Midjourney AI से Free में इमेज कैसे जेनरेट करें? जाने क्या एक पैसे बर्बाद तो नहीं हो गए ?

Free Midjourney Image Generator
Free Midjourney Image Generator
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Midjourney AI: अगर आप एक ग्राफिक डिजाइनर या सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है, तो ऐसे में आप लोगों को AI इमेज जनरेट करने के लिए कुछ वेबसाइट की आवश्यकता पड़ती होगी लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलर इसके लिए Midjourney AI वेबसाइट है जो की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी के आधार पर आपके द्वारा दी गई कमांड के हिसाब से इमेज या फोटो जनरेट कर देती है.

और हो सकता है कि आप में से कई सारे लोग इसका उपयोग करते भी हैं और इसके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान भी खरीद कर इसका उपयोग कर रहे होंगे, तो आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि आप लोग क्या Midjourney AI का उपयोग फ्री में कर सकते हैं या नहीं? अगर आपको बिल्कुल फ्री में आई इमेज जनरेट करवानी है , तो उसके लिए कौन सी बेस्ट वेबसाइट होने वाली है? तो आईए जानते हैं इन सभी के बारे में डिटेल्स में जानकारी.

Midjourney AI क्या है?

पहले के समय में हम गूगल से कॉपीराइट इमेज उठाकर की कुछ वेबसाइट से कॉर्पोरेट फ्री इमेज उठाकर अपने कंटेंट बनाने के लिए इस्तेमाल करते थे लेकिन आज के समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में इसकी आवश्यकता नहीं है.

हम कुछ ऐसी वेबसाइट का इस्तेमाल करके बिल्कुल फ्री में इमेज जनरेट कर सकते हैं. यह Ai Image Generator वेबसाइट का इस्तेमाल करके इमेज जनरेट की जाती है इसमें से ही एक इमेज जेनरेटर टूल Midjourney AI है.

जिसका इस्तेमाल करके आप काफी हाई क्वालिटी में बिल्कुल फ्री में अपने Prompt के हिसाब से इमेज जनरेट करवा सकते हैं. अब प्रॉन्प्ट क्या होती है ? जो हम टेक्स्ट बॉक्स में इमेज जनरेट करवाने के लिए या कोई भी कॉपीराइटिंग काम करवाने के लिए इनपुट देते हैं उसे Prompt कहा जाता है. इसलिए मार्केट में Prompt इंजीनियरिंग का कोर्स भी लोगों के द्वारा बेचा जा रहा है. जिससे आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से बेहतर से बेहतर काम निकलवा पाएं. एक ऐसा ही टूल Midjourney.com है.

क्या Midjourney फ्री है?

Midjourney एक इमेज जेनरेशन वेबसाइट है जो की बिल्कुल फ्री तो नहीं है लेकिन अगर आप बिल्कुल फ्री में इमेज जेनरेशन वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसकी कुछ अल्टरनेटिव्स अर्थात दूसरी ऐसी वेबसाइट से है जिनका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं और मेड जर्नी की लगभग समान ही दूसरी इमेज जेनरेशन वेबसाइट की मदद से हाई क्वालिटी में फोटो और ग्राफिक जनरेट किए जा सकते हैं.

1. Bing AI Image Creator By Microsoft

2. Leonardo AI Image Creator

Free Midjourney Image Generator

अगर आप Midjourney का इस्तेमाल करके बिल्कुल फ्री में इमेज जनरेट करवाना चाहते हैं तो कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट आपको बिल्कुल फ्री में इमेज जनरेट करने की सुविधा नहीं देती है लेकिन एक दूसरी वेबसाइट है.

जो कि हमें इंटरनेट पर सर्च करने के माध्यम से पता चली है कि Midjourney. Co की मदद से आप बिल्कुल फ्री में किसी भी प्रकार की इमेज या फोटो जनरेट कर सकते हैं इसके कुछ एग्जांपल भी उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं.


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।