![फोन 2A की सामान्य डीटेल्स पहली बार नथिंग फोन 2A लिस्ट हुआ 19650 रुपए के डिस्काउंट में, जाने पूरी डिटेल्स नथिंग फोन 2A की सामान्य डीटेल्स](https://www.inshortkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/नथिंग-फोन-2A-की-सामान्य-डीटेल्स.webp)
टेक्नोलॉजी के सेक्टर में अक्सर कोई ना कोई लेटेस्ट मोबाइल फोन आते ही रहते हैं ऐसे में अगर आप भी एक ब्रांडेड मोबाइल फोन खरीदने पर विचार करते हैं या फिर 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं वह भी डिस्काउंट ऑफर के थे तो हम आपके लिए नथिंग कंपनी का Nothing Phone 2A के स्मार्टफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. इस स्मार्टफोन में आपको मल्टीपल कलर ऑप्शन दिए जाते हैं।
और 8GB तक की रैम के साथ 128GB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलती है. जबकि इसके डिस्काउंट की बात करें तो 7% का स्टैंडर्ड डिस्काउंट दिया जा रहा है इस हिसाब से आपको ₹7000 तक की छूट मिल जाती है. घटकर इस मोबाइल फोन की कीमत 23999 हो चुकी है. इसी के साथ बैंक ऑफर के तहत 5% का कैशबैक लिया जा सकता है फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक पर आपको यह डिस्काउंट मिल रहा है ।
ऐसे मिलेगा 19650 रुपए का डिस्काउंट
अलग-अलग बैंकों के कार्ड पर डिस्काउंट ऑफर अलग-अलग हो सकता है. जबकि अगर आप 19650 की अधिकतम छूट लेना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक है कि आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन होना चाहिए क्योंकि एक्सचेंज ऑफर के तहत ही इतना अधिक डिस्काउंट दिया जा सकता है. इसमें आप पुराने स्मार्टफोन के बाद लेना है स्मार्टफोन लेते हैं तो आपको 19650 तक की अधिकतम छूट एक्सचेंज ऑफर में मिल जाती है. परंतु ध्यान रहे कि आपके पुराने स्मार्टफोन के कंडीशन अच्छी होनी चाहिए कंपनी आमतौर पर इतना डिस्काउंट नहीं देती है.
नथिंग फोन 2A की सामान्य डीटेल्स
कंपनी ने इस मोबाइल फोन में आप लोगों को तीन कलर ऑप्शन के साथ दो वेरिएंट में ऐसे पेज की है एक वेरिएंट में आपको 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिल जाती है. जबकि दूसरे वेरिएंट में 256 जीबी तक की अधिकतम स्टोरेज मिल जाती है. फीचर और स्पेसिफिकेशन के हिसाब से इसकी कीमत भी अलग-अलग होने वाली है.
नथिंग फोन 2A की डिस्प्ले
नथिंग फोन 2A में आपको 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले दिया जाता है. यह डिस्प्ले हाई परफॉर्मेंस को सपोर्ट करता है और एलसीडी पैनल के साथ 2412 *1084 पिक्सल रेजोलेशन को सपोर्ट करता है. यह फ्लैक्सिबल एमोलेड स्क्रीन के साथ वार्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ दिया जाता है. इसके अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलती है.
नथिंग फोन 2A का कैमरा
नथिंग फोन 2A में कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें आपको ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाता है जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का OIS सपोर्टेड होने वाला है. जबकि सेकेंडरी कैमरा की बात करें तो यह भी 50 मेगापिक्सल का दिया गया है इसके अलावा फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी लवर लोगों के लिए दिया जाता है इसकी मदद से काफी हाई क्वालिटी में फोटो क्लिक किया सकते हैं और वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है.
क्या कहते हैं टेक्निकल फीचर्स
नथिंग फोन 2A स्मार्टफोन के टेक्निकल फीचर के अंतर्गत आप लोगों को बता दे की एंड्रॉयड 14 पर आधारित इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा 128 जीबी और 256 बीबी की अधिकतम स्टोरेज के साथ 5000mAh की बैटरी दी जाती है. जो की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. पेमेंट करने के लिए भी आपको अलग-अलग प्रकार की सुविधा दी गई है और मल्टीप्ल कनेक्टिविटी के लिए ऑप्शन मिलते हैं.
Nothing Phone 2A Discount | जानकारी |
---|---|
डिस्काउंट | 7% |
RAM | 8GB |
स्टोरेज | 128GB एक्सपेंडेबल अप्टो 256GB |
डिस्काउंट कीमत | ₹23,999 |
बैंक ऑफर | Flipkart Axis Bank Credit Card पर 5% कैशबैक (अधिकतम ₹6,800) |
वेरिएंट | 8GB RAM और 256GB स्टोरेज |
डिस्प्ले | 6.7 इंच, FHD+ |
कैमरा | प्राइमरी: 50MP + 50MP, फ्रंट: 32MP |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7200 |
बैटरी | 5000mAh |
![b6e2d1ebac2f6d7ccccd4186aac6a400 पहली बार नथिंग फोन 2A लिस्ट हुआ 19650 रुपए के डिस्काउंट में, जाने पूरी डिटेल्स Mr Vishal Ojha](https://www.inshortkhabar.com/wp-content/litespeed/avatar/b6e2d1ebac2f6d7ccccd4186aac6a400.jpg?ver=1739017607)
मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।