50% डिस्काउंट में खरीदें यह POCO C51 मोबाइल फोन, आकर्षक डिजाइन के साथ ये है खास फीचर

50% डिस्काउंट में खरीदें यह POCO C51 मोबाइल फोन
50% डिस्काउंट में खरीदें यह POCO C51 मोबाइल फोन
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

POCO C51 अगर आप एक सस्ता टिकाऊ और अच्छा स्मार्टफोन खरीदने पर विचार करते हैं या आपको जरूरत है तो ऐसी स्थिति में आपको पोको कंपनी का c51 मोबाइल फोन खरीदना चाहिए क्योंकि यह एक सस्ता मोबाइल फोन होने के साथ-साथ इस पर अभी फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 50% का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके तहत आप लोग इस पर काफी अच्छी छूट ले सकते हैं । इतना ही नहीं इस पर एडिशन छूट मिलेगी सकती है.

POCO C51 की कीमत

पोको कंपनी के इस C51 मोबाइल फोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 9999 रुपए से घटकर 4999 रुपए हो चुकी है. इसके अंतर्गत कंपनी ने एक ही वेरिएंट लॉन्च किया है जिसमें दो कलर ऑप्शन उपलब्ध है. अतः इसमें 4 जीबी की अधिकतम रैम दी जाती है और 64GB स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन को 50% के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। ‌

ProsCons
Good performanceNot 5G supported in India
Good rear camera
Full HD video recording
Expandable storage

POCO C51 एडिशनल डिस्काउंट

अगर आपको पोको c51 मोबाइल फोन (POCO C51) पर एडिशनल डिस्काउंट लेना चाहते हैं तो बैंक ऑफर के तहत पेमेंट करने पर आपको 5% का कैशबैक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक से पेमेंट करने पर दिया जाता है इस प्रकार अलग-अलग बैंकों के कार्ड पर अलग-अलग डिस्काउंट उपलब्ध है इससे संबंधित करीब 8 से ज्यादा ऑफर फ्लिपकार्ट पर दिए जा रहे हैं। ‌ लेकिन इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत लिस्ट नहीं किया गया है।

FeatureSpecification
Display6.52 inches, IPS LCD, 720 x 1600 pixels
Refresh Rate60 Hz
Aspect Ratio20:9
Pixel Density269 ppi
Camera8 MP wide primary, 0.08 MP depth, 5 MP front
ProcessorMediaTek Helio G36 (12 nm)
CPUOcta-core (4×2.2 GHz Cortex-A53 & 4×1.7 GHz Cortex-A53)
GPUPowerVR GE8320
Battery5000 mAh Li-Po, non-removable
Charging10W wired
Storage64 GB internal, expandable up to 1 TB
SIM CardsNano SIM1, Nano SIM2
Network Support4G, 3G, 2G
Wi-Fi FeaturesMobile hotspot, GPS, A-GPS, Glonass
Bluetoothv5.0

POCO C51 के फीचर

4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले POCO C51 स्मार्टफोन की फीचर की बात करें तो यह दो कलर ऑप्शन में भारतीय मार्केट में उपलब्ध किया गया है इसकी स्टोरेज को अपनी आवश्यकता के हिसाब से माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग करके 1TB तक बढ़ाने का ऑप्शन भी दिया गया है। यह एक आकर्षक डिजाइन वाला 4G मोबाइल फोन है। इसके फीचर नीचे दिए गए हैं-

POCO C51 का डिस्प्ले – स्मार्टफोन के अंतर्गत कंपनी ने 6 दिसंबर 52 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले दिया गया है. यह डिस्प्ले 1600 * 720 पिक्सल रेजोलेशन को सपोर्ट करता है. इतना ही नहीं 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ-साथ ऐसे माफी मार्केट में 7 अप्रैल 2014 को लांच किया गया था.

कैमरा क्वालिटी – POCO C51 स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो इसमें कैमरा क्वालिटी कोई खास तो नहीं मिलती है लेकिन काफी हद तक अच्छी फोटो क्लिक की जा सकती है. दी गई जानकारी के अनुसार इसके अंतर्गत ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसका प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का दिया गया है. इतना ही नहीं सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी पावर और परफॉर्मेंस– अतः पोको c51 मोबाइलफोन में बैटरी पावर की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी 10 वाट की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है जो की चार्ज होने में काफी कम समय लेती है. इसी के साथ हाई परफॉर्मेंस को सपोर्ट करें इसके लिए मीडियाटेक हेलिओ g36 ऑक्टा कोर का प्रोसेसर दिया गया है. यह प्रोसेसर 2.2 GHz Quad Core Cortex A53 के साथ दिया गया है। ‌


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।