Gift Idea With AI: किसी को भी गिफ्ट देने के लिए नहीं है सोचने की जरूरत, बजट की भी नहीं होगी फिकर

Gift Idea With AI
Gift Idea With AI
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

Gift Idea With AI: यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दौर है और आज के समय में पूरे भारतवर्ष के अलावा वैश्विक स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक अलग ही लेवल पर दिखाई दे रही है. टेक्नोलॉजी से संबंधित हर प्रकार के काम के लिए हूं या फिर आप लोग अपने पर्सनल किसी भी काम के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी को उपयोग कर सकते हैं। ऐसे ही हमने आपको एक नीचे तरीके बताए जैसे आप गिफ्ट के लिए अनलिमिटेड आइडिया जनरेट कर सकते हैं। ‌

Gift Idea With AI

लेकिन इसके लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म मिलना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है. सोच कर देखिए कि अगर आपके पापा मम्मी की एनिवर्सरी है या फिर आपके भाई के बर्थडे है या सिस्टर की एनिवर्सरी है तो ऐसी स्थिति में अगर आप उसे गिफ्ट देना चाहते हैं ।

और आपके पास ज्यादा बजट नहीं है अपने बजट के हिसाब से बढ़िया गिफ्ट सेलेक्ट करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों के लिए एक बढ़िया आर्टिफिशियल Gift Idea With AI टूल लेकर आए हैं. जिसकी मदद से आप एक ही क्लिक में अपने किसी भी प्यार करने वाले के लिए गिफ्ट के लिए आईडिया जनरेट कर सकते हैं।

यह है वेबसाइट का नाम

Gift Idea With AI: AI की मदद से अपने बजट के भीतर ही गिफ्ट आईडी जेनरेट करने के लिए हम जिस वेबसाइट के बारे में बात कर रही है dreamgift.ai है. जो की बिल्कुल फ्री होने के साथ ही आप लोगों को अनलिमिटेड अपने बजट के हिसाब से गिफ्ट आइडिया जनरेट करने की सुविधा देती है इसका उपयोग करने के लिए आप लोगों को कुछ नहीं करने की वेबसाइट पर जाकर बस Start A Chat Here के बटन पर जाकर क्लिक कर सकते हैं.

  • सबसे पहले गूगल ओपन करें.
  • dreamgift.ai वेबसाइट ओपन कीजिए।
  • Start A Chat Here बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक चैट बॉक्स ओपन हो जाता है।
  • यहां पर आपको एक प्रॉन्प्ट देकर और अपना बजट सेलेक्ट करके गिफ्ट आइडिया जेनरेट कर सकते हैं.
  • यह गिफ्ट आप किस व्यक्ति को देना चाहते हैं, इस प्रकार के सभी फिल्टर लगाया जा सकते हैं.
  • इतना ही नहीं यहां पर कीस फंक्शन पर गिफ्ट देना है? यह सभी सिलेक्ट किया सकता है.

ChatGPT से भी कर सकते हैं काम

dreamgift.ai वेबसाइट के होम पेज पर दी गई जानकारी के अनुसार इसको द न्यूयॉर्क टाइम्स, प्रोडक्ट हंट जैसी बड़ी-बड़ी मीडिया हाउस पर भी शोकेस किया जा चुका है।‌ और यह ChatGPT पर भी उपलब्ध है. इसके लिए आप लोगों को Chat in ChatGPT बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद आप लोग ChatGPT के अकाउंट पर लॉगिन कर दिए जाएंगे.


मेरा नाम विशाल ओझा है. मैने Mathematics से B.sc किया हुआ है। मुझे विज्ञान की अच्छी जानकारी है। इसके अलावा में बिजनेस, मौसम या टेक्नोलॉजी का ज्ञान रखता हूं। इंशॉर्टखबर पर इसी फील्ड में योगदान दे रहा हूं।