DALL E 3 AI क्या है और कैसे काम करता है?, क्या इससे इमेज जनरेट की जा सकती है?

DALL E 3 AI क्या है
DALL E 3 AI क्या है
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

DALL E 3 AI: ChatGPT जो की कॉपीराइटिंग और अन्य प्रकार की कामों से संबंधित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर आधारित वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल करके लोगों ने न जाने कितने पैसे छाप लिए हैं अगर आप भी ChatGPT के बारे में नहीं जानते हैं तो इसका सीधा मतलब यही निकलता है कि आपको टेक्नोलॉजी के बारे में इंटरेस्ट नहीं है. लेकिन अब आपको टेक्नोलॉजी के बारे में थोड़ी रुचि रख लेना चाहिए ।

क्योंकि इससे आपके कई प्रकार के काम बहुत ही आसान हो जाएंगे. हालांकि इस आर्टिकल में हम आपको ChatGPT के द्वारा लांच किए जाने वाले DALL E 3 AI वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप लोग टेक्स्ट की मदद से किसी भी प्रकार की इमेज को जनरेट कर सकते हैं यह इमेज हाई क्वालिटी होने के साथ ही रियलिस्टिक दिखाई देती है और कंपनी ने इस AI TOOL को काफी टेस्टिंग के बाद ही लॉन्च किया है.

DALL E 3 AI क्या है?

DALL E 3 AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर आधारित ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के द्वारा लांच किए जाने वाला एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप लोग किसी भी प्रकार की इमेज को जनरेट कर सकते हैं इसके लिए बस आप लोगों को टेक्स्ट के माध्यम से कुछ प्रॉन्प्ट देना होता है और प्रॉन्प्ट के जरिए अपनी इमेज को डिस्क्राइब करना होगा. इसके बाद कुछ इमेज में आपकी इमेज जनरेट हो जाती है इसके लिए इमेज कैसे जनरेट करना है इस आर्टिकल में आप लोगों को बताया गया है।‌

हालांकि आपको बता दें कि कंपनी ने सबसे पहले DALL E, DALL E2 & DALL E 3 को लांच किया है जो की अपग्रेड मॉडल है. कंपनी ने इसका सबसे पहला संस्करण साल 2021 में लॉन्च किया था. करीब 1 साल के बाद इसका अगला संस्करण DALL E2 को OpenAI के द्वारा लांच किया गया था. फिर साल 2023 में इसका भी अपग्रेड एडवांस वर्जन DALL E 3 AI को लांच कर दिया है जैसे आप लोग उपयोग कर सकते हैं। ‌ कंपनी ने कई बार एक्सपेरिमेंट करने के बाद ही इसे लॉन्च किया है.

माइक्रोसॉफ्ट ने DALL E 3 AI को किया इंटीग्रेटेड

DALL E 3 AI की सफलता और सटीकता से परिणाम जनरेट करने की इस कला को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने अपने प्लेटफार्म Bing में इसको इंटीग्रेटेड करने का फैसला लिया. जबकि दोनों कंपनी ने फिर पार्टनरशिप के दौरान इसे अपने प्लेटफार्म पर लॉन्च कर दिया.

माइक्रोसॉफ्ट में Bing AI Image Creator Tool में DALL E टूल को इंटीग्रेटेड कर दिया है. इसको एक्स करने के लिए Bing.com/image/create लिंक पर जाना होगा. अब आप बिल्कुल फ्री में माइक्रोसॉफ्ट से अपना अकाउंट क्रिएट करने के बाद Bing AI Image Creator को बिल्कुल फ्री में एक्सेस कर सकते हैं इसमें आपको कोई भी लिमिट नहीं मिलने वाली है.

DALL E 3 AI से में जनरेट की जा सकती है?

जी हां ! DALL E 3 AI वेबसाइट की मदद से आप लोग इमेज जनरेट कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट सेटअप करने के बाद उनकी वेबसाइट पर सबसे नीचे की तरफ फुटर में आपको एक DALL E 3 AI नाम से लिंक देखी जाएगी इस पर क्लिक करके इसको एक्स किया जा सकता है. परंतु कंपनी ने इसे अपने प्रीमियम यूजर के लिए सीकर रखा है. इसलिए हो सकता है कि आपको सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना पड़ जाए. परंतु माइक्रो सॉफ्ट पर इसको बिल्कुल फ्री में एक्सेस किया सकता है.


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।