Sora AI को टक्कर देने के लिए मार्केट में आया Dream Machine AI Video Generator

Dream Machine AI Video Generator
Dream Machine AI Video Generator
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Dream Machine AI Video Generator: भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का प्रयोग लगातार बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर ओपन एआई कंपनी जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है.

यह अलग-अलग तरीके के सॉफ्टवेयर मार्केट में लॉन्च कर रही है कुछ समय पहले इसने ChatGPT को लांच किया था , जो की Text की मदद से कई प्रकार के आर्टिकल राइटिंग कॉपी राइटिंग और निबंध राइटिंग के संबंधित काम किया जा सकते हैं ।

इतना ही नहीं इससे ईमेल राइटिंग के काम भी किया जा सकते हैं. कंपनी ने ChatGPT के अलग-अलग वर्जन लॉन्च किए हैं. इसके कुछ समय पश्चात ही फिर कंपनी ने अपना टेक्स्ट टू आई वीडियो जेनरेटर टूल (Sora AI) को लॉन्च करने के बारे में घोषणा की है. ऐसे में अब इसको कंपटीशन करने के लिए मार्केट में एक नया है जिसकी मदद से टेक्स्टटेक्स्ट की मदद से किसी भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वीडियो को जनरेट किया जा सकता है.

Dream Machine AI Video Generator

ओपन एआई (Open AI) कंपनी के Sora AI टक्कर देने के लिए ट्री मशीन नाम का एक ही तो अभी हाल ही में मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है.. जो की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के इस दौर में कंटेंट क्रिएटर के लिए एक तत्व मददगार साबित हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इस ए टेक्नोलॉजी की मदद से लोग इलीगल गतिविधियां को बढ़ावा भी दे सकते हैं।

इसके लिए भी खतरा बना हुआ है। ‌ Luma AI के द्वारा यह वीडियो जेनरेटर टूल लॉन्च किया गया है. जिसको इस्तेमाल करने के लिए आप लोग उनकी वेबसाइट पर चल सकते हैं. इसमें एक एप्लीकेशन भी लॉन्च किया जैसे आप गूगल प्ले स्टोर आईफोन पर भी डाउनलोड किया जा सकता है. यह आपका 3D फोटो शूट करने में भी मदद करता है. लेकिन अब यह कंपनी एआई वीडियो जेनरेटर टूल पर काम कर रही है.

Dream Machine AI को ऐसे करें इस्तेमाल

ड्रीम मशीन एआई (Dream Machine AI) एक वीडियो जनरेटर टूल है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आप लोगों को लूमा एआई की वेबसाइट पर जाकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. या फिर डायरेक्ट गूगल पर Dream Machine AI, लूमा स्टूडियो की वेबसाइट पर जाकर भी यह काम कर सकते हैं. कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक Dream Machine AI की मदद से हाई क्वालिटी रियलिस्टिक वीडियो टेक्स्ट की मदद से जनरेट की जा सकती है.

इतना ही नहीं लूमा आई की मदद से इमेज या फोटो भी जनरेट किए जा सकते हैं.. उनकी ऑफिशियल वेबसाइट का नाम lumalabs.ai है. यहां पर जाकर आप वीडियो जनरेट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक Prompt लिखने की आवश्यकता होगी. जिसमें आप यह वर्णित करेंगे कि आप किस प्रकार की वीडियो जनरेट करना चाहते हैं?

  • गूगल पर Dream Machine AI सर्च करके पहले वेबसाइट पर क्लिक करें.
  • अब आपको Try Now बटन पर क्लिक करना है.
  • अगर आपके पास इस वेबसाइट पर पहले से अकाउंट है तो लोगों कर सकते हैं नहीं तो साइन अप करें.
  • इसके बाद टेक्स्ट की मदद से एआई वीडियो जनरेट की जा सकती है.
  • अभी के समय इसका इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में किया जा सकता है.
  • लेकिन फ्री अकाउंट में आप लोग कुछ लिमिटेशन दी गई है. अगर आप इन लिमिटेशन को खत्म करना चाहते हैं टू अपग्रेड करें.


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।