Generate Images on WhatsApp: Meta AI की मदद से अपनी व्हाट्सएप पर होगी इमेज जेनरेट

Generate Images on WhatsApp
Generate Images on WhatsApp
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Generate Images on WhatsApp: हाल ही में बीते कुछ दिनों पहले व्हाट्सएप ने अपना Meta AI नाम का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स को सभी मेटा प्लेटफार्म जैसे की फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि अगर आप Meta AI के इस फीचर्स का इस्तेमाल अलग-अलग प्रकार के कार्यों में कर सकते हैं एक तरफ तो यहां आप अपने प्रश्नों का उत्तर का सकते हैं तो दूसरी तरफ AI Image Generator के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

आप सबको पता होगा कि दूसरे इमेज जेनरेटर वेबसाइट का इस्तेमाल आप लोगों को करने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदना होता है लेकिन व्हाट्सएप का है यह फीचर्स आप लोगों के लिए बिल्कुल फ्री होने वाला है जहां पर आप लोग अनलिमिटेड इमेज जनरेट कर सकते हैं वह भी एक Prompt की मदद से. यह फीचर्स कैसे काम करता है इसके बारे में लिए जानते हैं पूरी डिटेल्स में और आप इसे इमेज कैसे जनरेट करेंगे?

Generate Images on WhatsApp

Meta AI ने हाल ही में अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित फीचर्स को व्हाट्सएप फेसबुक के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी इंटीग्रेटेड कर दिया है इसको इस्तेमाल करने के लिए आप लोगों को अपने व्हाट्सएप को ओपन करना है और सीधे हाथ की तरफ आप लोग देखेंगे कि आपको एक नील आइकन का मेटा एआई क्या यह फीचर्स मिल जाता है.

हालांकि अभी यह भारत के अलावा कुछ ही देश में लॉन्च किया गया है।‌ और इस Meta AI का इस्तेमाल करने के लिए आप लोगों को इंग्लिश भाषा में ही प्रॉन्प्ट देना होगा.. क्योंकि यह केवल अभी इंग्लिश भाषा कोई समझता है और इसे मेटा कंपनी अलग-अलग भाषाओं में Trained कर रही है. मेटा का यह न्यू फीचर LIama 3 पर आधारित है. जो की बिल्कुल फ्री होने के साथ ही जेनरेटिव एआई की तरह काम करता है.

Meta AI से Image कैसे जनरेट करें?

व्हाट्सएप का यह नए फीचर्स एक्सेस करने के लिए सबसे पहले आप लोगों को अपने एप्लीकेशन को अपडेट करने की जरूरत होगी अगर आपको यह फीचर डायरेक्ट मिल जाता है तो अपडेट करने की कोई आवश्यकता नहीं है. Meta AI की मदद से इमेज जनरेट करने के लिए आप लोगों को उसे नीले कलर के आइकॉन पर क्लिक करना है जो आप लोगों को दाएं तरफ मिल जाता है.

  • अब आपके सामने Meta AI के साथ के साथ चैटिंग करने का एक ऑप्शन आ जाता है.
  • इमेज जनरेट (Generate Images on WhatsApp) करवाने के लिए आपको यह सोचना की आपको किस प्रकार की इमेज जनरेट करवानी है?
  • उसके लिए एक प्रॉन्प्ट तैयार कर लीजिए।
  • उदाहरण के लिए हमें एक ऐसी इमेज जनरेट करवानी है जिसमें एक लड़का एरोप्लेन में बैठा हो.
  • तो यही बात की आप इंग्लिश में टाइप करेंगे.
  • इसके बाद Send बटन पर क्लिक करेंगे.
  • कुछ ही सेकंड में व्हाट्सएप का यह नए फीचर्स आपके लिए AI IMAGE इमेज जनरेट करके दे देगा.
  • व्हाट्सएप के इतने फीचर्स का इस्तेमाल प्रश्नों को पूछने और कॉपीराइटिंग ईमेल राइटिंग तथा अन्य प्रकार के कामों में किया जा सकता है.
  • गूगल पर सर्च किए जाने वाले सभी काम आप लोग इस व्हाट्सएप के न्यू फीचर्स में कर सकते हैं.


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।