खुशखबरी! 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला मोबाइल फोन मात्र 10000 रुपए में, जल्दी करें डीएक्टिवेट !

Motorola G32 Mobile Phone
Motorola G32 Mobile Phone
WhatsApp Icon Join our WhatsApp Group

बेस्ट मोबाइल फोन अंडर 10000: अगर आप सस्ता बजट वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं वह भी बहुत ही कम कीमत में जिसमें आप लोग 8GB तक की रैम मिल रही है इसके अलावा 128 जीबी स्टोरेज के साथ बहुत कुछ खास ऑफर भी दिए जा रहा है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं क्योंकि इसमें इस डील और मोबाइल फोन के बारे में आपको जानकारी दी गई है।

भारत में कई सारे लोगों का सपना होता है कि वह भी एक मोबाइल फोन खरीद कर अपने किसी खास या मम्मी पापा को गिफ्ट करना चाहते हैं लेकिन ऐसे में उनके पास इतना पैसा नहीं होता है। अगर आप भी अपने किसी खास को एक अच्छा स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी बेस्ट ऑप्शन होने वाला है।

Motorola कंपनी का है मोबाइल फोन

जिस मोबाइल फोन पर आप लोगों को डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है दरअसल यह मोटरोला कंपनी का g32 मोबाइल फोन है. जिस पर आप लोगों को फ्लिपकार्ट की तरफ से 47% का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. लिस्ट की गई जानकारी के अनुसार इसकी कीमत 18,999 रुपए है. लेकिन डिस्काउंट ऑफर में यही स्मार्टफोन आप लोगों को 47% की छूट के बाद 9999 में मिल रहा है यानी कि आप लोगों कोई यह मोबाइल फोन कॉल ₹10000 के अंतर्गत ही मिलने वाला है। ‌

इसके अलावा आपको बताने की और भी एडिशनल डिस्काउंट लेने के लिए बैंक ऑफर का फायदा ले सकते हैं अगर आपके पास किसी बैंक का क्रेडिट का डेबिट कार्ड उपलब्ध है तो इस पर आप लोगों को अधिकतम 5% की छूट मिल सकती है फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड उपयोग करने पर आप लोगों को 5% का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके बारे में सभी जानकारी आप लोग फ्लिपकार्ट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। ‌

Motorola G32 Mobile Phone EMI Plan

अगर आपके पास ₹10000 नहीं है और लेकिन आप इस मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप लोग कुछ डाउन पेमेंट के साथ मोटोरोला g32 मोबाइल फोन को EMI प्लान के तहत खरीद सकते हैं। ‌ इसके हिसाब से आप लोग 352 रुपए प्रति महीने की ईएमआई पर इस मोबाइल फोन को खरीद सकते हैं। अलग-अलग बैंक से ऐसे एमी पर लेने पर अलग-अलग कंडीशन और कीमत अलग-अलग हो सकती है।

Motorola G32 Ram and Storage

जब भी हम मार्केट में ऑफलाइन कहीं पर भी मोबाइल खरीदने के लिए जाते हैं तो सबसे पहले उत्सुकता हम उसकी स्टोरेज और रैम के बारे में जानने के लिए व्यक्त करते हैं तो बता दे कि मोटरोला के g32 में आप लोगों को काफी अच्छी रैम इतनी कम कीमत के अंतर्गत दी जा रही है. अतः 8GB की अधिकतम रैम आप लोगों को इसमें मिल रही है और 12gb तक की स्टोरेज कंपनी की तरफ से ऑफर की जा रही है यह आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया डील है जो बहुत कम बार ही कंपनी की तरफ से दी जाती है। इसके अलावा आप लोगों को इसमें दूसरा वेरिएंट में मिलता है जिसमें आप लोगों को 64GB स्टोरेज और 4GB तक की रैम मिल रही है।

Motorola G32 Camera & Display

जो लोग गेमिंग का शौक रखते हैं या एडिटिंग जैसे काम करते हैं उनके लिए इसमें डिस्प्ले की बात करें तो 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले कंपनी की तरफ से ऑफर किया गया है. यह डिस्प्ले Full HD+ Resulation और 90 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दी जा रही है। ‌ अतः अगर कैमरा क्वालिटी की बात करें तो कंपनी की तरफ से इसमें आप लोगों को ट्रिपल कैमरा रियल सेटअप दिया गया है।

इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और अन्य दो कमरे 8 मेगापिक्सल तथा 2 मेगापिक्सल (50MP + 8MP + 2MP) के आते हैं। ‌ जबकि जिन लोगों को सेल्फी क्लिक करने का शौक है उनके लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है। ‌ यह फोटोग्राफी का शौक रखने वाले के लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन बजट के भीतर हो सकता है।

मोटरोलॉजी 32 बैटरी पावर और प्रोसेसर

अगर टेक्निकल इनफॉरमेशन की बात करें तो Motorola G32 में 5000 mAh के लिथियम आयन बैटरी दी गई है. यह बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ‌ जो बहुत कम समय में चार्ज होने की क्षमता रखती है. एक बार चार्ज करने पर आप लोग उसे 7 से 8 घंटे तक आराम से बिना किसी झंझट के साथ ऑपरेट कर सकते हैं लेकिन एक बार ध्यान रखें कि अगर आप गेमिंग जैसे हैवी काम करते हैं तो बैटरी जल्दी खर्च होने वाली है। हालांकि इसमें आप लोगों को गेमिंग करने के लिए ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 का प्रोसेसर दिया है। जिसकी मदद से काफी हद तक हैवी काम किया जा सकते हैं। ‌

GENERAL
Country of OriginIndia
Sim TypeDual Sim, GSM+GSM (Hybrid Slot)
Dual SimYes
Sim SizeNano+Nano SIM
Device TypeSmartphone
Release DateAugust 09, 2022
DESIGN
Dimensions73.84 x 161.78 x 8.49 mm
Weight184 g
DISPLAY
TypeColor IPS LCD Screen (16M Colors)
TouchYes
Size6.55 inches, 1080 x 2400 pixels, 90 Hz
Aspect Ratio20:9
PPI~ 405 PPI
Screen to Body Ratio~ 89.8%
NotchYes, Punch Hole
MEMORY
RAM8 GB
Storage128 GB
Card SlotYes, (Hybrid Slot), up to 1 TB
CONNECTIVITY
GPRSYes
EDGEYes
3GYes
4GYes
5GNo
VoLTEYes, Dual Stand-By
WifiYes, with wifi-hotspot
BluetoothYes, v5.2
USBYes, USB-C
USB FeaturesUSB Tethering, USB on-the-go, USB Charging
EXTRA
GPSYes
Fingerprint SensorYes, Side
Face UnlockYes
SensorsProximity Sensor, Accelerometer, Ambient Light Sensor, SAR Sensor, Gyroscope, Sensor Hub, E-Compass
3.5mm Headphone JackYes
Water ResistanceYes
IP RatingIP52
Extra FeaturesOne OS Upgrade + 2 Years Security Update
CAMERA
Rear Camera50 MP f/1.8 (Main) <br> 8 MP f/2.2 (Ultra Wide) <br> 2 MP f/2.4 (Macro) with autofocus
FeaturesUltra-Res, Dual Capture, Spot Color, Night Vision, Macro Vision, Portrait, Live Filter, Panorama, AR Stickers, Pro Mode (W/Long Exposure), Smart Composition, Shot Optimization, Auto Smile Capture, Google Lens Integration, High-Res Digital Zoom (Upto 8X), RAW Photo Output, HDR, Timer, Active Photos, Burst Shot, Assistive Grid, Leveler, Watermark, Barcode Scanner, Quick Capture
Video RecordingYes
FlashYes, LED
Front CameraPunch Hole 16 MP f/2.2 with Screen Flash
Front Video Recording1080p
TECHNICAL
OSAndroid v12
ChipsetQualcomm Snapdragon 680
CPU2.4 GHz, Octa Core Processor
Core Details4×2.4 GHz Kryo 265 Gold & 4×1.9 GHz Kryo 265 Silver
GPUAdreno 610
IP RatingIP52
JavaNo
BrowserYes
MULTIMEDIA
EmailYes
MusicYes
VideoYes
FM RadioYes, with FM Recording
Document ReaderYes
BATTERY
TypeNon-Removable Battery
Size5000 mAh, Li-Po Battery
Fast ChargingYes, 33W Fast Charger