कीमत और फीचर जानकर आप लोग हैरान हो जाएंगे | दर्शकों को आईफोन 15 मोबाइल के तहत यह मॉडल काफी पसंद आ रहा है |

iPhone 15 मोबाइल फोन को लॉन्च

जैसा कि आप सबको पता ही है कि आईफोन 15 मोबाइल फोन को एप्पल ने अपने एक इवेंट में लॉन्च (iPhone 15 Mobile Phone Launched) कर दिया है इस इवेंट में आईफोन 15 सीरीज के तहत दो हैंडसेट को लांच किया क्या है जिसमें आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस शामिल है | कंपनी के द्वारा इसमें डायनेमिक आइसलैंड का इस्तेमाल किया गया है | जबकि आईफोन 14 की बात करें तो इसमें भी कंपनी ने डायनेमिक आइसलैंड का इस्तेमाल किया था | परंतु स्टैंडर्ड नॉच दी थी |

आईफोन 15 फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी की लेटेस्ट सीरीज आईफोन 15 की फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें कई सारे फीचर आपको देने का दावा किया गया है | iPhone 15 में प्रोसेसर A16 Bionic चिपसेट का उपयोग किया गया है जो की सिक्स कोर सीपीयू के साथ आने वाला है | यह A15 Bionic प्रोसेसर के मुकाबले में 20% तक कम पावर की खपत करता है | अतः इस प्रोसेसर की वजह से आपको बैटरी लाइफ काफी अच्छी मिलने वाली है |

एप्पल ने कर दिया iPhone 15 मोबाइल फोन को लॉन्च, एंड्राइड मोबाइल फोन के चार्जर से कर सकते हैं चार्ज जाने कितनी है कीमत !

इसके अलावा आईफोन 15 में आपको रोड असिस्टेंट सर्विस भी मिलने वाली है | यह सर्विस 2 साल के लिए यूजर को बिल्कुल फ्री होने वाली है जिसके अंतर्गत सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए इमरजेंसी के दौरान स्थानीय अथॉरिटी से मदद की मांग कर सकते हैं | खास बात यह है कि रोड साइड असिस्टेंट फीचर बिना इंटरनेट और सेल्यूलर नेटवर्क के भी काम करने में सक्षम है |

Also Read: वनप्लस की लेटेस्ट मोबाइल फोन के फीचर हुए लीक, 100W की फास्ट चार्जिंग को करता है सपोर्ट, OnePlus Ace 2 Pro की कीमत

डिस्प्ले और कलर

iPhone 15 की अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6 दिसंबर 1 इंच का डिस्प्ले दिया गया जबकि आईफोन 15 प्लस में 6.7 इंच का डिस्प्ले मौजूद है | यह दोनों ही OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले पर काम करती हैं| कलर की बात करें तो इस मोबाइल फोन को पांच कलर में कंपनी के द्वारा लांच किया गया है जिसमें पिंक येलो ग्रीन ब्लू ब्लैक कलर शामिल है | आईए जानते हैं कैमरा क्वालिटी के बारे में !

आईफोन 15 कैमरा क्वालिटी

आईफोन 15 लेटेस्ट मोबाइल 4G कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें आप लोगों को ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो की बैक पैनल पर उपस्थित रहने वाला है| प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है कंपनी ने दावा किया कि यह आपकी काफी अच्छी फोटो क्लिक कर सकता है | जिसमें फोटो क्लिक करने के साथ-साथ लाइट और आसपास के माहौल के हिसाब से फोटो को परफेक्ट बैलेंस देने में माहिर है |

Also Read : अमेजॉन और फ्लिपकार्ट में मिल रहे हैं बंपर ऑफर Apple iPhone 14 को ले जाइए भारी डिस्काउंट में घर

नेक्स्ट जेनरेशन पोट्रेट मॉड के साथ इसमें न्यू स्मार्ट HDR फीचर भी मिलने वाला है जो आपकी काफी अच्छी फोटो क्लिक करने में मदद कर सकता है| दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का होने का अनुमान है | इसका फ्रंट कैमरा भी 12 मेगापिक्सल के साथ 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलने वाली है | इसका दूसरा फीचर काफी जबरदस्त लगता है वही है कि आप एंड्राइड मोबाइल फोन के चार्जर से भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं | जिसमें यूएसबी पोर्ट दिया गया है |

आईफोन 15 की कीमत

iPhone 15 लेटेस्ट मोबाइल फोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत करीब $799 है, जो कि भारतीय करेंसी में करीब 66,195 है | भाई इसकी दूसरे हैंडसेट आईफोन 15 प्लस की कीमत की बात करें तो यह $899 है, क्योंकि भारतीय रुपए में 74,480 रुपए है | लेकिन भारत में अलग कीमत का निर्धारण किया गया है | आईफोन 15 की भारत में 79,990 रुपए तथा आईफोन 15 प्लस की 89,990 रुपए होने वाली है |


इन्शोर्टखबर एक डिजिटल न्यूज़ वेबसाइट है. जिस पर आपको अपने फील्ड के एक्सपर्ट के द्वारा आसान शब्दों खबरें पढ़ने को मिलती है. इस पर विभिन्न विषय पर खबर पढ़ सकते है.